ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस जाएंगे पीएम मोदी

naveen

Moderator

1 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस जाएंगे पीएम मोदी​


cu-20241019073754.jpg


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस का दौरा करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर वे इस समिट में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने 18 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्वारा कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुए 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में 6 अतिरिक्त देशों को निमंत्रण देकर इसका विस्तार किया गया था। नए आमंत्रित देशों में पश्चिम एशिया से ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अफ्रीका से इजिप्ट और इथियोपिया और लैटिन अमेरिका से अर्जेंटीना शामिल हुए थें। ब्रिक्स (BRICS) दुनिया की पांच अग्रणी उभरती अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह के लिये एक संक्षिप्त शब्द (Abbreviation) है।

2 ग्रामीण विकास मंत्रालय ने व्यक्तिगत वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए दस बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए




cu-20241019084144.jpg


ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई एनआरएलएम) ने व्यक्तिगत वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए नौ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एक निजी बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इन बैंकों में- ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक और आईडीबीआई बैंक लिमिटेड शामिल हैं। इन बैंकों ने डीएवाई-एनआरएलएम के अंतर्गत व्यक्तिगत महिला उद्यमियों के वित्तपोषण के लिए विशिष्ट ऋण योजना तैयार की है। इस तरह से तैयार की गई योजना में महिला उद्यमियों को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अपनी जरूरत के अनुसार ऋण प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह कदम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के अनुरूप है।

3 वैज्ञानिकों ने चिटोसन नैनो-एग्रीगेट्स किए विकसित, मस्तिष्क टीबी का होगा बेहतर इलाज​


cu-20241019084321.jpg


भारत के वैज्ञानिकों ने चुनौतीपूर्ण रक्त-मस्तिष्क अवरोध (BBB) को दूर करते हुए सीधे मस्तिष्क तक तपेदिक (TB) की दवाएं पहुंचाने का एक अनूठा तरीका बनाया है, जो कई मस्तिष्क टीबी दवाओं की प्रभावशीलता को सीमित करता है। यह अनूठी दवा वितरण विधि मस्तिष्क टीबी का प्रभावी ढंग से उपचार कर सकती है, जो उच्च मृत्यु दर के साथ जीवन के लिए एक गंभीर स्थिति है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि राहुल कुमार वर्मा के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की टीम ने कृष्ण जाधव, अग्रिम जिल्टा, रघुराज सिंह, यूपा रे, विमल कुमार, अवध यादव और अमित कुमार सिंह के साथ मिलकर चिटोसन नैनो-एग्रीगेट्स विकसित किए, जो चिटोसन से बने नैनोकणों के छोटे समूह हैं, जो एक बायोकम्पैटिबल और बायोडिग्रेडेबल पदार्थ है। इन छोटे कणों को नैनोकणों के रूप में जाना जाता है, फिर उन्हें नैनो-एग्रीगेट्स नामक थोड़े बड़े समूहों में बनाया गया, जिन्हें नाक से आसानी से पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वे आइसोनियाज़िड (INH) और रिफैम्पिसिन (RIF) जैसी टीबी दवाओं को नियंत्रित कर सकते हैं।

4 बाल विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला​


cu-20241019073544.jpg



बाल विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 18 अक्टूबर को फैसला सुनाया। CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए हमें अवेयरनेस की जरूरत है, सिर्फ सजा के प्रावधान से कुछ नहीं होगा। CJI ने कहा, हमने बाल विवाह की रोकथाम पर बने कानून (PCMA) के उद्देश्य को देखा और समझा। इसके अंदर बिना किसी नुकसान के सजा देने का प्रावधान है, जो अप्रभावी साबित हुआ। हमें जरूरत है अवेयरनेस कैंपेनिंग की। सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। ये याचिका सोसाइटी फॉर एनलाइटनमेंट एंड वॉलेंटरी एक्शन ने 2017 में लगाई थी। NGO का आरोप था कि बाल विवाह निषेध अधिनियम को शब्दशः लागू नहीं किया जा रहा है।

5 नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुबारक गुल प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए​


cu-20241019074915.jpg


जम्मू-कश्मीर की नई सरकार बनने के बाद सभी मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए गए। इसके बाद अब उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने 18 अक्टूबर को मुबारक गुल को केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया। 21 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे श्रीनगर विधानसभा में जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। गुल स्थायी अध्यक्ष चुने जाने तक अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। यह नियुक्ति जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 24 के तहत स्थापित संवैधानिक ढांचे के हिस्से के रूप में की गई है। इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

6 भारत की विमानन विरासत को प्रदर्शित करने वाले ‘विमानन पार्क’ का उद्घाटन




cu-20241019083914.jpg


नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राम मोहन नायडू के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंत्रालय के परिसर में विमानन पार्क का उद्घाटन किया। एक शांत जलाशय के बीच शानदार विमान मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं, जो विमानों के विकास और भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र की वृद्धि को दर्शाते हैं। ये प्रदर्शन विमानन क्षेत्र में प्रगति और नवाचार की दिशा में मंत्रालय की यात्रा का प्रतीक हैं। भारत के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वतंत्र वास्तुशिल्प स्तंभों की पृष्ठभूमि, देश की समृद्ध सांस्कृतिक और वास्तुशिल्प विरासत का जश्न मनाती है। पार्क में एक विशेष मार्ग महत्वपूर्ण मील के पत्थरों को उजागर करता है, जो भारत के नागरिक उड्डयन इतिहास में प्रारंभिक उड़ान और विमान विकास से लेकर आधुनिक उन्नतियों तक फैला हुआ है। यह मार्ग आगंतुकों के लिए एक शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है।

7 राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत इस्पात क्षेत्र में पायलट परियोजनाओं का शुभारंभ​


cu-20241019084021.jpg


राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत केंद्र सरकार ने इस्पात उत्पादन में हाइड्रोजन के उपयोग के लिए तीन पायलट परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इससे पहले नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने इस मिशन के तहत इस्पात क्षेत्र में पायलट परियोजनाओं के क्रियान्‍वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इस योजना का उद्देश्य पायलट परियोजनाओं के माध्यम से इस्पात निर्माण में हरित हाइड्रोजन का उपयोग करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों की पहचान करना था। ये पायलट परियोजनाएं हरित हाइड्रोजन आधारित इस्पात निर्माण प्रक्रियाओं के सुरक्षित और सुरक्षित संचालन को प्रदर्शित कर सकती हैं, तकनीकी व्यवहार्यता और प्रदर्शन को मान्य कर सकती हैं। उनकी आर्थिक व्यवहार्यता का मूल्यांकन कर सकती हैं, जिससे कम कार्बन वाले लौह और इस्पात का उत्पादन हो सकता है। तदनुसार, तीन घटकों (i) पायलट परियोजना के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे, जिनमें ऊर्ध्वाधर शाफ्ट का उपयोग करते हुए 100 प्रतिशत हाइड्रोजन का उपयोग करते हुए डीआरआई का उत्पादन करने के लिए, (ii) कोयला/कोक खपत को कम करने के लिए विस्फोट फर्नेस में हाइड्रोजन का उपयोग और (iii) ऊर्ध्वाधर शाफ्ट आधारित डीआरआई निर्माण इकाई में हाइड्रोजन का इंजेक्शन शामिल है।

8 दुनियाभर में दिखाई दिया सुपरमून​


cu-20241019074411.jpg



दुनियाभर में 17 अक्टूबर को सुपरमून दिखाई दिया। इस दौरान चंद्रमा का आकार सामान्य से 14% बड़ा दिखाई दिया। चांद 30% ज्यादा चमकीला भी नजर आया। इस वजह से चांद ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देता है। इस सुपरमून को देखने पर ऐसा लगा जैसे यह पृथ्वी के करीब आ रहा है। इस साल यह तीसरा सुपरमून था। गुरुवार को चांद पृथ्वी से लगभग 351,519 किमी दूर रहा। जबकि आमतौर पर यह सबसे दूर 4,05,000 किमी और सबसे करीब 3,63,104 किमी होती है। चांद धरती के चारों ओर एक अंडाकार कक्षा में चक्कर लगाता है, इसलिए पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी हर दिन बदलती रहती है। जब चांद पृथ्वी से सबसे ज्यादा दूर होता है तो उसे एपोजी (Apogee) कहते हैं। जब चांद पृथ्वी के सबसे करीब होता है तो, उसे पेरिजी (Perigee) कहते हैं। जब चांद पेरिजी यानी धरती के सबसे करीब हो और पूर्णिमा पड़ जाए, उसे ही सुपरमून कहा जाता है।

9 इजराइल ने हमास चीफ सिनवार को मारा​


cu-20241019074044.jpg


17 अक्टूबर की रात किए गए हमले में हमास चीफ चीफ याह्या सिनवार मारा गया। ये इजराइल पर 7 अक्टूबर, 2023 को किए गए हमले का मास्टरमाइंड था। इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने सिनवार की मौत की पुष्टि की है। इससे पहले 7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजराइल पर 3 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इसके अलावा हमास के कई सौ लड़ाके इजराइल में घुसे थे जिन्होंने कई इजराइलियों को मारा और 200 से ज्यादा को बंधक बना लिया था। इसी दिन से इजराइल ने सिनवार की तलाश शुरू कर दी थी। हमास फिलिस्तीन का इस्लामिक चरमपंथी समूह है, जो गाजा पट्टी से संचालित होता है।
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock