Odisha Police Constable Admit Card 2024 Download: ओडिशा पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड यहां से करें

dailyeducation

Administrator
Staff member
Odisha Police Admit Card 2024: ओडिशा पुलिस राज्य चयन बोर्ड (OPSSB) द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (Odisha Constable Admit Card) 02 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. ओडिशा पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- पर अपलोड किया गया है. Odisha Police Constable Admit Card 2024 Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया हैंअभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.

👉


ओडिशा पुलिस स्टेट सेलेक्शन बोर्ड द्वारा कांस्टेबल की यह भर्ती परीक्षा 07 दिसंबर को आयोजित होगी. प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 100 प्रश्न होंगे. पेपर में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा. किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक चौथाई यानी 0.25 अंक काटा जाएगा. पेपर हल करने हेतु 2 घंटे का समय प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए निर्धारित हैं.

लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स फिजिकल टेस्ट (PET/PST) में शामिल होंगे. फिजिकल टेस्ट में हाइट, वजन और सीने का माप-तौल होगा. इसके अतिरिक्त 1.6 किलोमीटर दौड़ और लम्बी कूद का आयोजन किया जाएगा. पुरुष व महिला दोनों अभ्यर्थी फिजिकल में भाग लेंगे. फिजिकल के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.

Odisha Police Constable Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download Odisha Police Constable Admit Card 2024)

  1. Odisha Police Hall Ticket Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट – opolice.cbexams.com पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Important Link सेक्शन में Click Here to Download Admit Cards पर प्रेस करें.
  3. अगले पेज में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालकर Sign in करें.
  4. फिर Admit Card Download का बटन दबा दें.
  5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

Odisha Police Constable Recruitment 2024 Battalion Wise Vacancies Details


ओडिशा पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती के जरिए कुल 2080 पद भरे जानें हैं. पुलिस विभाग की अलग-अलग बटालियन में कांस्टेबल के रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है-

Screenshot-2024-12-02-124755.png


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock