RRB ALP Exam City 2024 Check, Assistant Loco Pilot City Intimation: यहां से आरआरबी एएलपी की एग्जाम सिटी देखें

dailyeducation

Administrator
Staff member
RRB ALP Exam City 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 की एग्जाम सिटी का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. आरआरबी एएलपी की एग्जाम सिटी आज 15 नवंबर 2024 को जारी कर दी गई है. आपकी सुविधा के लिए आरआरबी एएलपी एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक हमनें नीचे दे दिया है.



रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट की एग्जाम सिटी ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जारी की है. एग्जाम सिटी को परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है.

आरआरबी द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा का आयोजन 25 से 29 नवंबर 2024 तक किया जाएगा. यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा. आरआरबी एएलपी की परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होंगे.

आरआरबी द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के जरिए कुल 18799 पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल के लिए 8149 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 1798 पद, ओबीसी के लिए 4538 पद, एससी के लिए 2735 पद और एसटी के लिए 1579 पद निर्धारित है.

Screenshot-2024-11-15-110252.png

RRB ALP Exam City 2024 Kaise Check Kare ? How To Check RRB ALP Exam City 2024

  1. आरआरबी एएलपी एग्जाम सिटी चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर अपने जोन की वेबसाइट पर क्लिक करें.
  3. यहां RRB ALP Exam City Link पर क्लिक करें.
  4. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  5. अगले पेज में City Intimation Slip पर क्लिक कर Here पर प्रेस करें.
  6. स्क्रीन पर आरआरबी एएलपी एग्जाम सिटी ओपन हो जाएगी.

RRB ALP Recruitment 2024 Exam Pattern


आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की सीबीटी-1 परीक्षा में कुल 75 प्रश्न 75 अंक के पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में गणित, मेंटल एबिलिटी, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न होंगे. पेपर को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा, तथा 1/3 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 75
  • Total Marks: 75
  • Time Duration: 60 Minutes
  • Negative Marking: 1/3 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Mathematics 75 75
Mental Ability
General Science
General Awareness
Total 75 75

RRB ALP Recruitment 2024 Selection Process


एएलपी की चयन प्रक्रिया कुल 4 चरण में संपन्न होगी. फर्स्ट स्टेज में सीबीटी 1 एग्जाम होगा. सेकंड स्टेज में सीबीटी 2 परीक्षा होगी. थर्ड स्टेज में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्युड टेस्ट होगा. वहीं फोर्थ स्टेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

  • Stage 1: CBT 1
  • Stage 2: CBT 2
  • Stage 3: CBAT
  • Stage 4: DV & Medical Examination

RRB ALP Exam City 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-01-2024
Application Last Date 19-02-2024
Correction Date 20 To 29 February 2024
Exam Date 25 To 29 November 2024
Exam City Release Date 15-11-2024

RRB ALP Exam City 2024 Important Links

Important Links
Official Website
Official Notification
Exam Date Notice
Exam City
Telegram Channel
Whatsapp Channel

Questions About RRB ALP Exam City 2024

Q. आरआरबी एएलपी एग्जाम सिटी 2024 कब आएगी ?

Ans.
आरआरबी एएलपी एग्जाम सिटी आज 15 नवंबर 2024 को जारी हो गई है.

Q. आरआरबी एएलपी एग्जाम सिटी 2024 कैसे चेक करें ?

Ans.
आरआरबी एएलपी एग्जाम सिटी ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in से चेक करें.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock