Army Agniveer Admit Card 2024 Download: यहां से डाउनलोड करें आर्मी अग्निवीर का एडमिट कार्ड

dailyeducation

Administrator
Staff member
Indian Army Agniveer Admit Card 2024: भारतीय थल सेना (Indian Army) द्वारा जल्द ही अग्निवीर का प्रवेश पत्र (Army Agniveer Admit Card) जारी कर दिया जाएगा. इंडियन आर्मी द्वारा अग्निवीर का एडमिट कार्ड आज 12 अप्रैल को जारी किया जा सकता है. इंडियन आर्मी अग्निवीर का एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर ई-मेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. हालांकि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया जाएगा.

Available Soon

इंडियन आर्मी द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए 13 फरवरी से 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जाम (CEE) का आयोजन 22 अप्रैल से किया जाएगा. परीक्षा की दिनांक के बारे में फिहाल विस्तृत जानकारी जारी नहीं की गई है. लेकिन पूर्व में जारी किए गए अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक जेसीओ, अग्निवीर, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट एवं सिपाही फार्मा का एग्जाम एक साथ ही 22 अप्रैल से शुरू होगा.

Army Agniveer Admit Card 2024 Kaise Download Kare

  • Indian Army Agniveer Admit Card Download करने के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर JCO /OR /Agniveer Enrolment सेक्शन में JCO /OR /Agniveer Apply/Login पर क्लिक करें.
  • अब User Name, Password और Captcha Code भरकर Login करें.
  • लॉग इन करने के बाद Dashboard ओपन हो जाएगा.
  • उसके बाद Online CEE Admit Card ऑप्शन का चयन करें.
  • अगले पेज में JIA Roll Number और Password (Date of Birth) भरकर Login करें.
  • लॉग इन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

Army Agniveer Admit Card Kab Aayega (Army Agniveer Admit Card Release Date 2024)


भारतीय थल सेन (Indian Army) द्वारा आर्मी अग्निवीर का एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से लगभग 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. आर्मी अग्निवीर का एग्जाम 22 अप्रैल से शुरू होगा. ऐसे में अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा की दिनांक के अनुसार जारी किए जा सकते है. आज 12 अप्रैल से एडमिट कार्ड जारी किये जा सकते है.

Army Agniveer Exam 2024 Guidelines

  • आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एग्जाम केंद्र पर निर्धारित परीक्षा के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहूंच जाएं. परीक्षा केंद्र में गेट क्लोज होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जाएं. अभ्यर्थी के पास अगर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पायी जाती है तो विभाग द्वारा उचित करवाई की जाएगी.
  • अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो आईडी कार्ड (जैसे आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस आदि) और पासपोर्ट फोटो अवश्य लेकर जाएं.
  • अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वह किसी भी प्रकार का आभूषण पहन कर परीक्षा देने न जाएं. आभूषण पहने होने की स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा.

Army Agniveer (GD) Online Exam Pattern 2024


इंडियन आर्मी अग्निवीर परीक्षा में कुल 100 अंको के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. वहीं गलत जवाब देने पर 0.5 अंक नेगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा में सामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामान्य विज्ञान (General Science), गणित (Mathematics) और तार्किक परिक्षण (Logical Reasoning) के सवाल होंगे. परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर द्वारा करवाई जाएगी.

Indian Army Agniveer Exam 2024 Pattern
Subject Questions Marks
General Knowledge 15 30
General Science 15 30
Mathematics 15 30
Logical Reasoning 05 10
Total 50 100

Army Agniveer Exam 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 13 February 2024
Online Application Last Date 22 March 2024
Admit Card Release Date Not Announced Yet
Exam Date From 22 April 2024

Army Agniveer Exam 2024 Important Links

Important Links
Official Website
Official Notifications
Admit Card
Telegram Channel

Questions About Army Agniveer Admit Card 2024

Q. When Will Be Army Agniveer Admit Card Released?

Ans.
Army Agniveer Admit Card Will Be Released Soon.

Q. How To Download Army Agniveer Admit Card 2024?

Ans.
Download Army Agniveer Admit Card From joinindianarmy.nic.in Website.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock