Welcome To DailyEducation

DailyEducation is an open-source platform for educational updates and sharing knowledge with the World of Everyday students.

Bihar BEd Admit Card 2024 Download: यहां से बिहार बीएड का एडमिट कार्ड निकालें

dailyeducation

Administrator
Staff member
Bihar BEd Entrance Exam 2024 Admit Card: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा बिहार बी.एड समान प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके एडमिट कार्ड का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री से कर रहें है. उम्मीदवारों का यह एडमिट कार्ड का इंतजार आज 17 जून 2024 को खत्म हो जाएगा. बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 का प्रवेश-पत्र एलएनएमयू आज 17 जून 2024 को जारी कर देगा. आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे बिहार बी.एड एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें का डायरेक्ट लिंक दे दिया है, जो कि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एक्टिवेट होगा.

– Available Soon

बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा का प्रवेश-पत्र डाउनलोड करनें के लिए कैंडिडेट्स को लॉग इन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी. बिहार बी.एड का एडमिट कार्ड एलएनएमयू की ऑफिसियल वेबसाइट- biharcetbed-lnmu.in पर रिलीज किया जाएगा.

बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 का आयोजन 25 जून 2024 को किया जाएगा. परीक्षा आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, हाजीपुर, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और पटना में होगी.

Bihar BEd Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download Bihar BEd Admit Card 2024)

  1. बिहार बीएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Apply Online पर क्लिक करें.
  3. यहां Sign In पर क्लिक करें.
  4. अब लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर Submit करें.
  5. फिर Exam Admit Card पर क्लिक करें.
  6. अगले पेज में View Download पर प्रेस करें.
  7. बिहार बी.एड एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  8. Print पर क्लिक करकें बिहार बीएड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

Bihar BEd 2024 Exam Pattern


बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा में 120 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा. प्रश्न-पत्र में इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, संस्कृत कॉम्प्रिहेंशन और हिंदी के 15-15 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा लॉजिकल & एनालिटिकल रीजनिंग और टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट के 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस के पूछे जाएंगे.

प्रश्न-पत्र को हल करनें के लिए कैंडिडेट्स को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रश्न-पत्र ऑफलाइन मोड में हल करना होगा, जो कि ओ.एम.आर. आधारित रहेगा.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 120
  • Total Marks: 120
  • Time Duration: 02 Hours
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General English Comprehension (B.Ed. Programme) 15 15
General Sanskrit Comprehension (Shiksha Shastri Programme) 15 15
General Hindi 15 15
Logical & Analytical Reasoning 25 25
General Awareness 40 40
Teaching-Learning Environment in Schools 25 25
Total 120 120

Bihar BEd 2024 Selection Proces


बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा के जरिए 2 वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा. राज्य में तकरीबन रिक्त 37 हजार सीटों पर कैंडिडेट्स को बी.एड कोर्स में दाखिला मिलेगा. बी.एड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा देने होगी. प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई करनें वाले कैंडिडेट्स काउंसलिंग में भाग लेंगे. काउंसलिंग के बाद कॉलेज स्तर पर मेरिट तैयार कर बी.एड कोर्स में एडमिशन मिलेगा.

  • Stage 1: Written Exam
  • Stage 2: Counselling

Bihar BEd Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 03-05-2024
Application Last Date 28-05-2024
Application Last Date With Late Fee 04-06-2024
Correction Date 01 To 04 June 2024
Exam Date 25-06-2024
Admit Card Release Date 17-06-2024

Bihar BEd Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website
Official Notification
Admit Card
Telegram Channel

Questions About Bihar BEd Admit Card 2024

Q. बिहार बी.एड एडमिट कार्ड 2024 कब आएगा ?

Ans.
बिहार बी.एड एडमिट कार्ड आज 17 जून 2024 को जारी होगा.

Q. बिहार बी.एड एडमिट कार्ड 2024 कैसे निकालें ?

Ans.
बिहार बी.एड एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- biharcetbed-lnmu.in से निकालें.


The post first appeared on .
 
Back
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock