JAC 11th Result 2024 Check Online: यहां से चेक करें झारखण्ड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट

dailyeducation

Administrator
Staff member
JAC 11th Result 2024: झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा कक्षा 11वीं का परिणाम (Class 11th Exam Result 2024) जल्द ही जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेएसी क्लास 11th का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है. बोर्ड द्वारा 11वीं का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- jacresults.com पर रिलीज किया जाएगा. विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर रोल कोड और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया जाएगा.

– Available Soon

झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 11वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 29 फरवरी तक किया था. परीक्षा प्रत्येक दिन 2 शिफ्ट में करवाई गई थी. 27 फरवरी को पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 3 बजकर 15 मिनट तक एग्जाम करवाया गया था. जबकि 28 और 29 फरवरी को परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट में 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक करवाई गई थी. परीक्षा सफलतापुर्वक समाप्त होने के बाद अब रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

  • Exam Date : 27 February To 29 February 2024
  • Total Shifts : 2
  • 27th February 2024 Exam
    • First Shift : 10:45 AM To 12:00 PM
    • Second Shift : 2:00 PM To 3:00 PM
  • 28th & 29th February 2024
    • First Shift : 10:45 AM To 1:00 PM
    • Second Shift : 2:00 PM To 5:15 PM

JAC 11th Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check JAC 11th Result 2024)

  • JAC 11th Result 2024 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- jacresults.com वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Results of Class XI Examination – 2024 ऑप्शन का चयन करें.
  • अब Roll Code और Roll Number भरकर Submit का बटन दबाएं.
  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर झारखण्ड बोर्ड कक्षा 11वीं का रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  • मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए Print पर क्लिक करें.

JAC 11th Result 2024 Kab Aayega


झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा कक्षा 11वीं का रिजल्ट बहुत ही जल्द जारी कर दिया जाएगा. झारखण्ड बोर्ड द्वारा कक्षा 11वीं का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है. बोर्ड 11th का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा.

JAC 11th Passing Marks 2024


Jharkhand Board Class 11th Exam में पास होने हेतु अभ्यर्थी को सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. यदि विद्यार्थी 33 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं कर पाता है तो वह अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा. झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कम्पार्टमेंट एग्जाम नहीं करवाया जाएगा.

JAC 11th Result 2024 Important Dates

Important Dates
Exam Date 27 February To 29 February 2024
Result Date To Be Announced

JAC 11th Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website
Result
Telegram Channel

Questions About JAC 11th Result 2024

Q. When Will Be JAC 11th Result 2024 Released?

Ans.
JAC 11th Class Result Will Be Released Soon. JAC 11th Result Is Expected To Be Released In This Week.

Q. How To Check JAC 11th Result 2024?

Ans.
Students Can Check Their Result From jacresults.com Website.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock