भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

naveen

Moderator

1 भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता​


cu-20240802083018.jpg


1 अगस्त को पेरिस ओलिंपिक में भारत को तीसरा मेडल मिला। 50 मीटर राइफल की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत को इस बार के ओलिंपिक में तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं। स्वप्निल से पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शूटिंग में ब्रॉन्ज जीता। स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हराया था। 28 साल के स्वप्निल 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। स्वप्निल कुसाले का जन्म 6 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था।

2 सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने आरक्षण के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति दी​


cu-20240802083125.jpg


1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्वेशन कोटे को लेकर अपना 20 साल पुराना फैसला पलट दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में सर्वोच्‍च न्‍यायालय में सात न्यायाधीशों की एक पीठ ने राज्य के विधानमंडल द्वारा अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति देने संबंधी फैसला सुनाया। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने 2004 के ईवी चिन्नैया के फैसले को छह के मुकाबले एक मत वाले फैसले से खारिज कर दिया। ईवी चिन्नैया ने अपने फैसले में कहा था कि अनुसूचित जाति के आरक्षण का उप-वर्गीकरण भर्तियों और सरकारी नौकरियों में स्वीकार्य नहीं है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में ऐतिहासिक साक्ष्‍य का उल्लेख किया। उन्‍होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति सवर्ण नहीं है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इसका उप-वर्गीकरण संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन नहीं है। अनुच्छेद 15 और 16 किसी राज्‍य को एक जाति का उप-वर्गीकरण करने से नहीं रोकते हैं। इससे पहले इस वर्ष आठ फरवरी को सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता कपिल सिब्बल और अन्य न्यायविदों के तर्क सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। केंद्र सरकार ने माना है कि वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में वर्गीकरण किए जाने के पक्ष में है। 2004 में ईवी चिन्नैया ने अपने फैसले में कहा था कि केवल संसद, न कि राज्य विधानसभाएं, संविधान के अनुच्छेद 341 के तहत अनुसूचित जाति समझी जाने वाली जातियों को राष्ट्रपति सूची से बाहर कर सकती है।

3 विश्व शिल्प शहर प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाला कश्मीर, चौथा भारतीय शहर​


cu-20240802101235.jpg


31 जुलाई 2024 को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आयोजित एक समारोह में कश्मीर शहर को विश्व शिल्प परिषद अंतरराष्ट्रीय से विश्व शिल्प शहर (वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी) का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इस समारोह में जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, विश्व शिल्प परिषद अंतरराष्ट्रीय के अध्यक्ष हानी अल-क़द्दूमी साद और परिषद की अन्य प्रमुख हस्तियां ने भाग लिया। इससे पहले जून 2024 में, विश्व शिल्प परिषद अंतरराष्ट्रीय ने कश्मीर को अपनी विश्व शिल्प शहर सूची में शामिल करने के अपने फैसले की घोषणा की थी। विश्व शिल्प परिषद की विश्व शिल्प शहर सूची में शामिल होने वाला कश्मीर चौथा भारतीय शहर है। राजस्थान के जयपुर और तमिलनाडु के मामल्लापुरम को 2015 में और कर्नाटक के मैसूर को 2018 में इस सूची में शामिल किया गया था। जहां जयपुर, मामल्लापुरम और कश्मीर को विश्व शिल्प शहर का टैग मिला है, वहीं मामल्लापुरम को उसके पत्थर शिल्प (पत्थर पर नक्काशी के लिए विश्व शिल्प शहर) के लिए मान्यता मिली है।

4 विकास लखेरा ने असम राइफल्स DG का पदभार संभाला​


cu-20240802083232.jpg


1 अगस्त को लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा ने असम राइफल्स के डायरेक्टर जनरल (DG) का पदभार ग्रहण किया। जनरल टीपीएस रावत के बाद विकास इस पद पर नियुक्त होने वाले दूसरे उत्तराखंड के अफसर हैं। विकास इससे पहले असम राइफल्स में इंस्पेक्टर जनरल (नॉर्थ) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जुलाई 2024 में विकास लखेरा को अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था। इससे पहले उन्हें सेना मेडल, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड और दो जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से नवाजा जा चुका है। उन्हें 9 जून 1990 को भारतीय सेना की किख लाइट इन्फैंट्री में कमीशन मिला था। उन्होंने आर्मी चीफ के उप सैन्य सलाहकार के रूप में भी काम किया है।

5 यूक्रेन को पहला F-16 फाइटर जेट मिला​


cu-20240802083418.jpg


31 जुलाई को अमेरिका ने यूक्रेन को पहला F-16 फाइटर जेट और नया एयर डिफेंस सिस्टम सौंपा। यूक्रेन इस फाइटर जेट और डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल रूस के खिलाफ जंग में करेगा। यूक्रेन को पहली बार F-16 फाइटर जेट मिला है। F-16 फाइटर फॉल्कन अमेरिकी मल्टी रोल फाइट जेट है, जिसे अमेरिका की जनरल डायनामिक्स ने बनाया है। F-16 को दुनिया के भरोसेमंद फाइटर जेट्स में से एक माना जाता है। अमेरिका के अलावा बेल्जियम और पाकिस्तान इनका काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसकी स्पीड 2,414 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज 4,220 किलोमीटर तक है। इसमें एडवांस रडार सिस्टम लगा है और ये एडवांस हथियार से लैस होता है। F-16 एक मिनट में करीब 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। डेनमार्क, नीदरलैंड्स, बेल्जियम और नॉर्वे समेत सभी नाटो सदस्य देश यूक्रेन को 60 से ज्यादा जेट सौंपेंगे। रूस के खिलाफ जारी जंग में यूक्रेन को 130 से ज्यादा F-16 जेट चाहिए।

6 महाराष्ट्र की पहली महिला प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनीं शोमिता बिस्वास​


cu-20240802091811.jpg


भारतीय वन सेवा अधिकारी शोमिता बिस्वास महाराष्ट्र की पहली महिला प्रधान मुख्य वन संरक्षक बन गई हैं। उन्होंने नागपुर में इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला। वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि राज्य में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अब प्रधान मुख्य वन संरक्षक के रूप में महिलाएं कार्यरत हैं। शोमिता बिस्वास वर्तमान में नागपुर में प्रतिपूरक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वह पहले केंद्र और राज्य प्रशासन में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं।

7 संजय शुक्ला ने राष्ट्रीय आवास बैंक के एमडी के रूप में कार्यभार संभाला​


cu-20240802101322.jpg


संजय शुक्ला ने 30 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय आवास बैंक (नेशनल हाउसिंग बैंक) के प्रबंध निदेशक के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया है । राष्ट्रीय आवास बैंक के अनुसार, भारत सरकार द्वारा उनके नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद संजय शुक्ला ने पदभार ग्रहण किया।

8 भारत और वियतनाम ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए नौ समझौते किए​


cu-20240802091925.jpg


भारत और वियतनाम ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और सीमा शुल्क, कृषि, कानूनी, रेडियो और टेलीविजन प्रसारण, संस्कृति तथा पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आज नौ समझौते किए। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के सचिव पूर्व (EAST) जयदीप मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह के साथ वार्ता की। उन्होंने कहा कि दोनों नेता आर्थिक, रणनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढाने पर सहमत हुए। वियतनाम तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और भारत-वियतनाम द्विपक्षीय व्यापार 15 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर बल दिया।
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock