IBPS SO Prelims Result 2024 CRP SPL-XIV: आईबीपीएस सीआरपी एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट यहां से चेक करें

dailyeducation

Administrator
Staff member
IBPS SO Result 2024 Prelims CRP SPL-XIV: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा सीआरपी स्पेशल ऑफिसर भर्ती के प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट 03 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. CRP SPL-XIV प्रीलिम्स का रिजल्ट (IBPS CRP SO Prelims Result 2024) आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर अपलोड किया गया है. आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट रिजल्ट चेक करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. कैंडिडेट अपना रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है.

👉


आईबीपीएस ने CRP-SPL-XIV की एसओ प्रीलिम्स परीक्षा 09 नवंबर को ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली गई थी. सीआरपी एसपीएल की इस 14वीं भर्ती के अंतर्गत आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए प्री एग्जाम आयोजित हुआ था.

IBPS SO Prelims Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check IBPS SO Prelims Result 2024)

  • IBPS SO Prelims Result 2024 Check करने के लिए आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Recent Updates सेक्शन में Result Status of Online Preliminary Examination for CRP SPL-XIV के लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें.
  • स्क्रीन पर IBPS SO Result 2024 ओपन हो जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके CRP SO Result Download कर लें.

The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock