1 33 साइंटिस्टस को मिले राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 अगस्त को 33 लोगों को राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया। बायोकेमिस्ट गोविंदाराजन पद्मनाभन को साइंस के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए विज्ञान रत्न अवॉर्ड मिला। वहीं, ISRO की चंद्रयान टीम को विज्ञान टीम अवॉर्ड से नवाजा गया। पुरस्कार सेरेमनी में 18 युवा वैज्ञानिकों को ‘विज्ञान युवा शांति स्वरूप भटनागर‘ अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा, 13 विजेताओं को ‘विज्ञान श्री‘ अवॉर्ड मिले। ‘विज्ञान रत्न’ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देने के लिए दिया गया। वहीं, ‘विज्ञान श्री’ विशिष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए दिया गया। केंद्र सरकार ने पद्म पुरुस्कार की तर्ज पर देश में विज्ञान अवॉर्ड को शुरू करते हुए जनवरी में नेशनल साइंस अवार्ड की शुरुआत की। इसमें विजेताओं को एक पदक और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। नेशनल साइंस अवॉर्ड में कैश नहीं दिया जाता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पद्म पुरस्कार और अन्य राष्ट्रीय पुरस्कारों के तर्ज पर ‘राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार (RVP)‘ की शुरुआत की है। RVP में 4 तरह के पुरस्कार को दिए जाते हैं- विज्ञान रत्न पुरस्कार, विज्ञान श्री पुरस्कार, विज्ञान टीम पुरस्कार और विज्ञान युवा-शांति स्वरूप भटनागर। विज्ञान रत्न पुरस्कार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के किसी भी क्षेत्र में किये गए पूरे जीवन की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देता है। विज्ञान श्री पुरस्कार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को मान्यता देता है। विज्ञान टीम पुरस्कार, तीन या अधिक वैज्ञानिकों/शोधकर्त्ताओं/नवप्रवर्तकों की टीम को दिये जाएंगे, जिन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के किसी भी क्षेत्र में एक टीम में काम करते हुए असाधारण योगदान दिया है। विज्ञान युवा-शांति स्वरूप भटनागर (VY-SSB) पुरस्कार, युवा वैज्ञानिकों (अधिकतम 45 वर्ष) के लिये भारत में सर्वोच्च बहुविषयक विज्ञान पुरस्कार हैं। VY-SSB का नाम वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के संस्थापक और निदेशक शांति स्वरूप भटनागर के नाम पर रखा गया है, जो एक प्रसिद्ध रसायनज्ञ थें।
2 सीनियर IAS ऑफिसर गोविंद मोहन नए केंद्रीय गृह सचिव बने
सीनियर IAS ऑफिसर गोविंद मोहन ने गुरुवार, 22 अगस्त को नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने अजय कुमार भल्ला का स्थान लिया, जिनका 5 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। गोविंद मोहन इससे पहले गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। मोहन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के तौर पर पहले ही कार्यभार संभाल लिया था। उन्होंने केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में भी काम किया है। उन्हें सिक्किम और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर काम करने का व्यापक अनुभव है। वे कोविड-19 महामारी के दौरान भी सरकार के प्रमुख अधिकारी रहे और उन्हें विभिन्न प्रोटोकॉल के लिए लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की निगरानी और राज्यों के साथ सुचारू समन्वय सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया था। उन्होंने BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech. और IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में PG डिप्लोमा किया है। उनके पिता PwD विभाग में चीफ इंजीनियर थे।
3 केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा “क्रिएट इन इंडिया चैलेंज – सीजन 1” के अंतर्गत वेव्स के लिए 25 चैलेंज का शुभारंभ
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन से पहले नई दिल्ली में ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज-सीजन वन’ का शुभारंभ किया। श्री वैष्णव ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास और तकनीकी प्रगति के प्रभाव को दर्शाते हुए 25 चुनौतियाँ शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग का विकास हुआ है, जिससे क्रिएटर इकनॉमी को काफी बढ़ावा मिला है। अग्रणी उद्योग संघों और संगठनों द्वारा आयोजित ये चैलेंज एनीमेशन, फिल्म निर्माण, गेमिंग, संगीत और दृश्य कला सहित कई विषयों को कवर करती हैं। ये चैलेंज मुख्य कार्यक्रम से पहले आयोजित किए जा रहे हैं।
4 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की इकाइयों के भौतिक सत्यापन के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग और डाक विभाग के बीच समझौता ज्ञापन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, राजघाट नई दिल्ली कार्यालय में संचार मंत्रालय के अधीन कार्यरत डाक विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके अंतर्गत देशभर में कार्यरत डाक विभाग के कर्मचारी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत देशभर में स्थापित की जा रही नई इकाइयों का भौतिक सत्यापन करेंगे। भौतिक सत्यापन के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी देगा।
5 श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) का प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) पोर्टल जारी किया
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) की निगरानी समिति की 15वीं बैठक हुई। बैठक में बीओसी श्रमिकों से संबंधित आंकड़ों के एकीकरण और बीओसीडब्ल्यू उपकर कोष का कल्याणकारी गतिविधियों में उपयोग सहित विभिन्न मुद्दो पर चर्चा हुई। इस अवसर पर बीओसी श्रमिकों और असंगठित क्षेत्र श्रमिकों के कल्याण के लिये एक महत्वपूर्ण पहल करते हुये श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव श्रीमती सुमिता डावरा द्वारा बीओसीडब्ल्यू प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) पोर्टल जारी किया गया। यह पोर्टल राज्यों के बीओसीडब्ल्यू कल्याण बोर्ड से मिलने वाले आंकड़ों के संकलन और विश्लेषण के लिये केन्द्रीकृत डेटा प्रबंधन प्रणाली के रूप में काम करेगा।
6 आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने राजस्थान IV-ए पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को मेसर्स अप्रावा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया
आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल), विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में महारत्न सीपीएसयू आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इस कंपनी ने परियोजना विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) अर्थात राजस्थान IV-ए पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को मेसर्स अप्रावा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एईपीएल) को सौंप दिया है। यह परियोजना राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र चरण-IV (जैसलमेर/बाड़मेर कॉम्प्लेक्स) से बिजली की निकासी की सुविधा प्रदान करेगी । मेसर्स अप्रावा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एईपीएल) बिल्ड, ओन, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर उपरोक्त ट्रांसमिशन परियोजना के विकास के लिए बोली प्रक्रिया समन्वयक आरईसीपीडीसीएल द्वारा आयोजित टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से एक ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में उभरी है। इस परियोजना में फतेहगढ़-IV में 765/400 केवी, 4×1500 एमवीए और 400/220 केवी, 5×500 एमवीए पूलिंग स्टेशन, 184.56 किलोमीटर 400 केवी लाइन और संबंधित कार्य शामिल हैं।
7 डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी
फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी ने विल्लुपुरम जिले में वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक MoU (समझौता ज्ञापन) पर साइन किया है। डाबर इंडिया लिमिटेड की शुरुआत 140 साल पहले 1884 में डॉक्टर एस. के. बर्मन ने की थी। शुरुआत में डॉ. बर्मन एक छोटे से घर में दवाएं बनाते थे और उसे उन लोगों तक पहुंचाते थे, जिन तक हेस्थ फैसिलिटिज की पहुंच नहीं थी। डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर पुदीन हारा और डाबर लाल तेल सहित पर्सनल केयर कैटेगरी में डाबर आंवला और डाबर रेड पेस्ट कंपनी के कुछ लोकप्रिय प्रोडक्ट हैं। तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उद्योग मंत्री डॉ. टीआरबी राजा हैं।
8 रोनाल्डो ने यूट्यूब पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर सबसे तेज एक मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर्स का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। रोनाल्डो ने बुधवार, 21 अगस्त को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किए। चैनल पे एक दिन से भी कम समय में 13 मिलियन (1.3 करोड़) से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। यूट्यूब 10 लाख सब्सक्राइबर वाले चैनल को गोल्ड बटन भेजता है और रोनाल्डो के चैनल ने 90 मिनट में ही यह मार्क पार कर लिया था। यूट्यूब ने 6 घंटे में ही उनके घर गोल्ड बटन भी भेज दिया। रोनाल्डो ने अपने चैनल को डेब्यू करने के साथ कई वीडियो डाले, जिसमें एक टीजर ट्रेलर और अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ फन क्विज गेम शामिल है। रोनाल्डो के ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़), फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़ ) और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट है। फोर्ब्स के हिसाब से रोनाल्डो की कुल संपत्ति 260 मिलियन डॉलर (2.18 हजार करोड़) है। वह 1 बिलियन डॉलर (8.39 हजार करोड़) से अधिक कमाने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं।
9 कुश्ती अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में महिला पहलवानों का शानदार प्रदर्शन, अब तक जीते चार गोल्ड
कुश्ती में अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवानों के शानदार प्रदर्शन से चार पहलवानों ने अम्मान, जॉर्डन में स्वर्ण पदक जीते और दो अन्य स्वर्ण पदक की दौड़ में हैं। 43 किग्रा में अदिति कुमारी, 57 किग्रा में नेहा और 65 किग्रा में पुलकित और 73 किग्रा में मानसी लाठेर ने अपने-अपने वर्ग में विश्व खिताब जीते। 69 किग्रा में काजल और 46 किग्रा में श्रुतिका शिवाजी पाटिल भी फाइनल में स्वर्ण पदक मुकाबलों में हिस्सा लेंगी। भारत चैंपियनशिप में अधिक पदक जीत सकता है क्योंकि 40 किग्रा में राज बाला कांस्य प्ले-ऑफ में प्रतिस्पर्धा करेंगी जबकि 53 किग्रा में मुस्कान, 61 किग्रा में रजनीता रेपेचेज राउंड में जगह बनाकर पोडियम फिनिश के लिए अभी भी पदक की दौड़ में हैं। 49 किग्रा भार वर्ग में किसी पहलवान को नहीं उतारने के बावजूद भारत का महिला टीम ट्रॉफी जीतना अब तय है। अदिति 43 किग्रा में खिताबी मुकाबले में ग्रीस की मारिया लुईसा गिकाका को 7-0 से हराकर चैंपियन बनीं। भारत ने ग्रीको रोमन शैली में 51 किग्रा में रौनक दहिया और साईनाथ पारधी ने कांस्य पदक जीते।
10 लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार महिला टेस्ट मैच वर्ष-2026 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पुष्टि की है कि लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला टेस्ट मैच वर्ष-2026 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए प्रसन्न और उत्साहित हैं। इस बीच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी अगले वर्ष इंग्लैंड में पांच ट्वंटी-ट्वंटी और तीन वन डे मैच खेलेगी।