Rajasthan CET Answer Key 2024 Graduation Level: राजस्थान सीईटी आंसर की यहां से डाउनलोड करें

dailyeducation

Administrator
Staff member
Rajasthan CET Answer Key 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा ग्रेजुएशन लेवल के लिए आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET 2024) की ऑफिसियल आंसर की (RSMSSB CET Answer Key 2024) आज 20 नवंबर 2024 को जारी कर दी गई है. आरएसएमएसएसबी सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की (CET Graduation Level Answer Key 2024) और मास्टर प्रश्न पत्र (CET Question Paper) अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. आंसर की और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए टेबल में डायरेक्ट लिंक दे दिए गए हैं. अभ्यर्थी डायरेक्ट लिंक से आंसर की और प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajasthan CET Answer Key 2024 Direct Link
Exam Date & Shift Question Paper Answer Key
27 September 2024 (1st Shift)
27 September 2024 (2nd Shift)
28 September 2024 (1st Shift)
28 September 2024 (2nd Shift)

प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 26 नवंबर से 28 नवंबर तक तीन दिन का समय दिया गया है. अभ्यर्थी उत्तर कुंजी से मास्टर प्रश्न पत्र में शामिल प्रश्नों का मिलान कर लें. यदि किसी अभ्यर्थी को ऑफिसियल आंसर की पर आपत्ति हो तो, वह निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है. अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न और प्रति उत्तर के लिए निर्धारित शुल्क 100/- जमा करवानी होगी. आरएसएसबी द्वारा प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज होने वाली आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी.

प्रदेश में स्नातक स्तर के लिए सीईटी की परीक्षा (Rajasthan CET Graduation Level Exam) का आयोजन 27 और 28 सितंबर को दो-दो शिफ्ट में किया गया था. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की गई थी, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 से शाम 6.00 बजे के बीच ली गई ली गई थी. सीईटी की यह परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट के माध्यम से ली गई. इस बार सीईटी एग्जाम के लिए प्रदेशभर में 13 लाख 4 हजार 142 अभ्यर्थी पंजीकृत थे.

ग्रेजुएशन लेवल सीईटी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 150 प्रश्न पूछे गए, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था. सीईटी के पेपर में प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प- A, B, C, D और E अंकित थे. सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को A, B, C, D के 4 विकल्प में से केवल एक विकल्प के गोले को नीले बॉल पेन से गहरा करना था. वहीं यदि पांचवें विकल्प- ‘E’ के गोले को किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आने पर गहरा करना था. इस बार सीईटी परीक्षा में गलत आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था.

Rajasthan CET Answer Key 2024 Kaise Check Kare? (How to Check CET Answer Key 2024)

  • CET Answer Key Check करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘News Notification’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • उसके बाद ‘Candidate Corner’ सेक्शन में Answer Key का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • अगले पेज में Common Eligibility Test (Graduation Level) Answer Key के लिंक Date & Shift Wise दिए हुए हैं.
  • अभ्यर्थी CET Answer Key Graduation Level Date & Shift के अनुसार डाउनलोड कर सकते है.

Rajasthan CET Question Paper Kaise Download Kare? (How to Download CET Graduation Level Question Paper 2024)

  1. CET Graduation Level Question Paper Check करने के लिए आरएसएमएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘News Notification’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  3. फिर नेक्स्ट में ‘Candidate Corner’ सेक्शन में Question Paper का ऑप्शन चुनें.
  4. अगले पेज में Common Eligibility Test (Graduation Level) Master Question Paper के लिंक Date & Shift Wise दिए हुए हैं.
  5. अभ्यर्थी CET Question Paper Date & Shift के अनुसार डाउनलोड कर सकते है.

RSSB CET Graduation Level 2024 Post Details


राजस्थान सीईटी एग्जाम (Rajasthan CET Graduation Level Exam) के जरिए राज्य में विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी. विभागवार पदों का विवरण नीचे दिया गया है.

  1. गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर
  2. जल संशाधन विभाग में जिलेदार और पटवारी
  3. कोष एवं लेखा विभाग में कनिष्ठ लेखाकार
  4. राजस्व मंडल में पटवारी और तहसील राजस्व लेखाकार
  5. महिला अधिकारिता विभाग में महिला पर्यवेक्षक
  6. समेकित बाल विकास सेवाएं में पर्यवेक्षक
  7. कारागार विभाग में उप जेलर
  8. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता में छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II
  9. राजस्थान पंचायती राज में ग्राम विकास अधिकारी
  10. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड में कनिष्ठ लेखाकार

Rajasthan CET 2024 Important Dates for Graduate Level

Important Dates
Online Application Form Date 09 August to 07 September 2024
Admit Card Release Date 19 September 2024
Exam Date 27 and 28 September 2024
Answer Key Release Date 20-11-2024
Answer Key Objection Date 26 to 28 November 2024
Result Date To be Announced

CET Answer Key 2024 Important Links

Important Links
Official Website
Official Notification
Exam Schedule
Answer Key Objection Date Notice
Telegram Channel

Question About RSMSSB CET Answer Key 2024 Graduate Level

Q. CET Graduation Level Answer Key 2024 Kab Aayegi?

Ans.
CET Answer Key आज 20 नवंबर 2024 को जारी हुई है.

Q. Rajasthan CET Answer Key 2024 Official Website Kya hai?

Ans.
CET Answer Key 2024 Official Website- rsmssb.rajasthan.gov.in और rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock