JEE Mains 2024 Session 2 City Intimation Slip @jeemain.nta.ac.in: यहां से जेईई मेंस सेशन 2 की सिटी इंटीमेशन स्लिप देखें

dailyeducation

Administrator
Staff member
JEE Mains City Intimation Slip 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA- National Testing Agency) ने आज 26 मार्च 2024 को जेईई मेंस सेशन 2 की एग्जाम सिटी स्लिप (JEE Mains Exam City Intimation Slip) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर दे दी है. एनटीए जेईई मेंस सेशन 2 की सिटी इंटीमेशन स्लिप (NTA JEE Mains City Intimation Slip Session 2) आज 26 मार्च 2024 को रिलीज कर देगा. जेईई मेंस सेशन 2 की सिटी इंटीमेशन स्लिप (JEE Mains City Intimation Slip) कैंडिडेट्स की ऑफिसियल वेबसाइट (JEE Mains Session 2 Official Website)- jeemain.nta.ac.in पर अपलोड होगी. आपकी सुविधा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड (JEE Mains City Intimation Slip Download) करनें का डायरेक्ट लिंक (JEE Mains City Intimation Slip 2024 Link) नीचे दिया गया है. उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी (JEE Mains Exam City) नीचे दिए लिंक (JEE Mains Exam City Link) पर क्लिक करकें देख सकते है, ये लिंक एग्जाम सिटी जारी होने के बाद एक्टिव होगा.

– Available Soon

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से जारी जेईई मेंस सेशन 2 सिटी इंटीमेशन स्लिप (JEE Mains 2024 City Intimation Slip) चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता कैंडिडेट्स को होगी. यह सिटी इंटीमेशन स्लिप (NTA JEE Mains City Intimation Slip) कैंडिडेट्स को एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी की जानकारी से अवगत कराएगी. सिटी इंटीमेशन स्लिप (JEE Mains City Intimation Slip) में एप्लाइड सब्जेक्ट नेम, क्वेश्चन पेपर मीडियम, एग्जामिनेशन डेट, एग्जामिनेशन सिटी, एग्जामिनेशन स्टेट, एप्लीकेशन नंबर, कैंडिडेट नेम, फादर नेम, मदर नेम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी और दिव्यांगता की जानकारी लिखी होगी.

सिटी इंटीमेशन स्लिप को उम्मीदवार डाउनलोड (JEE Mains City Intimation Slip Download) भी कर सकते है. सिटी इंटीमेशन स्लिप (JEE Mains 2024 City Intimation Slip) डाउनलोड करनें के लिए प्रिंट का बटन दिया रहेगा. प्रिंट के बटन पर क्लिक करकें जेईई मेंस सेशन 2 की सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड होगी.

जेईई मेंस सेशन 2 का एग्जाम 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक संपन्न होगा. यह एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगा. इस परीक्षा को प्रत्येक दिन 2 शिफ्ट में संचालित किया जाएगा. प्रथम शिफ्ट का एग्जाम टाइम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का है, जबकि द्वितीय शिफ्ट का एग्जाम टाइम दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक का है. बी.ई./बी.टेक, बी.आर्क और बी.प्लानिंग के लिए पेपर जेईई मेंस सेशन 2 में होगा. जिन कैंडिडेट्स का बी.आर्क और बी.प्लानिंग दोनों का पेपर है, उन्हें 3.30 घंटे पेपर हल करने के लिए मिलेंगे.

JEE Mains City Intimation Slip 2024 Kaise Dekhe (How To Check JEE Mains City Intimation Slip 2024)

  1. JEE Mains City Intimation Slip Check करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर JEE Main 2024 Session 2 City Intimation Slip पर क्लिक करें.
  3. अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालकर Submit करें.
  4. स्क्रीन पर JEE Mains City Intimation Slip ओपन हो जाएगी.
  5. Print पर क्लिक करकें JEE Mains City Intimation Slip Download कर लें.

JEE Mains 2024 Session 2 Exam Pattern


जेईई मेंस सेशन 2 के बी.ई/बी.टेक पेपर में गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें से सेक्शन-A में 20 और सेक्शन-B में 10 प्रश्न होंगे. सेक्शन-B के 10 प्रश्न में से 5 प्रश्न ही हल करनें होंगे. प्रत्येक प्रश्न का सही जवाब देनें पर 4 अंक मिलेंगे, तथा गलत जवाब देनें पर 1 अंक काटा जाएगा.

  • Exam Mode: CBT (Online)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • [COLOR=var(--wp--preset--color--vivid-purple)]Total Questions:[/COLOR] 90
  • Total Attempt Questions: 75
  • Total Marks: 300
  • Time Duration: 3 Hours
  • Negative Marking: 4 Marks
B.E./ B. Tech.
Subject Section A Section B No. of Marks
Mathematics 20 10 100
Physics 20 10 100
Chemistry 20 10 100
Total 90 300

बी.आर्क में गणित के 30 सवाल होंगे. सेक्शन-A में 20 और सेक्शन-B में 10 प्रश्न होंगे. सेक्शन-B के 10 में से 5 सवालों के ही जवाब देने होंगे. गणित के अलावा एप्टीट्युड टेस्ट के 50 प्रश्न होंगे. वहीं ड्राइंग के 2 प्रश्न डिस्क्रिप्टिव टाइप के होंगे.

  • Exam Mode: CBT (Online)
  • Exam Type: Objective (MCQs) And Descriptive (Only Drawing Test)
  • [COLOR=var(--wp--preset--color--vivid-purple)]Total Questions:[/COLOR] 82
  • Total Attempt Questions: 77
  • Total Marks: 400
  • Time Duration: 3 Hours
  • Negative Marking: 4 Marks
B. Arch
Subject No. of Questions No. of Marks
Part I: Mathematics 20 (Section A) and 10 (Section B) 100
Part II: Aptitude Test 50 200
Part III: Drawing Test 02 100
Total 82 400

बी.प्लानिंग में गणित के 30 सवाल होंगे. सेक्शन-B के गणित के 10 सवालों में से 5 सवाल हल करने होंगे. वहीं एप्टीट्युड टेस्ट के 50 सवाल और प्लानिंग के 25 सवाल होंगे.

  • Exam Mode: CBT (Online)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • [COLOR=var(--wp--preset--color--vivid-purple)]Total Questions:[/COLOR] 105
  • Total Attempt Questions: 100
  • Total Marks: 400
  • Time Duration: 3 Hours
  • Negative Marking: 4 Marks
B. Planning
Subject No. of Questions No. of Marks
Part-I: Mathematics 20 (Section A) and 10 (Section B) 100
Part-II: Aptitude Test 50 200
Part-III: Planning 25 100
Total 105 400

JEE Mains 2024 Session 2 City Intimation Slip Important Dates

Important Dates
Application Start Date 02-02-2024
Application Last Date 04-03-2024
Correction Date 06-07 March 2024
Exam Date 04 to 15 February 2024
City Intimation Slip Release Date 26-03-2024

JEE Mains 2024 Session 2 City Intimation Slip Important Links

Important Links
Official Website
Official Notification
City Intimation Slip
Telegram Channel

Questions About JEE Mains 2024 Session 2 City Intimation Slip

Q. JEE Mains Session 2 City Intimation Slip 2024 Kab Aayegi?

Ans.
JEE Mains Session 2 City Intimation Slip आज 26 मार्च को जारी होगी.

Q. JEE Mains Session 2 City Intimation Slip 2024 Kaise Check Kare?

Ans.
JEE Mains Session 2 City Intimation Slip ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in से देखें.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock