Welcome To DailyEducation

DailyEducation is an open-source platform for educational updates and sharing knowledge with the World of Everyday students.

Rajasthan Sanganak Result 2024: यहां से संगणक का रिजल्ट देखें

dailyeducation

Administrator
Staff member
Sanganak Result 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संगणक भर्ती 2023 का रिजल्ट आज 5 जुलाई 2024 को रिलीज कर दिया है. संगणक भर्ती परीक्षा का परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड हुआ है. आपकी सुविधा के लिए नीचे रिजल्ट चेक करनें का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.



संगणक का रिजल्ट पीडीएफ में जारी हुआ है. पीडीएफ में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर अंकित है. पीडीएफ में कट ऑफ भी लिखी हुई है. कट ऑफ नॉन-टीएसपी और टीएसपी वाइज तथा कैटेगरी वाइज है.

राजस्थान संगणक भर्ती का एग्जाम 3 मार्च 2024 को हुआ था. एग्जाम सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुआ था. इस परीक्षा में शामिल होने हेतु राज्यभर से 1.95 लाख आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए थे.

Rajasthan Sanganak Result 2024 Kaise Dekhe (How To Check Rajasthan Sanganak Result 2024)

  1. संगणक रिजल्ट चेक करनें के लिए सबसे पहले आरएसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब संगणक रिजल्ट लिंक पर प्रेस करें.
  4. स्क्रीन पर राजस्थान संगणक रिजल्ट पीडीएफ ओपन हो जाएगी.
  5. रिजल्ट पीडीएफ में रोल नंबर सर्च करकें रिजल्ट चेक करें.

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Details


संगणक की भर्ती कुल 625 पदों पर निकाली गई थी. इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 551 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 74 पद थे. गैर अनुसूचित क्षेत्र के 551 पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 197 पद अनारक्षित थे, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 115 पद, अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के लिए 27 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 55 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 88 पद एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 66 पद तथा सहरिया जनजाति के लिए 3 पद आरक्षित थे. वहीं अनुसूचित क्षेत्र के 75 पदों में से 30 पद अनारक्षित तथा अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 41 पद आरक्षित थे.

Sanganak Recruitment 2023
Categorty Non-TSP TSP
UR 197 30
EWS 55 --
OBC 115 --
MBC 27 --
SC 88 03
ST 66 41
Sahariya 03 --
Total 551 74
Grand Total 625

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Exam Pattern


राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) द्वारा आयोजित संगणक परीक्षा में कुल 100 अंको के 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रश्न पत्र में दो भाग होंगे. पहले भाग में सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के 30 प्रश्न होंगे. वहीं दूसरे भाग में सांख्यिकीय, अर्थशास्त्र और गणित (Statistics, Economics And Mathematics) के 70 प्रश्न होंगे. विभाग द्वारा परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन ओएमआर शीट के माध्यम से करवाया जाएगा.

Rajasthan Sanganak Exam Pattern 2024
Part Total Questions Total Marks
Part A : General Knowledge 30 30
Part B : Statistics, Economics & Mathematics 70 70
Total 100 100

Rajasthan Sanganak Recruitment 2023 Selection Process


संगणक के पद पर नियुक्त होने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम लिखित परीक्षा देनी थी. लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद विभाग की ओर से कट-ऑफ निर्धारित कर मेरिट लिस्ट जारी की गई है. मेरिट लिस्ट में अंकित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही पाए जाएंगे, उन अभ्यर्थियों को फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी.

  • Written Exam : All Applicants are Eligible for the Written Exam Conducted By RSMSSB For Computor.
  • Document Verification : Those Candidates Who Will Qualify Written Exam Will Be Eligible For DV.

Rajasthan Sanganak Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 12-0-2023
Application Last Date 10-08-2023
Admit Card Release Date 26-02-2024
Exam Date 03-03-2024
Answer Key Release Date 28-03-2024
Result Release Date 05-07-2024

Rajasthan Sanganak Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website
Official Notification
Exam Date Notice
Admit Card
Result
Telegram Channel
Whatsapp Channel

Questions About Rajasthan Sanganak Result 2024

Q. राजस्थान संगणक रिजल्ट 2024 कब आएगा ?

Ans.
राजस्थान संगणक रिजल्ट आज 5 जुलाई 2024 को जारी हो गया है.

Q. राजस्थान संगणक रिजल्ट 2024 कैसे निकालें ?

Ans.
संगणक रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- rssb.rajasthan.gov.in से निकालें.


The post first appeared on .
 
Back
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock