भौतिक और रासायनिक परिवर्तन में अंतर । Difference in Physical and Chemical Change in Hindi
भौतिक परिवर्तन। रासायनिक परिवर्तन(i) केवल पदार्थ की अवस्था में। (i) पदार्थ के रासायनिक संघटन में
परिवर्तन होता है, रासायनिक परिवर्तन होता है। अवस्था में|
संघटन में नहीं।। परिवर्तन आवश्यक नहीं।
(ii) कोई नया पदार्थ नहीं बनता। (ii) एक या अधिक नए पदार्थ बनते हैं।
(iii) इन परिवर्तनों को उलटना सरल है।। (iii) इन परिवर्तनों का उलटना सरल
उदाहरण : (i) बर्फ से पानी नहीं।
(द्रव) बनना। (ii) चीनी का पानी उदाहरण : (i) लोहे में जंग
में घुलना। लगना। (ii) दूध से दही बनना।
भौतिक और रासायनिक परिवर्तन :
जब किसी पदार्थ के भौतिक या रासायनिक गुणों में बदलाव होता है तो इसे परिवर्तन कहते है। उदाहरण के लिए यदि किसी पदार्थ के रंग , अवस्था , प्रकृति आदि में बदलाव आना परिवर्तन कहलाता है।यह परिवर्तन दो प्रकार का हो सकता है –
- भौतिक परिवर्तन (Physical Changes)
- रासायनिक परिवर्तन (Chemical Change)
अब हम इन दोनों प्रकार के परिवर्तनों को विस्तार से अध्ययन करते है।
1. भौतिक परिवर्तन (Physical Changes)
- जब किसी पदार्थ के भौतिक गुणों में परिवर्तन होता है लेकिन रासायनिक गुणों में कोई परिवर्तन नही होता है तो इस प्रकार के परिवर्तन को भौतिक परिवर्तन कहा जाता है।
भौतिक परिवर्तन के कुछ अन्य उदाहरण –
- किसी पदार्थ का टुकडो में टूटना
- चीनी या नमक का जल में घुलना
- गर्म करने पर धातु में विस्तार होना।
2. रासायनिक परिवर्तन (Chemical Change)
- ऐसा परिवर्तन जिसमें पदार्थ के रासायनिक गुणों में परिवर्तन होता है ऐसे परिवर्तन को रासायनिक परिवर्तन कहते है।
रासायनिक परिवर्तन के अन्य उदाहरण –
- उष्माक्षेपी अभिक्रिया में ऊष्मा का उत्सर्जन रासायनिक परिवर्तन के कारण ही होता है।
- ऊष्माशोषी अभिक्रिया में ऊष्मा का अवशोषण रासायनिक परिवर्तन के कारण होता है।
- कई अभिक्रिया में प्रकाश उत्पन्न होता है यह भी रासायनिक परिवर्तन के कारण होता है।
class 9th science question and answer in hindi
1 . वायु का दाब जैसे – जैसे घटता है वैसे – वैसे द्रव का क्वथनांक
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) स्थित रहता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) स्थित रहता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ { B }
2 . गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है ।
( a ) गैसीकरण
( b ) उर्ध्वपातन
( c ) संघनन
( d ) जमना
उत्तर ⇒ { C }
3 . वह ताप जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है , कहलाता है :
( a ) द्रवणांक
( b ) क्वथनांक
( c ) क्रान्तिक ताप
( d ) क्रान्तिक बिन्दु
उत्तर ⇒ { A }
4 . पदार्थ के कणों को एक – साथ बाँधकर रखनेवाला बल कहलाता है ।
( a ) अंतरा – अणुक स्थान
( b ) बंधन
( c ) अंतरा – आणुक बल
( d ) नाभिकीय बल
उत्तर ⇒ { C }
5 . वह प्रक्रिया जिससे इत्र की गंध वायु में चारों ओर फैल जाती है , कहलाती है :
( a ) वाष्पन
( b ) विसरण
( c ) संघनन
( d ) द्रवण
उत्तर ⇒ { B }
6 . निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक गुण है ?
( a ) द्रव्यमान और आयतन
( b ) तापक्रम और दाब
( c ) घनत्व और संपीड्यता
( d ) ठोस , द्रव और गैस
उत्तर ⇒ { A }
7 . पदार्थ के कण :
( a ) अतिसूक्ष्म होते है
( b ) गतिज ऊर्जायुक्त होते हैं
( c ) एक – दूसरे को आकर्षित करते हैं ।
( d ) इनमें सभी
उत्तर ⇒ { D }
8 . पदार्थ की कितनी अवस्थाएँ होती हैं ?
( a ) तीन
( b ) चार
( c ) पांच
( d ) छ :
उत्तर ⇒ { C }
9 . निम्न में कौन पदार्थ का गुण नहीं है ?
( a ) घनत्व
( b ) संपीड्यता
( c ) तरंग धैर्य
( d ) विसरण
उत्तर ⇒ { C }
10. किसकी संपीड्यता सबसे कम होती है :
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) प्लाज्मा
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु को बुकमार्क जरूर करें।
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु को बुकमार्क जरूर करें।
The post appeared first on .