CUET PG Result 2024 Check Direct Link: यहां से चेक करें सीयूईटी पीजी का रिजल्ट

dailyeducation

Administrator
Staff member
CUET PG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा. सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आज देर रात तक जारी किया जा सकता है. एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- pgcuet.samarth.ac.in वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हालांकि रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया जाएगा.

Available Soon

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी पीजी एग्जाम का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च से किया गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद 5 अप्रैल को आंसर की जारी कर दी गई थी. साथ ही 7 अप्रैल तक विभाग द्वारा आंसर की पर आपत्तियां मांगी गई थी. वहीं अब 12 अप्रैल को एनटीए द्वारा फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब एनटीए रिजल्ट भी आज ही जारी कर देगा.

एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी पीजी के लिए कुल 4 लाख 62 हजार 603 अभ्यर्थियों द्वारा अलग-अलग विषयों के लिए 7 लाख 68 हजार 414 आवेदन किए गए थे. पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा 3 लाख 53 हजार 44 आवेदन व महिला अभ्यर्थियों द्वारा 4 लाख 15 हजार 350 आवेदन किए गए थे. सर्वाधिक आवेदन जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों द्वारा किए गए थे. जनरल कैटेगरी से 2,89,039 आवेदन, ओबीसी से 2,69,830, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से 68,910, एससी कैटेगरी से 84,661 और एसटी कैटेगरी से 55,974 आवेदन प्राप्त हुए थे.

CUET PG Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check CUET PG Result 2024)

  • CUET PG Result Check करने के लिए pgcuet.samarth.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में Login ऑप्शन का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Click Here To Check Result विकल्प को चुनें.
  • अब Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Submit करें.
  • अब स्क्रीन पर CUET PG Result 2024 PDF ओपन हो जाएगी.
  • रिजल्ट की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए Print का बटन दबाएं.

CUET PG Final Answer Key Kaise Check Kare (How To Check CUET PG Final Answer Key 2024)

  • CUET PG Final Answer Key Download करने के लिए pgcuet.samarth.ac.in वेबसाइट पर विजिट करें.
  • होम पेज पर Public Notice सेक्शन में ‘Display of Final Answer Keys for CUET (PG) – 2024’ ऑप्शन का चयन करें.
  • अब फाइनल उत्तर कुंजी की पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • फाइनल आंसर की पीडीएफ में Question ID और Correct Option ID दी हुई है.

CUET PG Result Kab Aayega (CUET PG Result 2024 Date)


सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आज 12 अप्रैल की देर रात तक जारी कर दिया जाएगा. सीयूईटी पीजी का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी की रिजल्ट आज रात तक जारी किया जा सकता है.

Screenshot-2024-04-12-224325.png

CUET PG Counselling 2024


CUET PG का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में सम्मिलित यूनिवर्सिटीज द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी अपनी मनचाही यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग करवा पाएंगे. काउंसलिंग का रिजल्ट मेरिट आधारित होगा. काउंसलिंग प्रोसेस समाप्त होने के बाद यूनिवर्सिटीज अपनी-अपनी कट-ऑफ जारी करेगी. इसी कट-ऑफ पर काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट आधारित होगी.

CUET PG Exam Schedule & Pattern 2024


राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी पीजी एग्जाम 11 मार्च से 28 मार्च के बीच ऑनलाइन (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. यह एग्जाम प्रतिदिन तीन शिफ्ट में लिया जाएगा. अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए 1 घंटा 45 मिनट (105 Minutes) दिया जाएगा. फर्स्ट शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.00 बजे से 10.45 बजे तक लिया जाएगा. वहीं सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और थर्ड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 4.30 बजे से शाम 6.15 बजे के बीच आयोजित होगी. सीयूईटी के इस एग्जाम में टोटल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का रहेगा. गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी.

  • Exam Mode : Online (CBT)
  • Total Questions : 75
  • Total Marks : 300
  • Marks Per Question : 4 Marks
  • Negative Marking : -1 Mark For Each Wrong Answer
  • Exam Duration : 105 Minutes (1 Hour 45 Minutes)

CUET PG Exam 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 26 December 2023
Online Application Last Date 10 February 2024
Application Correction Date 11 To 13 February 2023
Exam City Release Date 4 March 2024
Admit Card Release Date 7 March 2024
Exam Date 11 To 28 March 2024
Answer Key Release Date 5 April 2024
Answer Key Objection Date 5 April To 7 April 2024
Final Answer Key Release Date 12 April 2024
Result Date 12 April 2024

CUET PG Exam 2024 Important Links

Important Links
Official Website
Official Notification
Exam Date Notice
Final Answer Key
Result
Telegram Channel
Whatsapp Channel

Questions About CUET PG Result 2024

Q. When Will Be CUET PG Result 2024 Released?

Ans.
CUET PG Result Will Be Released Today On 12th April 2024.

Q. How To Check CUET PG Result 2024?

Ans.
CUET PG 2024 Result Can Be Checked Through pgcuet.samarth.ac.in Website.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock