राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 21 भू-वैज्ञानिकों को राष्‍ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्‍कार प्रदान किए

naveen

Moderator

1 राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 21 भू-वैज्ञानिकों को राष्‍ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्‍कार प्रदान किए​


cu-20240821093619.jpg


राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण मृतकों की संख्‍या कम करने के लिए देश की पूर्वानुमान प्रणाली को सरल और अधिक सटीक बनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया है। राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्‍कार प्रदान करने के बाद राष्‍ट्रपति ने देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में भूस्‍खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए जानमाल के नुकसान का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि सभी भूस्‍खलन संभावित राज्‍यों में पूर्व चेतावनी देने वाले बुलेटिन जारी करने के लिए राष्‍ट्रीय भूस्‍खलन पूर्वानुमान केंद्र कोलकाता में स्‍थापित किया जा रहा है। राष्‍ट्रपति ने 12 श्रेणियों में 21 भू-वैज्ञानिकों को राष्‍ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्‍कार प्रदान किए। 1966 में खनन मंत्रालय द्वारा संस्‍थापित भू-विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला राष्‍ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्‍कार प्राचीन और अत्‍यधिक प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों में से एक है। इन पुरस्‍कारों का उद्देश्‍य भू-विज्ञान-खनिज अनुसंधान तथा अन्‍वेषण, खनन प्रौद्योगिकी तथा खनिज के लाभ और मौलिक भू-विज्ञान के विभिन्‍न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों तथा महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए वैज्ञानिकों को सम्‍मानित करना है।




2 भारत और मलेशिया ने श्रम, आयुर्वेद, डिजिटल प्रौद्योगिकी, संस्कृति, पर्यटन और खेल क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए




cu-20240821093718.jpg


भारत और मलेशिया के बीच श्रम और रोजगार, आयुर्वेद तथा पारंपरिक औषधि, डिजिटल प्रौद्योगिकियों, संस्कृति, पर्यटन तथा युवा और खेल के क्षेत्र में सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों के बीच लोक प्रशासन और प्रशासनि‍क सुधार तथा आपसी सहयोग के क्षेत्र में भी समझौते किये गए हैं। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

3 60 फेयर प्राइस शॉप्स को ‘जन पोषण केंद्रों’ में बदलने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू​


cu-20240821083804.jpg





खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 20 अगस्त को 60 फेयर प्राइस शॉप्स (FPS), जिन्हें राशन की दुकानें भी कहा जाता है, को ‘जन पोषण केंद्रों‘ में बदलने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू की। इसका उद्देश्य इन केंद्रों में न्यूट्रिशन यानी पोषण की पहुंच में सुधार करना है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत FPS डीलरों को सब्सिडी वाले अनाज के अलावा अपने स्टॉक में विविधता लाने की अनुमति दी गई है। इस प्रोजेक्ट से बनी दुकानों में बाजरा, दाल, डेयरी प्रोडक्ट्स और दैनिक जरूरत की चीजें रखी जा सकती हैं। इससे डीलरों के लिए रेवेन्यू के नए स्रोत खुल सकते हैं। पूरे भारत में लगभग 5.38 लाख FPS चालू हैं, इस पायलट के सफल एग्जीक्यूशन से राशन दुकान नेटवर्क का राष्ट्र व्यापी परिवर्तन हो सकता है। इस शुभारंभ समारोह में FCI के वरिष्ठ अधिकारियों, राज्य खाद्य सचिवों और विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस पहल के तहत, 60 FPS SIDBI से क्रेडिट की फैसिलिटी मिलेंगी। इसके अलावा, उड़ान (udaan) से विभिन्न स्टेपल और FMCG कैटेगरी में 3,500 से अधिक प्रोडक्ट्स तक पहुंच मिलेगी।



4 हिमाचल सीएम ने मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना का शुभारंभ किया​


cu-20240821084219.jpg


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 18 अगस्त को स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना‘ शुरू की। साथ ही राज्य शैक्षिक और प्रशासनिक प्रणाली में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को मुफ्त टैबलेट प्रदान करने की योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री बाल पोषाहार आहार योजना केवल सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए है। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को सप्ताह में एक बार उबले अंडे या फल उपलब्ध कराए जाएंगे। ताजे फल बच्चों की पसंद के आधार पर स्थानीय बाजारों से लिए जाएंगे। यह योजना मौजूदा मध्याह्न भोजन योजना की पूरक होगी और सरकारी स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए बनाई गई है। इसमें राज्य के 15,181 सरकारी स्कूल के लगभग 5,34,293 छात्र लाभार्थी होंगे। राज्य सरकार ने 2024-25 के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल पोष्टिक आहार योजना’ के लिए 12.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके अलावा, सरकार राज्य के 17,510 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को मुफ्त टैबलेट देगी। इससे शैक्षिक और प्रशासनिक प्रणाली में डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। टैबलेट के वितरण से शिक्षण विधियों का आधुनिकीकरण होगा, डिजिटल शैक्षिक संसाधनों तक पहुंच में सुधार होगा और अटेंडेंस लगाने और डेटा अपडेट करने जैसे प्रशासनिक कार्य सरल हो जाएंगे।




5 दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्‍मेलन ‘भारत-ईयू ट्रैक 1.5’ की मेजबानी करेंगे भारत और यूरोपीय संघ




cu-20240821084511.jpg


भारत और यूरोपीय संघ दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्‍मेलन ‘भारत-ईयू ट्रैक 1.5’ की मेजबानी करेंगे। इस सम्‍मेलन का उद्देश्‍य ऑनलाइन माध्‍यम से बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम करने के नए उपाय खोजना है। नई दिल्‍ली में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में दक्षिण एशिया और यूरोप के विशेषज्ञ, नीति निर्माता, शिक्षाविद और कानूनी मामलों से जुड़े व्‍यक्ति भाग लेंगे। ऑनलाइन कट्टरपंथ में उभरते हुए खतरों और चरमपंथी आतंकवादियों द्वारा ऑनलाइन माध्‍यमों का दुरूपयोग रोकने के लिए यह सम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है।

6 कोलंबो में भारतीय कंपनी “पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड” और एक श्रीलंकाई कंपनी के बीच बुनियादी ढांचे और एलएनजी आपूर्ति के लिए समझौता हुआ​


cu-20240821094719.jpg









कोलंबो में बुनियादी ढांचे के विकास और तरल प्राकृतिक गैस- एलएनजी की आपूर्ति के लिए भारतीय कंपनी ‘पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड’ और श्रीलंका स्थित एक निजी कंपनी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। श्रीलंका की ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा और भारत के उप उच्चायुक्त डॉ. सत्यांजल पांडे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के गवाह बने। यह समझौता संधारणीय ऊर्जा उत्पादन की दिशा में द्विपीय राष्ट्रों के प्रयासों को बढ़ावा देगा। समझौता ज्ञापन कोलंबो के पास केरावलापिटिया में एक हजार मेगावाट से अधिक क्षमता वाले एलएनजी आधारित बिजली संयंत्रों के विकास के साथ-साथ कोच्चि एलएनजी टर्मिनल से ईंधन की आपूर्ति की अनुमति देगा। इस दौरान श्री विजेसेकरा ने संकट के दौरान श्रीलंका को दिए गए समर्थन के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन घरों और अन्य घरेलू आवश्यकताओं में ईंधन के रूप में एलएनजी के उपयोग के लिए भी प्रावधान करेगा।

7 भारत और जापान के बीच टू प्‍लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्‍ली में आयोजित हुई​


cu-20240821094926.jpg


भारत और जापान के बीच टू प्‍लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्‍ली में आयोजित हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर तथा जापान के रक्षा मंत्री किहारा मिनोरू और विदेश मंत्री सुश्री योको कामिकावा ने बैठक में भाग लिया। इस वार्ता में दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और परस्‍पर संबंधों को मजबूत बनाने की नई संभावनाएं तलाशी । आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया गया। बैठक के बाद एक प्रैस वक्‍तव्‍य में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच परस्‍पर संबंधों में सितम्‍बर 2022 में तोक्‍यो में आयोजित बैठक के बाद काफी प्रगति हुई है।

8 भारत से जापान को ग्रीन अमोनिया की आपूर्ति के लिए पहले समझाैते पर किए गए हस्ताक्षर​


cu-20240821095234.jpg


केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भारत से जापान को हरित अमोनिया के निर्यात के लिए पहले समझौते पर हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता की। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने मंगलवार काे जारी बयान में बताया किे सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज, सोजित्ज़ कॉर्पोरेशन, क्यूशू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी और एनवाईके लाइन के बीच हेड्स ऑफ टर्म्स (एचओटी) समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। जो भारत से जापान तक सीमा पार हरित अमोनिया आपूर्ति साझेदारी को मजबूत करता है। यह समझौता दोनों देशों के बीच इस तरह के पहले सहयोग का प्रतिनिधित्व करता है, जो वैश्विक हरित ऊर्जा परिदृश्य में भारत की बढ़ती प्रमुखता को रेखांकित करता है।




9 19वां भारतीय उद्योग परिसंघ, भारत अफ्रीका व्यापार कॉन्क्लेव नई दिल्ली में शुरू हुआ




cu-202408095034.jpg


19वां भारतीय उद्योग परिसंघ, भारत अफ्रीका व्यापार कॉन्क्लेव नई दिल्ली में शुरू हुआ। तीन दिन के इस आयोजन का विषय ” बेहतर भविष्य का निर्माण” है। यह आयोजन व्यापार, निवेश, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य देखभाल और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों पर आधारित है। सम्मेलन में 65 देशों के 1,100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिनमें से 47 अफ्रीकी देश शामिल हैं।

10 उत्तर प्रदेश ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री युवा उद्यम विकास योजना की घोषणा की​


cu-20240821095758.jpg


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यम विकास अभियान योजना‘ की घोषणा की है । इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2024 को राज्य की राजधानी लखनऊ में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर की गई थी। राज्य सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यम विकास अभियान योजना के तहत राज्य के युवा उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत राज्य सरकार ने राज्य में 10 लाख नए एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। सरकार को मुख्यमंत्री युवा उद्यम विकास अभियान योजना के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 50 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने की उम्मीद है।

11 आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण को बांग्लादेश से संयुक्त अरब अमीरात स्थानांतरित किया

cu-20240821095124.jpg


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण को बांग्लादेश से संयुक्त अरब अमीरात स्थानांतरित कर दिया है, परन्तु बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस आयोजन का आधिकारिक मेजबान बना रहेगा। टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर के बीच दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने इस फैसले की पुष्टि की, उन्होंने मूल योजना के अनुसार टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित न किये जाने पर निराशा भी व्‍यक्‍त की। टूर्नामेंट को बांग्लादेश से यूएई में स्थानांतरित करने का यह निर्णय बांग्लादेश में चुनौतीपूर्ण स्थिति और एक सफल और सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

12 रिओहलंग को 8वें फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए रेफरी नियुक्त​


cu-20240821100130.jpg


विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने डोमिनिकन गणराज्य में होने वाले आठवें अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए सहायक रेफरी के रूप में मेघालय की रिओहलंग धर को चुना है। आठवां फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 16 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक डोमिनिकन गणराज्य में आयोजित किया जाएगा। भारत ने 2022 में सातवें फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी की और फाइनल में कोलंबिया को हराकर स्पेन चैंपियन टीम बनकर उभरा। 34 वर्षीय रिओहलंग धर फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में सहायक रेफरी बनने वाली उवेना फर्नांडिस के बाद दूसरी भारतीय हैं। उवेना फर्नांडीस जॉर्डन में आयोजित 5वें फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2016 में सहायक रेफरी थीं।

13 टी-20 इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा​


cu-20240821084125.jpg


टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 अगस्त को एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में समोआ और वानुआतू के बीच हुए मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बना। डेरियस विसर ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में वानुआतू के गेंदबाज नलिन निपिको के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। इस ओवर में 3 नो बॉल भी शामिल थीं, जिससे एक ओवर में सबसे ज्यादा 39 रन का नया रिकॉर्ड बन गया। पिछला रिकॉर्ड 36 रन का था। भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन और नेपाल के दीपेंद्र एरी ने एक ओवर में 6 छक्के के साथ 36 रन बनाने का कारनामा कर रखा है। बतौर बल्लेबाज डेरियस विसर ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी ही की है। समोआ की राजधानी एपिया में खेले गए इस मुकाबले को समोआ ने 10 रन से जीत लिया।
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock