MP Board 5th Class Result 2024: एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट यहां से चेक करें

dailyeducation

Administrator
Staff member
MP 5th Class Result 2024: राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश (RSKMP) द्वारा इस साल आयोजित की गई 5वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज 23 अप्रैल को 11 बजकर 30 मिनट पर जारी कर दिया जाएगा. मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं का रिजल्ट (MP Board 5th Class Result 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- rskmp.in पर जारी होगा. एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट Samagra ID के जरिए चेक कर सकते है.

Available Soon

इस साल साल राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश द्वारा पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 06 मार्च से 13 मार्च के मध्य सिंगल शिफ्ट में आयोजित करवाई गई थी. परीक्षा का समय सुबह 9.00 बजे से सुबह 11.30 बजे तक रखा गया था. 5वीं बोर्ड के टाइम टेबल के अनुसार पहले दिन 06 मार्च को प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का पेपर लिया गया. वहीं 07 मार्च को गणित अथवा संगीत (दृष्टीबाधितों के लिए), 11 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी या हिंदी विषय, 12 मार्च को पर्यावरण अध्ययन एवं 13 मार्च अतिरिक्त भाषा की परीक्षा ली गई. इस बार 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 14.50 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें सरकारी स्कूलों के 6.75 लाख और प्राइवेट स्कूलों के 7.75 लाख स्टूडेंट्स शामिल थे.

MP Board 5th Class Result 2024 Kab Aayega?


MP 5th Result 2024 Date: एमपी बोर्ड की 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. 5वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का अब एक ही सवाल है कि एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट कब तक जारी करेगा? हम यहां छात्रों के इसी सवाल का जवाब देना चाहेंगे कि एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन यानि कॉपी चेकिंग का कार्य सम्पन्न हो चुका है. एमपी बोर्ड पांचवीं कक्षा का रिजल्ट (MPBSE 5th Class Result 2024) मंगलवार, 23 अप्रैल को घोषित कर देगा.

एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट 2024 अवलोकन (MP 5th Class Result 2024 Overview)


मध्य प्रदेश बोर्ड प्राथमिक स्तर की शिक्षा में सुधार के लिए कक्षा 5वीं की परीक्षा भी दसवीं और बारहवीं बोर्ड की भांति हर साल आयोजित करवाता है. 5वीं का रिजल्ट एमपी बोर्ड एग्जाम संपन्न होने के बाद करीब एक से डेढ़ माह के भीतर जारी करता है. एमपी कक्षा 5 का रिजल्ट हिंदी में (MP Board 5th result 2024 in Hindi) जानने के लिए यहां सारणी में डिटेल्स दी गई है.

विवरणजानकारी
बोर्ड का नाममध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MPBSE)
परीक्षा संगठनराज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश (RSKMP)
परीक्षाएमपी बोर्ड 5th क्लास
रिजल्ट डेट23 अप्रैल 2024
आवश्यक क्रेडेंशियलसमग्र आई-डी
आधिकारिक वेबसाइटrskmp.org, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in
पासिंग मार्क्स33 प्रतिशत

MP Board 5th Class Result 2024 Kaise Check Kare?

  • MP Board 5th Class Result Check करने के लिए rskmp.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Results के ऑप्शन का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज में 5th Class Result 2024 पर क्लिक करें.
  • अब Samagra ID और Captcha Code भरकर Show का बटन दबाएं.
  • MP Board 5th Class Marksheet स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

MP Board Class 5 Result 2024 Important Date

Important Dates
Exam Date 06 March to 13 March 2024
Result Date 23 April 2024

5th Class Result 2024 MP Board Important Links

Important Links
Official Website
Result Link
Telegram Channel

Questions About MP Board 5th Class Exam Result 2024

Q. MP 5th Class Result 2024 Kab Aayega?

Ans.
MP Board 5th Result 2024 आज 23 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा.

Q. MP Board 5th Class Result Kaise Dekhe?

Ans.
MP Class 5 Result 2024 आरएसकेएमपी की ऑफिसियल पोर्टल- rskmp.in से चेक कर पाएंगे.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock