RPF SI Answer Key 2024 Link: रेलवे प्रोटेक्शन फॉर्स द्वारा आयोजित हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 की ऑफिसियल उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहें अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 की आंसर की आज 17 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी. आरपीएफ एसआई आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक आपकी सुविधा के लिए नीचे दे दिया गया है, जो 6 बजे एक्टिव होगा.
– Available Soon
आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर की अधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जारी होगी. परीक्षार्थी आंसर की को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक व डाउनलोड कर सकते है.
आरपीएफ एसआई की आंसर की में अभ्यर्थी द्वारा चुना गया प्रश्न का उत्तर तथा भर्ती बोर्ड द्वारा सही माना गया उत्तर लिखा होगा. इस आंसर की पर यदि किसी परीक्षार्थी को आपत्ति है, तो वह 17 से 22 दिसंबर 2024 तक दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज करानें के लिए प्रति ऑब्जेक्शन 50 रुपए का भुगतान करना होगा.
आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 की परीक्षा का आयोजन 2 से 13 दिसंबर 2024 को किया गया था. एग्जाम डेट- 2, 3, 9 12 और 13 दिसंबर 2024 थी. एग्जाम 3 पालियों में प्रत्येक दिन संपन्न हुआ था. फर्स्ट शिफ्ट का समय सुबह 9 से 10.30 बजे, सेकंड शिफ्ट का समय दोपहर 12.30 से 2 बजे और थर्ड शिफ्ट का समय शाम 4 से 5.30 बजे तक का था.
आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 के तहत कुल 452 पदों को भरा जाएगा. इसमें मेल के लिए 384 और फीमेल के लिए 68 पद आरक्षित है. मेल के पदों में जनरल के लिए 157, ईडब्ल्यूएस के लिए 38, ओबीसी के लिए 104, एससी के लिए 57 और एसटी के लिए 28 पद है. फीमेल के पदों में जनरल के लिए 28, ईडब्ल्यूएस के लिए 07, ओबीसी के लिए 18, एससी के लिए 10 और एसटी के लिए 05 पद है.
आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 का सेलेक्शन प्रोसेस 4 चरणों में संपन्न होगा. फर्स्ट स्टेज में लिखित परीक्षा हो चुकी है. सेकंड स्टेज में फिजिकल टेस्ट होगा. थर्ड स्टेज में दस्तावेज सत्यापन और फॉर्थ स्टेज में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
Ans. आरपीएफ एसआई आंसर की आज 17 दिसंबर 2024 को जारी होगी.
Q. आरपीएफ एसआई आंसर की 2024 कैसे चेक करें ?
Ans. आरपीएफ एसआई आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in से चेक करें.
The post first appeared on .
– Available Soon
आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर की अधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जारी होगी. परीक्षार्थी आंसर की को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक व डाउनलोड कर सकते है.
आरपीएफ एसआई की आंसर की में अभ्यर्थी द्वारा चुना गया प्रश्न का उत्तर तथा भर्ती बोर्ड द्वारा सही माना गया उत्तर लिखा होगा. इस आंसर की पर यदि किसी परीक्षार्थी को आपत्ति है, तो वह 17 से 22 दिसंबर 2024 तक दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज करानें के लिए प्रति ऑब्जेक्शन 50 रुपए का भुगतान करना होगा.
आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 की परीक्षा का आयोजन 2 से 13 दिसंबर 2024 को किया गया था. एग्जाम डेट- 2, 3, 9 12 और 13 दिसंबर 2024 थी. एग्जाम 3 पालियों में प्रत्येक दिन संपन्न हुआ था. फर्स्ट शिफ्ट का समय सुबह 9 से 10.30 बजे, सेकंड शिफ्ट का समय दोपहर 12.30 से 2 बजे और थर्ड शिफ्ट का समय शाम 4 से 5.30 बजे तक का था.
RPF SI Answer Key 2024 Kaise Dekhe ? How To Check RPF SI Answer Key 2024
- आरपीएफ एसआई आंसर की 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर अपने जोन पर क्लिक करें.
- अगले पेज में RPF SI Answer Key Link पर क्लिक करें.
- फिर रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
- अब Response Sheet पर प्रेस कर Here पर क्लिक कर दें.
- स्क्रीन पर आरपीएफ एसआई आंसर की ओपन हो जाएगी.
- Print पर क्लिक करकें आरपीएफ एसआई आंसर की डाउनलोड कर लें.
RPF SI Recruitment 2024 Detail
आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 के तहत कुल 452 पदों को भरा जाएगा. इसमें मेल के लिए 384 और फीमेल के लिए 68 पद आरक्षित है. मेल के पदों में जनरल के लिए 157, ईडब्ल्यूएस के लिए 38, ओबीसी के लिए 104, एससी के लिए 57 और एसटी के लिए 28 पद है. फीमेल के पदों में जनरल के लिए 28, ईडब्ल्यूएस के लिए 07, ओबीसी के लिए 18, एससी के लिए 10 और एसटी के लिए 05 पद है.
RPF SI Recruitment 2024 | ||
Category | Male | Female |
UR | 157 | 28 |
EWS | 38 | 07 |
OBC | 104 | 18 |
SC | 57 | 10 |
ST | 28 | 05 |
Total | 384 | 68 |
Grand Total | 452 |
RPF SI Recruitment 2024 Selection Process
आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 का सेलेक्शन प्रोसेस 4 चरणों में संपन्न होगा. फर्स्ट स्टेज में लिखित परीक्षा हो चुकी है. सेकंड स्टेज में फिजिकल टेस्ट होगा. थर्ड स्टेज में दस्तावेज सत्यापन और फॉर्थ स्टेज में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
- Stage 1: Written Exam
- Stage 2: Physical Test
- Stage 3: Document Verification
- Stage 4: Medical Examination
RPF SI Answer Key 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 15-04-2024 |
Application Last Date | 14-05-2024 |
Correction Date | 15 To 24 May 2024 |
Application Status Release Date | 30-09-2024 |
Exam Date | 02 To 13 December 2024 |
Exam City Release Date | 22-11-2024 |
Admit Card Release Date | 28-11-2024 |
Answer Key Release Date | 17-12-2024 |
RPF SI Answer Key 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | |
Official Notification | |
Exam Date Notice | |
Admit Card | |
Answer Key | |
Login | |
Telegram Channel | |
Whatsapp Channel |
Questions About RPF SI Answer Key 2024
Q. आरपीएफ एसआई आंसर की 2024 कब आएगी ?Ans. आरपीएफ एसआई आंसर की आज 17 दिसंबर 2024 को जारी होगी.
Q. आरपीएफ एसआई आंसर की 2024 कैसे चेक करें ?
Ans. आरपीएफ एसआई आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in से चेक करें.
The post first appeared on .