समय (Time) or अन्तर्राष्ट्रीय समय , स्थानीय समय और समय कटिबंध की पूरी जानकारी
समय (Time) or अन्तर्राष्ट्रीय समय (International Time ) –
देशान्तर और समय (Longitude and Time) –
- पृथ्वी गोल है और इस गोले में 360° होती है । प्रत्येक डिग्री को देशान्तर कहते हैं । देशान्तर रेखाएँ वे कल्पित रेखाएँ हैं जो पृथ्वी पर उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर खींची हुई मानी जाती है। एक देशान्तर रेखा पर जितने स्थान होते हैं, उन सभी पर एक साथ ही मध्याह्न होता है। अतः देशान्तर रेखाओं को हम मध्याह्न (Meridian) रेखाएँ भी कहते हैं ।
- पृथ्वी लगभग 24 घण्टे में 360° घूमती है। इस प्रकार एक घण्टे में पृथ्वी 15° घूमती है। इसी के अनुसार 1° देशान्तर को घूमने में 4 मिनट लगते हैं। पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है । अतः जो स्थान पूर्व में है, वहाँ सूर्य पहले दिखायी देगा । हमारे देश का मद्रास नगर 80° पूर्वी देशान्तर पर स्थित है। यदि वहाँ पर सूर्योदय के समय प्रातःकाल के 6 बजे हैं तो जो स्थान मद्रास से पश्चिम में 65° देशान्तर पर है, वहाँ 5 ही बजेंगे। वहाँ पर सूर्य एक घण्टे बाद दिखायी देगा। यदि हमें ग्रीनविच का और अपना स्थानीय समय मालूम हो तो हम बड़ी सरलता से देशान्तर रेखा निकाल सकते हैं, जैसे यदि ग्रीनविच में इस समय दिन के 12 बज रहे हों और हमारी घड़ी में सायंकाल 6 बजे हों तो निश्चय है कि हम ग्रीनविच के पूर्व में हैं और हमारी देशान्तर रेखा 15×6=90°है ।
स्थानीय समय (Local Time ) –
- प्रत्येक स्थान पर अपने देशान्तर के अनुसार जो समय होता है, वह वहाँ का स्थानीय समय कहलाता है। इस समय को धूप – घड़ी ठीक-ठीक बता सकती है। स्थानीय समय का सम्बन्ध मध्याह्न – कालीन सूर्य की ऊँचाई से है। इससे एक ही देशान्तर रेखा पर उत्तर – दक्षिण स्थित समस्त नगरों में एक ही समय मध्याह्न होता है अतः उनके स्थानीय समय में कोई अन्तर नहीं पड़ता । पूर्व-पश्चिम स्थित नगर विभिन्न मध्याह्न रेखाओं पर होंगे । इस कारण उनमें भिन्न समय पर मध्याह्न होगा। यही कारण है कि पूर्व-पश्चिम स्थित नगरों के स्थानीय समयों में अन्तर होना स्वाभाविक है । स्थानीय समय सदा धूप घड़ी के मध्याह्न के अनुसार ही होता है ।
प्रामाणिक समय (Standard Time) –
- स्थानीय समय अपने नगर के लिए तो ठीक हो सकता है परन्तु यात्रा करके जब हम दूसरे स्थान पर पहुँचते हैं तो समय में अन्तर पड़ जाता है। ऐसी अवस्था में समय को ठीक रखने के लिए पूर्व या पश्चिम की ओर यात्रा करने पर अपनी घडी को प्रत्येक देशान्तर को पार करने पर 4 मिनट आगे या पीछे करनी पड़ती है। इस कठिनाई को दूर करने के लिए प्रत्येक राष्ट्र में वहाँ का प्रामाणिक समय माना जाता है ।
- प्रामाणिक समय के लिए प्रत्येक देश में किसी एक देशान्तर रेखा को ‘प्रामाणिक देशान्तर रेखा’ मान लिया जाता है। इंग्लैण्ड की प्रामाणिक रेखा 0° देशान्तर की है जो ग्रीनविच से होकर निकलती है । प्रायः राष्ट्र अपने उपयुक्त देशान्तर पर स्थित स्थान के स्थानीय समय को प्रामाणिक समय मान लेते हैं । उस नगर की देशान्तर रेखा, उस देश के लिए बड़े महत्व की होती है । देश के सभी नगरों की घड़ियाँ प्रामाणिक रेखा पर स्थित नगर के समय के अनुसार मिला ली जाती हैं। इस प्रकार जो किसी विशेष स्थान का समय सारे देश में माना जाये वह उस देश का प्रामाणिक समय कहलाता है । हमारे देश में 822° पू.दे. का स्थानीय समय सारे राष्ट्र का प्रामाणिक समय माना गया हैं यदि तुम्हारा निश्चित स्थान 821⁄2° रेखा पर ही हो तो तुम्हारे स्थानीय मध्याह्न के अनुसार 12 तथा तुम्हारी घड़ी में 12 साथ-साथ बजेंगे। परन्तु यदि तुम्हारा स्थान इस रेखा के पूर्व में होगा तो तुम्हारी घड़ी में 12 स्थानीय मध्याह्न के बाद बजेंगे और यदि पश्चिम में हो तो पहले। यदि प्रामाणिक समय नहीं माना जाये और प्रत्येक स्थान अपने-अपने स्थानीय समय को ही सदा मानने लगें तो सभी सार्वजनिक कार्यों में बड़ी असुविधा पड़ने लगे । प्रत्येक देश के प्रामाणिक समय एवं अन्तर्राष्ट्रीय समय अर्थात् ग्रीनविच समय के बीच का अन्तर पूरे या डेढ़ घण्टों में रखा जाता है जैसे पाकिस्तान का 5 घण्टे का एवं भारत का 51⁄2 घंटों का है ।
समय कटिबन्ध (Time zones) –
- यदि कोई देश पूर्व-पश्चिम के विस्तार में बड़ा हो तो वहाँ पर सारे राष्ट्र के लिए एक ही प्रमाणिक समय रखने से काम नहीं चल सकता क्योंकि ऐसे देशों में पूर्व में स्थित स्थान और पश्चिम में स्थित स्थान के समय में 4 या 5 घण्टे का अन्तर पड़ जाता है। कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में कुछ स्थानों के स्थानीय समय में यह अन्तर दृष्टिगत होता है। समुद्री जहाजों को भी प्रत्येक स्थान का स्थानीय समय स्मरण रखने में बड़ी कठिनाई हो जाती है । इसी असुविधा को दूर करने के लिए सारी पृथ्वी को 24 भागों में बाँट दिया गया है। ऐसे प्रत्येक भाग को समय-कटिबन्ध कहते हैं । प्रत्येक समय-कटिबन्ध में एक ही प्रामाणिक समय रहता है । इन समय – क्षेत्रों को 24 भागों में इसलिए बाँटा गया है कि प्रत्येक समय-क्षेत्र में एक-एक घण्टे का अन्तर रहे । प्रत्येक क्षेत्र में 15° देशान्तर होते हैं।
- कनाडा का पूर्व-पश्चिम विस्तार अधिक है; अतः उस देश को पाँच समय-कटिबन्धों में बाँट दिया गया है । प्रत्येक कटिबन्ध में एक केन्द्रीय मध्याह्न रेखा होती है जिसका स्थानीय समय ही उस सम्पूर्ण कटिबन्ध का प्रमाणिक समय माना जाता है। कनाडा के पाँचों क्षेत्रों में 60°, 75° 90°, 105° और 120° पश्चिमी देशान्तर रेखाओं के स्थानीय समय वहाँ के क्रमशः पाँचों कटिबन्धों के प्रामाणिक समय माने जाते हैं ।
संयुक्त राज्य अमेरिका के मुख्य भाग में चार समय-क्षेत्र हैं। ये क्रमशः पूर्वी, मध्यवर्ती, पर्वतीय तथा प्रशान्तीय समय कहलाते हैं। इनमें 75° 90°, 105° और 120° देशान्तरों के समय को प्रामाणिक समय माना जाता है । अलास्का एवं हवाई द्वीप समूह जो संयुक्त राज्य के ही अंग है, अलग समय क्षेत्रों में पड़ते हैं। इसी प्रकार यूरोप महाद्वीप को तीन समय-क्षेत्रों में विभक्त किया गया है, रूस में 11 समय क्षेत्र है और प्रत्येक क्षेत्र में ग्रीनविच के समय से एक-एक घण्टे का अन्तर रखा गया है ।- समय की पेटियाँ विषुवत रेखा पर सबसे अधिक चौड़ी होती है । ध्रुवों की ओर वे सँकरी होती जाती हैं; यहाँ तक कि ध्रुवों पर सभी समय-कटिबन्धों का बिन्दु या केन्द्र पर मिलान होता है।
अन्तर्राष्ट्रीय समय (International Time ) –
- अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यह तय किया गया कि लन्दन नगर के निकट ग्रीनविच नामक स्थान से होकर जाने वाली देशान्तर प्रधान मध्याह्न रेखा मानी जायेगी। उसे शून्य देशान्तर माना जाता है और रेखाओं की गणना उसके पूर्व और पश्चिम की ओर होगी, यथा 15° पूर्वी देशान्तर और 15° पश्चिमी देशान्तर । ध्यान रखने वाली बात यह है कि 180° पूर्वी और पश्चिमी देशान्तर रेखा एक ही है।
- समस्त समय–कटिबन्धों के समय की गणना मध्याह्न रेखा अनुसार ही होती है। सारे विश्व में समय की समानता बताने के लिए ग्रीनविच के समय की सहायता ली जाती है; इसलिए वहाँ का समय अन्तर्राष्ट्रीय समय कहलाता है ।
समय (Time) or अन्तर्राष्ट्रीय समय (International Time ) Questions And Answers in Hindi
प्रश्न 1. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा जिस देशान्तर रेखा के पास से गुजरती है-
(अ) 0° देशान्तर
(ब) 150° देशान्तर
(स) 180° देशान्तर
(द) 821/2°देशान्तर
प्रश्न 2. सारे देश की घड़ियाँ जिस मान्य समय के अनुसार चलती हैं उस समय को कहते हैं
(अ) स्थानीय समय
(ब) मध्य-मान समय
(स) दृष्ट समय
(द) प्रामाणिक समय
प्रश्न 3. सबसे अधिक समय कटिबन्ध किस देश में है?
(अ) रूस
(ब) कनाडा
(स) चीन
(द) यू.एस.ए.
प्रश्न 4. विषुव से तात्पर्य है
(अ) सूर्य का कर्क रेखा पर लम्बवत् चमकना
(ब) सूर्य का मकर रेखा पर लम्बवत् चमकना
(स) सूर्य का भूमध्य रेखा पर लम्बवतु चमकना
(द) सूर्य का कर्क एवं मकर रेखाओं पर लम्बवत् चमकना
प्रश्न 5. समस्त समय कटिबन्धों पर समय गणना होती है
(अ) 180° देशान्तर से
(ब) 0° मध्याह्न रेखा से
(स) 90° पूर्वी देशान्तर से
(द) ग्रीनविच स्थान से
(अ) 0° देशान्तर
(ब) 150° देशान्तर
(स) 180° देशान्तर
(द) 821/2°देशान्तर
उत्तर ⇒ { C }
प्रश्न 2. सारे देश की घड़ियाँ जिस मान्य समय के अनुसार चलती हैं उस समय को कहते हैं
(अ) स्थानीय समय
(ब) मध्य-मान समय
(स) दृष्ट समय
(द) प्रामाणिक समय
उत्तर ⇒ { D }
प्रश्न 3. सबसे अधिक समय कटिबन्ध किस देश में है?
(अ) रूस
(ब) कनाडा
(स) चीन
(द) यू.एस.ए.
उत्तर ⇒ { A }
प्रश्न 4. विषुव से तात्पर्य है
(अ) सूर्य का कर्क रेखा पर लम्बवत् चमकना
(ब) सूर्य का मकर रेखा पर लम्बवत् चमकना
(स) सूर्य का भूमध्य रेखा पर लम्बवतु चमकना
(द) सूर्य का कर्क एवं मकर रेखाओं पर लम्बवत् चमकना
उत्तर ⇒ { C }
प्रश्न 5. समस्त समय कटिबन्धों पर समय गणना होती है
(अ) 180° देशान्तर से
(ब) 0° मध्याह्न रेखा से
(स) 90° पूर्वी देशान्तर से
(द) ग्रीनविच स्थान से
उत्तर ⇒ { B }
The post appeared first on .