RSMSSB Junior Instructor Admit Card 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 01 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे जारी कर दिए जाएंगे. राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक एडमिट कार्ड (Junior Instructor Admit Card 2024) ऑफिसियल वेबसाइट और राज्य भर्ती पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकते है.
– Available Soon
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) के अलावा एक अन्य पहचान पत्र की मूल कॉपी जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने पास रखना होगा. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अपने पहचान पत्र में जो फोटो लगा हुआ है, वह तीन साल से ज्यादा पुराना न हो, यदि ऐसा हो तो अभ्यर्थी पहले से ही अपने पहचान पत्र में फोटो अपडेट करवा लें, ताकि प्रवेश पत्र में लगा फोटो और पहचान पत्र में लगा फोटो का सही मिलान हो सके.
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड के विज्ञापन संख्या 09/2024 के मुताबिक कनिष्ठ अनुदेशक की यह भर्ती कुल 1821 पदों पर की जानी है. कनिष्ठ अनुदेशक की भर्ती परीक्षा 04 जनवरी से 10 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. यह भर्ती परीक्षा निर्धारित तिथियों को प्रतिदिन दो-दो पारी में आयोजित होंगी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच आयोजित होगी, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच आयोजित की जानी है.
कर्मचारी चयन बोर्ड के एग्जाम शेड्यूल के अनुसार 04 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (ड्राफ्ट्समैन सिविल) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं 05 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (वायरमैन) के लिए परीक्षा आयोजित होगी.
इसी तरह 07 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (मैकेनिक मोटर व्हीकल) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (वेल्डर) के लिए परीक्षा ली जाएगी. वहीं 08 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (प्लंबर) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (कॉस्मेटोलॉजी) के लिए परीक्षा होगी. 09 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (टर्नर) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (सुइंग टेक्नोलॉजी) के लिए परीक्षा होगी. अंतिम दिन यानी 10 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
04, 05 और 10 जनवरी को होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट के जरिए ली जाएगी, जबकि 07, 08 और 09 जनवरी को आयोजित की जाने वाली परीक्षा टेबलेट और ओएमआर शीट (TBT Cum OMR) आधारित रहेगी. जानकारी के लिए बता दें कि 07, 08 और 09 जनवरी को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र टेबलेट में दिखाई देंगे, जबकि प्रश्न के उत्तर हेतु अभ्यर्थियों को ऑफलाइन ओएमआर शीट दी जाएगी.
कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के आगे पांच विकल्प/गोले दिए जाएंगे, जिसमें पहले चार चार विकल्प/गोले- A, B, C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित होंगे, जबकि पांचवां विकल्प/गोला-E अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा. अभ्यर्थी को ओएमआर/उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न क्रमांक के सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु पहले चार चार विकल्प/गोला- A, B, C और D में से किसी एक को नीले बॉल पॉइंट पेन से गहरा भरना होगा. वहीं अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता हो तो, उसे पांचवां विकल्प/गोला-E को गहरा करना अनिवार्य है. यदि पांचों विकल्प में से कोई भी विकल्प/गोले को गहरा नहीं गया तो, उस प्रश्न के अंकों का 1/3 भाग काट लिया जाएगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के विज्ञापन संख्या 09/2024 के मुताबिक यह कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती कुल 1 हजार 821 पदों पर की जाएगी. यह कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती अलग-अलग ट्रेड्स के लिए होगी.
Ans. कनिष्ठ अनुदेशक का एडमिट कार्ड 01 जनवरी को रिलीज कर दिया जाएगा.
Q. Rajasthan Junior Instructor Admit Card 2024 Kaise Download Kare?
Ans. कनिष्ठ अनुदेशक एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in या राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in से यहां बताए गए प्रोसेस के अनुसार डाउनलोड कर पाएंगे.
The post first appeared on .
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) के अलावा एक अन्य पहचान पत्र की मूल कॉपी जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने पास रखना होगा. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अपने पहचान पत्र में जो फोटो लगा हुआ है, वह तीन साल से ज्यादा पुराना न हो, यदि ऐसा हो तो अभ्यर्थी पहले से ही अपने पहचान पत्र में फोटो अपडेट करवा लें, ताकि प्रवेश पत्र में लगा फोटो और पहचान पत्र में लगा फोटो का सही मिलान हो सके.
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड के विज्ञापन संख्या 09/2024 के मुताबिक कनिष्ठ अनुदेशक की यह भर्ती कुल 1821 पदों पर की जानी है. कनिष्ठ अनुदेशक की भर्ती परीक्षा 04 जनवरी से 10 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. यह भर्ती परीक्षा निर्धारित तिथियों को प्रतिदिन दो-दो पारी में आयोजित होंगी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच आयोजित होगी, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच आयोजित की जानी है.
कर्मचारी चयन बोर्ड के एग्जाम शेड्यूल के अनुसार 04 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (ड्राफ्ट्समैन सिविल) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं 05 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (वायरमैन) के लिए परीक्षा आयोजित होगी.
इसी तरह 07 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (मैकेनिक मोटर व्हीकल) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (वेल्डर) के लिए परीक्षा ली जाएगी. वहीं 08 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (प्लंबर) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (कॉस्मेटोलॉजी) के लिए परीक्षा होगी. 09 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (टर्नर) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (सुइंग टेक्नोलॉजी) के लिए परीक्षा होगी. अंतिम दिन यानी 10 जनवरी को पहली पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) की परीक्षा और इसी दिन दूसरी पारी में जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
04, 05 और 10 जनवरी को होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट के जरिए ली जाएगी, जबकि 07, 08 और 09 जनवरी को आयोजित की जाने वाली परीक्षा टेबलेट और ओएमआर शीट (TBT Cum OMR) आधारित रहेगी. जानकारी के लिए बता दें कि 07, 08 और 09 जनवरी को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र टेबलेट में दिखाई देंगे, जबकि प्रश्न के उत्तर हेतु अभ्यर्थियों को ऑफलाइन ओएमआर शीट दी जाएगी.
कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के आगे पांच विकल्प/गोले दिए जाएंगे, जिसमें पहले चार चार विकल्प/गोले- A, B, C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित होंगे, जबकि पांचवां विकल्प/गोला-E अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा. अभ्यर्थी को ओएमआर/उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न क्रमांक के सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु पहले चार चार विकल्प/गोला- A, B, C और D में से किसी एक को नीले बॉल पॉइंट पेन से गहरा भरना होगा. वहीं अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता हो तो, उसे पांचवां विकल्प/गोला-E को गहरा करना अनिवार्य है. यदि पांचों विकल्प में से कोई भी विकल्प/गोले को गहरा नहीं गया तो, उस प्रश्न के अंकों का 1/3 भाग काट लिया जाएगा.
Rajsthan Kanishth Anudeshak Exam Time Table 2025
Post Name | Exam Date | Exam Time | Exam Shift | Exam Mode |
Junior Instructor (Information and Communication Technology System Maintenance) | 04 January 2025 | 10.00 AM-12.00 PM | 1st Shift | Offline OMR Based |
Junior Instructor (Draftsman Civil) | 04 January 2025 | 3.00 PM-5.00 PM | 2nd Shift | Offline OMR Based |
Junior Instructor (Solar Technician Electrics) | 05 January 2025 | 10.00 AM-12.00 PM | 1st Shift | Offline OMR Based |
Junior Instructor (Wireman) | 05 January 2025 | 3.00 PM-5.00 PM | 2nd Shift | Offline OMR Based |
Junior Instructor (Mechanic Motor Vehicle) | 07 January 2025 | 10.00 AM-12.00 PM | 1st Shift | Offline/TBT Cum OMR |
Junior Instructor (Welder) | 07 January 2025 | 3.00 PM-5.00 PM | 2nd Shift | Offline/TBT Cum OMR |
Junior Instructor (Plumber) | 08 January 2025 | 10.00 AM-12.00 PM | 1st Shift | Offline/TBT Cum OMR |
Junior Instructor (Cosmetology) | 08 January 2025 | 3.00 PM-5.00 PM | 2nd Shift | Offline/TBT Cum OMR |
Junior Instructor (Turner) | 09 January 2025 | 10.00 AM-12.00 PM | 1st Shift | Offline/TBT Cum OMR |
Junior Instructor (Suing Technology) | 09 January 2025 | 3.00 PM-5.00 PM | 2nd Shift | Offline/TBT Cum OMR |
Junior Instructor (Computer Operator and Programming Assistant Copa) | 10 January 2025 | 10.00 AM-12.00 PM | 1st Shift | Offline OMR Based |
Junior Instructor (Electronics Mechanic) | 10 January 2025 | 3.00 PM-5.00 PM | 2nd Shift | Offline OMR Based |
Rajasthan Junior Instructor Exam Schedule (Exam Date- 04, 05 and 10 January 2025
Rajasthan Junior Instructor Exam Schedule (Exam Date- 07, 08 and 09 January 2025
Rajasthan Kanishth Anudeshak Admit Card 2024 Official Website
- राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड अधिकारिक वेबसाइट- ,
- राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in
Kanishth Anudeshak Admit Card 2024 Kaise Download Kare? How to Download Junior Instructor Admit Card 2024
- कनिष्ठ अनुदेशक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in जाना होगा.
- होम पेज पर ‘Admit Card’ का ऑप्शन चुनें.
- फिर Direct Recruitment of Junior Instructor-2024 पर क्लिक करें.
- उसके बाद Get Admit Card पर क्लिक करें.
- अगले पेज में अपना एप्लीकेशन नबंर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Get Admit Card पर क्लिक कर दें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे Print पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.
Rajasthan Junior Instructor Vacancy 2024 Post Details (Advt. No. 09/2024)
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के विज्ञापन संख्या 09/2024 के मुताबिक यह कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती कुल 1 हजार 821 पदों पर की जाएगी. यह कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती अलग-अलग ट्रेड्स के लिए होगी.
RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 Important Dates
Important Dates | |
Online Application Form Date | 13 March to 11 April 2024 |
Admit Card Release Date | 01 January 2025 |
Exam Date | 04 January to 10 January 2025 |
RSSB Junior Instructor Admit Card 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | |
Official Notification | |
Exam Schedule (04, 05 and 10 January 2025 | |
Exam Schedule (07, 08 and 09 January 2025 | |
Admit Card Download | |
Telegram Channel |
Questions About RSMSSB Junior Instructor Admit Card 2024
Q. RSMSSB Junior Instructor Admit Card 2024 kab Aayega?Ans. कनिष्ठ अनुदेशक का एडमिट कार्ड 01 जनवरी को रिलीज कर दिया जाएगा.
Q. Rajasthan Junior Instructor Admit Card 2024 Kaise Download Kare?
Ans. कनिष्ठ अनुदेशक एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in या राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in से यहां बताए गए प्रोसेस के अनुसार डाउनलोड कर पाएंगे.
The post first appeared on .