कोल इंडिया लिमिटेड लंदन में ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 से सम्मानित

naveen

Moderator

1 कोल इंडिया लिमिटेड लंदन में ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 से सम्मानित​


cu-20241120111023.jpg


कोयला मंत्रालय के निकाय कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीन वर्ल्ड एनवायरनमेंट अवार्ड और ग्रीन वर्ल्ड एम्बेसडर की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया है। कोयला मंत्रालय देश के व्यापक हित में कोयला और अन्य खनिजों के खनन के संबंध में नीतियों और दिशा-निर्देशों को निर्धारित करने में अग्रणी भूमिका निभाता है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार सीआईएल को सीएसआर यानी थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए दिया गया है, जिसके तहत स्टेम सेल प्रत्यारोपण, जिसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) के रूप में भी जाना जाता है, के माध्यम से 600 से अधिक थैलेसीमिया रोगियों का स्थायी उपचार कर उन्हें नया जीवन प्रदान किया गया। सीआईएल 2017 में देश भर में बीएमटी ऑपरेशन के माध्यम से थैलेसीमिया के उपचार के लिए सीएसआर परियोजना शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम बन गया। इस योजना के तहत, बीएमटी के लिए सीआईएल 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करता है। अब तक देश भर के 17 प्रमुख अस्पताल इस थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के लिए भागीदारी कर रहे हैं।

2 दुनिया की पांचवीं और देश की पहली नाइट सफारी लखनऊ में हो रही तैयार​


cu-20241120112125.jpg


प्रकृति प्रेमी उत्तर प्रदेश में जल्द ही नाइट सफारी का आनंद ले सकेंगे। दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तय किया है कि दिसंबर 2026 में उत्तर प्रदेश देश को पहली नाइट सफारी का उपहार देगा। राजधानी लखनऊ में विकसित की जा रही यह नाइट सफारी देश और दुनिया के प्रकृति प्रेमियों के लिए एक नया रोमांचक केन्द्र होगा। यह दुनिया की पांचवीं नाइट सफारी होगी। सीएम योगी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रस्तावित कुकरैल नाइट सफारी पार्क एवं वन्य जीव केन्द्र (जू) की योजना की समीक्षा बैठक की।

3 कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ’27वें बेंगलुरु टेक शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किया​


cu-20241120113238.jpg


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 19 नवंबर को बेंगलुरु में ‘27वें बेंगलुरु टेक शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किया। यह एशिया का सबसे बड़ा तकनीकी सम्मेलन है। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु, मैसूरु और बेलगावी में तीन वैश्विक नवाचार केंद्रों यानी ग्लोबल इनोवेशन सेंटर्स की स्थापना करने की घोषणा की। उद्घाटन समारोह में सिद्धारमैया ने ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए मैसूरु के पास इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर लगाने की भी घोषणा की। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, एक्सेंचर, IBM और BFSI कंसोर्टियम कंपनियों ने 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

4 गृहमंत्री अमित शाह ने 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया​


cu-20241120113402.jpg


अमित शाह ने 19 नवंबर को गुजरात के गांधी नगर में 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPRD) और राष्ट्रीय रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। इसके बाद गृहमंत्री ने साबरकांठा जिले में साबर डेयरी के पशु आहार प्लांट का उद्घाटन किया, जिसकी उत्पादन क्षमता 800 मीट्रिक टन है। इस प्लांट से अरवल्ली और साबरकांठा जिले के पशुपालकों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलने की उम्मीद है। इसे 210 करोड़ रुपए की लागत से बनाकर तैयार किया गया है।

5 अबू धाबी में एयर एक्सपो 2024 की शुरूआत हुई​


cu-20241120112234.jpg


अबू धाबी में एयर एक्सपो 2024 की शुरूआत हुई। यह कार्यक्रम 19 से 21 नवंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विमानन उद्योग के पेशेवर भाग लेंगे। एक्‍सपो का उद्घाटन यूएई के मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने किया। इस वर्ष के एक्सपो में विमानन उद्योग के टिकाऊ समाधानों पर बल दिया जा रहा है। यह इस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए यूएई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस उद्योग से होने वाले कार्बन उत्‍सर्जन को कम करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को प्रदर्शित किया गया है। दुबई एयरशो के साथ अबू धाबी एयर एक्सपो 2024 अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देने और टिकाऊ विमानन तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभर रहा है।

6 वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के उद्यमों के लिए शुद्ध लाभ का 30% या कुल मूल्य का 4% वार्षिक लाभांश अनिवार्य किया​


cu-20241120112719.jpg


वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के उद्यमों के लिए अपने शुद्ध लाभ का न्यूनतम 30 प्रतिशत अथवा कुल मूल्य का 4 प्रतिशत वार्षिक लाभांश के रूप में देना अनिवार्य कर दिया है। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग-दीपम ने इस संबंध में संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, अब केंद्रीय उद्यमों को अपने शेयर वापस ख़रीदने का विकल्प उपलब्ध होगा। हालांकि, इसके लिए आवश्यक होगा कि उनके शेयर का बाज़ार मूल्य लगातार छह महीने तक बही मूल्य से कम हो। यह भी आवश्यक होगा कि इन उद्यमों का शुद्ध मूल्य कम से कम 3 हज़ार करोड़ रूपए का हो और उनके पास नकदी तथा बैंक जमाराशि डेढ हज़ार करोड़ रूपए से अधिक की हो। ये कंपनियां बोनस शेयर जारी कर सकेंगी,बशर्ते उनका रिज़र्व और अतिरिक्त राशि पेड-अप शेयर पूंजी से 20 गुना अधिक हो। नए दिशानिर्देश उन सहायक कंपनियों पर भी लागू होंगे जिनकी 51 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी धारक कंपनी के पास हो। ये दिशानिर्देश सरकारी बैंकों, सरकारी बीमा कंपनियों और निकाय कॉरपोरेट पर लागू नहीं होंगे।

7 विश्व शौचालय दिवस 2024 : केंद्र सरकार ने ‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की​


cu-20241120112823.jpg


भारत के जल शक्ति मंत्रालय ने मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस 2024 पर 3 सप्ताह का ‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ (एचएसएचएस) नामक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। अभियान का समापन 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस पर होगा। इस अभियान में स्वच्छता, मानवाधिकार और सामाजिक प्रतिष्ठा के बीच महत्वपूर्ण संबंध पर जोर दिया जाएगा। अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बुनियादी ढांचे में सुधार करना, लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और देश भर में शौचालयों की कार्यक्षमता और सुन्दरता को बढ़ाकर सामुदायिक गौरव की भावना को मजबूत करना है। खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) होने की स्थिति जारी रखने के प्रयासों को बढ़ावा देना इस बात पर जोर देता है कि स्वच्छता केवल एक बार की उपलब्धि नहीं है, बल्कि एक स्वस्थ और अधिक प्रतिष्ठित भारत के निर्माण की ओर एक सतत यात्रा है। इस अभियान की टैगलाइन “शौचालय संवारे, जीवन निखारें” के अनुरूप यह पहल कमजोर समूहों, विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों पर मजबूती से ध्यान केंद्रित करने के साथ, शौचालयों के उस महत्व को रेखांकित करती है कि यह बुनियादी ढांचे से ऊपर उठकर सम्मान, समानता और सार्वजनिक स्वास्थ्य की नींव हैं।

8 भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के घटक एनएबीएच ने मधुमेह देखभाल गुणवत्ता बढ़ाने के लिए रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए​


cu-20241120113109.jpg


भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के एक घटक निकाय, नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) ने रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस सहभागिता का उद्देश्य बेहतर नैदानिक और डिजिटल स्वास्थ्य मानकों के उपयोग से भारत में मधुमेह देखभाल की गुणवत्ता और इस क्षेत्र में स्थिरता को आगे बढ़ाना है। आरएसएसडीआई भारत का सबसे बड़ा पेशेवर चिकित्सक निकाय है जो देश भर में 12,000 से अधिक मधुमेह देखभाल प्रदाता चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करता है। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन और मान्यता कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए एनएबीएच की विशिष्ट क्षमताओं और मधुमेह प्रबंधन और अनुसंधान के लिए सर्वोत्तम अभ्यास तथा नैदानिक दिशा-निर्देश विकसित करने में आरएसएसडीआई की विशेषज्ञता का लाभ उठाना है। इसमें मान्यता प्राप्त मधुमेह क्लीनिक मधुमेह के उपचार के लिए स्वास्थ्य देखभाल के उच्च मानकों को बनाए रखेंगे जिसमें शिक्षा, अनुसंधान और दिशानिर्देश-निर्देशित देखभाल कार्यक्रम भी शामिल हैं।

9 अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस​


cu-20241120113625.jpg


हर साल 19 नवंबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य पुरुषों के स्वास्थ्य, कल्याण और समाज में उनके सकारात्मक योगदान को उजागर करना है। इस दिन को मनाने के पीछे कई खास वजहें हैं, जिनमें पुरुषों की आवाज उठाना, उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालना, और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना शामिल है। भारत में यह परंपरा 2007 से शुरू हुई है, और इस साल की थीम पुरुष स्वास्थ्य चैंपियन (Men’s Health Champions) है, जिसका मकसद पुरुषों की सेहत को बेहतर बनाना है।

10 सत्यजीत रे की पाथेर पंचाली एक्ट्रेस ‘उमा दासगुप्ता’ का निधन हुआ​


cu-20241120113515.jpg


18 नवंबर को एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय कैंसर से जंग लड़ रही थीं। साल 1955 में फिल्म पाथेर पांचाली को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। सिनेमा जगत के लीजेंड फनकार सत्यजीत रे के निर्देशन में इस मूवी को तैयार किया गया। इस मूवी में उमा दासगुप्ता ने दुर्गा रॉय का किरदार निभाया था। उमा दासगुप्ता की पाथेर पंचाली फिल्म बंगाल के दिग्गज लेखक बिभूतिभूषण बंधोपाध्याय के साल 1929 में लिखे गए पाथेर पांचाली नोवल पर आधारित थी। उमा की इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से लेकर कई इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे।
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock