भारत ने रचा इतिहास, पहली बार किसी Asian Games में जीते 100 से अधिक पदक,

naveen

Moderator

भारत ने रचा इतिहास, पहली बार किसी Asian Games में जीते 100 से अधिक पदक, यहां देखें पूरी मेडल लिस्ट​


Asian Games 2023 Medal Tally: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 107 पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है. भारत ने कुल 28 गोल्ड मेडल के साथ 107 पदक अपने नाम किए. एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं भारत ने 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते.


एशियन गेम्स 2023 का पहला गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 का पहला गोल्ड

Asian Games 2023 Medal Tally: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 107 पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है. भारत ने कुल 28 गोल्ड मेडल के साथ 107 पदक अपने नाम किए. एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं भारत ने 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते.

यह पहला मौका है जब भारत ने मेडल का शतक लगाया है. भारत ने मेंस क्रिकेट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं खेला गया. जिस कारण भारत को रैंकिंग के आधार पर गोल्ड मेडल दिया गया.

भारत की निशानेबाजी तिकड़ी ऐश्वर्या प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम इवेंट में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था.

India In Asian Games 2023

:
साल 1951 में आयोजित हुए पहले एश‍ियन गेम्स में भारत ने 15 गोल्ड, 16 स‍िल्वर और 20 ब्रॉन्ज (कुल 51 मेडल) जीते थे. पहले एशियन गेम का आयोजन भारत की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था. भारत ने एशियाई खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड पहले ही बना दिया है. नोट- यह एशियाई गेम 2022 में आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था, जिसका अब (2023)आयोजन किया जा रहा है.

एशियाई खेल 2023 के 19वें संस्करण का आयोजन 23 सितंबर से चीन के हांगझू में किया जा रहा है. भारत के 655-एथलीट इस इवेंट में भाग ले रहे है. 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित हुए पिछले एशियन गेम में भारत ने 70 पदक जीते थे, जिनमें से 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य पदक थे.

धीनिधि देसिंघु सबसे कम उम्र की भारतीय:


धीनिधि देसिंघु (13 वर्ष) भारतीय दल की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है उन्होंने इस वर्ष 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 2:04:24 के साथ एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही वह महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में राष्ट्रीय चैंपियन हैं.

रमिता ने जीता पहला व्यक्तिगत पदक:


रमिता ने निशानेबाजी में भारत के लिए पहला मेडल जीता था. उन्होंने आठ महिलाओं के 24-शॉट्स फाइनल में 230.1 का स्कोर किया और 2023 एशियाई खेलों में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत पदक जीता. रमिता हरियाणा की रहने वाली है और 13 साल की उम्र से ही निशानेबाजी से जुड़ी हुई है.

एशियन गेम्स मेडल लिस्ट (टॉप 10 देश):

रैंक (Rank)देश (Country)गोल्ड (Gold)सिल्वर (Silver)ब्रॉन्ज (Bronze)टोटल मेडल
1चीन20011171382
2जापान516669186
3दक्षिण कोरिया425989190
4भारत 283841107
5उज़्बेकिस्तान22183171
6चीनी ताइपे18202866
7ईरान13211953
8थाईलैंड12143258
9 बहरीन122520
10डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया11181029

GOLD​

DISCIPLINEATHLETE
Archery (Men’s Individual)Ojas Deotale
Archery (Women’s Individual)Jyothi Surekha Vennam
Archery (Women’s Compound Team)Jyothi Surekha Vennam, Parneet Kaur, Aditi Swami
Archery (Men’s Compound Team)Abhishek Verma, Ojas Deotale, Prathamesh Jawkar
Archery (Mixed Team)Jyothi Surekha Vennam, Ojas Deotale
Athletics (Men’s 3000m Steeplechase)Avinash Sable
Athletics (Men’s 4x400m Relay)Rajesh Ramesh, Muhammed Ajmal Variyathodi, Amoj Jacob, Muhammed Anas Yahiya
Athletics (Men’s Javelin Throw)Neeraj Chopra
Athletics (Men’s Shot Put)Tajinderpal Singh Toor
Athletics (Women’s 5000m)Parul Chaudhary
Athletics (Women’s Javelin Throw)Annu Rani
Badminton (Men’s Doubles)Satwiksairaj Rankireddy, Chirag Shetty
CricketMen’s Team
CricketWomen’s Team
Equestrian (Dressage Team)Hriday Vipul Chheda, Divyakriti Singh, Anush Agarwalla, Sudipti Hajela
HockeyMen’s Team
KabaddiMen’s Team
KabaddiWomen’s Team
Shooting (10m Air Pistol Men’s Team)Arjun Singh Cheema, Sarabjot Singh, Shiva Narwal
Shooting (10m Air Rifle Men’s Team)Aishwary Pratap Singh Tomar, Divyansh Singh Panwar, Rudrankkash Balasaheb Patil
Shooting (50m Rifle 3 Positions Men’s Team)Aishwary Pratap Singh Tomar, Swapnil Suresh Kusale, Akhil Sheoran
Shooting (Trap Men’s Team)Zoravar Singh Sandhu, KD Chenai, Prithviraj Tondaiman
Shooting (10m Air Pistol Women)Palak
Shooting (25m Pistol Women’s Team)Manu Bhaker, Esha Singh, Rhythm Sangwan
Shooting (50m Rifle 3 Positions Women)Sift Kaur Samra
Squash (Men’s Team)Abhay Singh, Harinder Pal Singh Sandhu, Saurav Ghosal, Mahesh Mangaonkar
Squash (Mixed Doubles)Dipika Pallikal Karthik, Harinder Pal Singh Sandhu
Tennis (Mixed Doubles)Rohan Bopanna, Rutuja Bhosale
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock