Talent Hunt Quiz

naveen

Moderator
1. भारत की सबसे पहली महिला ग्रेजुएट (ऑनर्स) का क्या नाम है जिनके लिए गूगल ने हालहीमें डूडल समर्पित किया है?
a. कामिनीरॉय b. अवंतिकादेशबंधु c. सपनावर्मा d. पायलत्रिवेदी
ANSWER: a. कामिनी रॉय

कामिनी रॉय की 155 वीं जयंती पर गूगल डूडल बनाया गया है. कामिनी रॉय भारत के इतिहास में ग्रेजुएट (ऑनर्स) की डिग्री हासिल करने वाली पहली महिला थीं. उनका जन्म 12 अक्टूबर 1864 को ब्रिटिश भारत के बेकरगंज जिले में हुआ था. उन्होंने महिलाओ को मतदान का अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने एक लंबा आंदोलन चलाया. आखिरकार, 1926 में महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला.

2. नासा ने हाल ही में किस नाम से आयनमंडल का अध्ययन करने के लिए एक सैटेलाईट लॉन्च किया है?
a. PROP b. ICON c. MARK d. ROCK
ANSWER: b. ICON

नासा ने आयनमंडल का अध्ययन करने के लिए ICON नाम से सैटेलाईट मिशन लॉन्च किया है. नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार यह मिशन पता लायायेगा कि पृथ्वी और आयनमंडल कहां पर मिलते हैं. पृथ्वी और आयनमंडल में वायु कौन से बिंदु पर मिलती है यह पता लगाना इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है. यह मिशन 2017 में लॉन्च होना था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे दो साल के बाद लॉन्च किया गया है.

3. फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी भारतीय अरबपतियों की सूची में दूसरा स्थान किसे हासिल हुआ है?
a. कुमारबिरला b. अजीमप्रेमजी c. हिंदुजाब्रदर्स d. गौतमअडानी
ANSWER: d. गौतम अडानी

फ़ोर्ब्स द्वारा जारी भारतीय अरबपतियों की सूची में गौतम अडानी ने पिछले साल की तुलना में 8 अंकों का सुधार करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. मुकेश अंबानी लगातार 12वीं बार पहले स्थान पर बने हुए हैं. पिछले साल दूसरे स्थान पर रहे अजीम प्रेमजी इस वर्ष इस सूची से बाहर हो गये हैं क्योंकि उन्होंने अपनी दौलत का एक बड़ा हिस्सा दान कर दिया था.

4.अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने वाले पहले व्यक्ति का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया?
a. एलेक्सीलियोनोव
b. फ्योदोरगोर्बाचोव c. जोसेफह्यूस्टन d. मार्कइलियट
ANSWER: a. एलेक्सी लियोनोव

एलेक्सी लियोनोव अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने वाले पहले अंतरिक्षयात्री थे. सोवियत संघ के एलेक्सी लियोनोव का 85 साल की उम्र में रूस में निधन हो गया है. उन्होंने 18 मार्च 1965 को अंतरिक्ष में 12 मिनट तक स्पेसवॉक की थी. लियोनोव को दो बार ‘हीरो ऑफ सोवियत यूनियन’ सम्मान मिला था और चांद पर एक क्रेटर को उनका नाम दिया गया था.

5.इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2019 में निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को हाल ही में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?

a. मैरीकॉम b. बाइचुंगभूटिया c. मिल्खासिंह d. पीटीऊषा
ANSWER: c. मिल्खासिं

भारत के प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह ने इंडियन स्पोर्ट्स हॉनर्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता. उन्हें यह पुरस्कार खेलों में भारत को विश्वविख्यात बनाने और उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया गया. इस दौरान कुल 17 खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गये. बजरंग पूनिया को पुरुषों की श्रेणी में स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर का पुरस्कार मिला जबकि विनेश फोगाट को स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द इयर का ख़िताब प्राप्त हुआ.
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock