समांगी और विषमांगी मिश्रणों में अंतर

naveen

Moderator

समांगी और विषमांगी मिश्रणों में अन्तर बताएँ।

समांगी और विषमांगी मिश्रणों में अंतर

  • समांगी प्रकृति― द्रव्य की वह स्थिति जिसमें सभी जगह गुण समरूप हों, समांगी प्रकृति कहलाती है। जैसे, चीनी का घोल सर्वत्र समान रूप से मीठा होता है। अत: चीनी का घोल समांगी है।​
  • विषमांगी प्रकृति― द्रव्य की स्थिति जिसमें एक अंश के गुण दूसरे से भिन्न हों, विषमांगी प्रकृति कहलाती है। जैसे मिट्टी युक्त पानी आदि।​
क्र.समांगी मिश्रणविषमांगी मिश्रण
1.समांगी मिश्रण कि बनावट प्रत्येक स्थान पर समान होती है |विषमांगी मिश्रण अंश्भोतिक द्रष्टि से प्रथक होती है |
2.संघटन समान होती है |संघटन सामान नही होती |
3.उदः हवा चीनी का मिश्रणउदः मिट्टी चहान जल और तेल का मिश्रण

Class 9th Science question and answer in hindi


1 . निम्नलिखित में कौन तत्व नहीं है ?
( a ) धातु .
( b ) अधातु
( c ) उपधातु
( d ) कोलॉइडल

उत्तर ⇒ { D }

2 . निम्नलिखित में कौन शुद्ध पदार्थ नहीं है ?
( a ) सोडियम
( b ) सावित जल
( c ) कार्बन डाइऑक्साइड
( d ) गंगा जल

उत्तर ⇒ { D }

3 . निम्नलिखित में शुद्ध पदार्थ कौन है ?
( a ) स्रावित जल
( b ) गंगा जल
( c ) समुद्र जल
( d ) इनमें से कोई नहीं.

उत्तर ⇒ { A }

4 . यौगिक में तत्वों का अनुपात :
( a ) निश्चित होता है
( b ) अनिश्चित होता है
( c ) परिवर्तनशील होता है
( d ) इनमें सभी

उत्तर ⇒ { A }

5 . परिक्षिप्त प्रावस्था एवं परिक्षेपण माध्यम से मिलकर बने विलयन को कहा जाता है :
( a ) संतृप्त विलयन
( b ) असंतृप्त विलयन
( c ) अतिसंतृप्त विलयन
( d ) कोलाइडल विलयन.

उत्तर ⇒ { D }

6 . निम्नलिखित में कौन ‘ शुद्ध पदार्थ ‘ है ?
( a ) दूध
( b ) रक्त
( c ) जल
( d ) मिश्रधातु

उत्तर ⇒ { C }

7 . निम्नलिखित में कौन ‘ अशुद्ध पदार्थ ‘ है ?
( a ) सोडियम
( b ) वायु
( c ) हाइड्रोजन
( d ) अमोनिया.

उत्तर ⇒ { B }

8.निम्नलिखित में कौन विलयन
( a ) साबुन विलयन
( b ) लवण विलयन
( c ) चॉक जल मिश्रण
( d ) स्टार्च विलयन

उत्तर ⇒ { B }

9 . निम्नलिखित में कौन निलंबन है ?
( a ) चीनी विलयन
( b ) सोडा जल
( c ) मटमैला जल
( d ) साबुन जल

उत्तर ⇒ { C }

10. निम्नलिखित में कौन कोलॉइड है ?
( a ) चीनी का शर्बत
( b ) पीतल
( c ) धुआँ
( d ) गोंद.

उत्तर :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।


आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु को बुकमार्क जरूर करें।

The post appeared first on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock