Uttarakhand TET Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम (UTET Result 2024) गुरुवार, 12 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. UKTET Result 2024 Official Website- ukutet.com पर रिलीज हुआ है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से चेक कर सकते है.
उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET 2024) का आयोजन 24 अक्टूबर को किया गया था. उत्तराखंड टेट परीक्षा (Uttarakhand Teacher Eligibility Test) के लिए दो अलग-अलग पेपर लिए गए थे. UTET-1st Paper प्राथमिक स्तर का क्लास 1 से 5 तक के लिए था. वहीं UTET-2nd Paper उच्च प्राथमिक स्तर का क्लास 6 से 8) तक के लिए लिया गया. पेपर फर्स्ट और पेपर सेकंड में 1-1 अंक के 150-150 प्रश्न थे.
The post first appeared on .
उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET 2024) का आयोजन 24 अक्टूबर को किया गया था. उत्तराखंड टेट परीक्षा (Uttarakhand Teacher Eligibility Test) के लिए दो अलग-अलग पेपर लिए गए थे. UTET-1st Paper प्राथमिक स्तर का क्लास 1 से 5 तक के लिए था. वहीं UTET-2nd Paper उच्च प्राथमिक स्तर का क्लास 6 से 8) तक के लिए लिया गया. पेपर फर्स्ट और पेपर सेकंड में 1-1 अंक के 150-150 प्रश्न थे.
UTET Result 2024 Kiase Check Kare? (How to Check UKTET Result 2024)
- Uttarakhand TET Result Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- पर जाएं.
- होम पेज पर UTET-2024 Applicant Login सेक्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
The post first appeared on .