1 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने हाल ही में मौजूदा सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान लखपति बनी 11 लाख नई लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र दिए और उनका अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने देश भर की लखपति दीदियों से बातचीत भी की। श्री मोदी ने 2,500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जारी किया, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण भी वितरित किए, जिससे 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। लखपति दीदी योजना की शुरुआत से अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है और सरकार ने तीन करोड़ लखपति दीदियों का लक्ष्य रखा है।
2 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने राजस्थान उच्च न्यायालय संग्रहालय का भी उद्घाटन किया। प्रारंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने रिमोट से हाईकोर्ट परिसर स्थित म्यूजियम का उद्घाटन किया और ई सेवा तत्काल जनता को समर्पित की। ई सर्विस तत्काल शुरू करने वाला राजस्थान हाईकोर्ट देश का पहला कोर्ट बन गया है। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाउ किसनराव बागडे ने डाक विभाग की ओर से हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर जारी टिकट का विमोचन करते हुए उसे प्रधानमंत्री को भेंट किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश संजीव खन्ना, केंद्रीय विधि और न्याय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राजस्थान न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मणिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
3 टेलीग्राम एप के संस्थापक और सीईओ पावेल ड्यूरोव को पेरिस में गिरफ्तार किया गया
लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन टेलीग्राम के संस्थापक और सीईओ पावेल ड्यूरोव को पेरिस के बाहर ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा है कि ड्यूरोव की गिरफ्तारी टेलीग्राम प्लेटफॉर्म से जुड़े अपराधों से संबंधित वारंट के तहत की गई। जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी जो आपराधिक गतिविधि की अनुमति देती थी। ड्यूरोव की गिरफ्तारी के बाद फ्रांस में रूसी दूतावास स्थिति के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए तत्काल कदम उठा रहा है। पावेल ड्यूरोव (Telegram CEO Pavel Durov) एक रूसी नागरिक हैं। पावेल ने 2013 में टेलीग्राम की स्थापना की थी। टेलिग्राम ने काफी तेजी से प्राइवेसी, एन्क्रिप्शन पर काम किया था।
4 ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने सुभद्रा योजना शुरू की
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने सुभद्रा योजना का अनावरण किया है, जो भाजपा सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत अगले पांच वर्षों में 21 से 60 वर्ष की आयु की एक करोड़ महिलाओं को 50,000 रुपये दिए जाने का वादा किया गया है, जिसका कुल बजट 55,825 करोड़ रुपये है। यह धनराशि 10,000 रुपये की वार्षिक किस्तों में वितरित की जाएगी, जिसे राखी पूर्णिमा और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 5,000 रुपये की दो किस्तों में विभाजित किया जाएगा। सुभद्रा योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 से शुरू होकर 2028-29 तक जारी रहेगी। पात्र महिलाओं को पांच वार्षिक किस्तों में ₹50,000 मिलेंगे, जिसका लाभ राज्य की एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा।
5 मेघालय में दो साल के बच्चे में वैक्सीन डिराइव्ड पोलियो की पहचान
हाल ही में मेघालय में एक बच्चे में वैक्सीन डिराइव्ड पोलियो अर्थात् वैक्सीन-व्युत्पन्न पोलियो (VDP) की पहचान की गई। VDP तब होता है जब ओरल पोलियो वैक्सीन (OPV) में प्रयुक्त पोलियोवायरस का कमज़ोर (क्षीण) उपभेद उत्परिवर्तित हो जाता है और पक्षाघात उत्पन्न करने की क्षमता पुनः प्राप्त कर लेता है। VDP आमतौर पर कम टीकाकरण/वैक्सीनेशन कवरेज़, गैर-स्वच्छता वाले क्षेत्रों में या प्रतिरक्षाविहीन व्यक्तियों में होता है। VDP के 90% से अधिक मामले OPV में मौजूद वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप 2 (WPV2) के कारण उत्पन्न होते हैं। भारत सरकार वैक्सीन-संबद्ध पक्षाघातकारी पोलियोमाइलाइटिस (Vaccine-Associated Paralytic Poliomyelitis- VAPP) को पोलियो के रूप में सूचीबद्ध नहीं करती है, क्योंकि इससे जुड़े मामले बहुत ही कम देखे जाते हैं और इनसे दूसरों को बहुत कम या कोई खतरा नहीं होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सामने इस नवीन मामले से भारत की पोलियो मुक्त स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
6 महाराष्ट्र में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में सुधार हेतु ADB द्वारा सहायता
एशियाई डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने महाराष्ट्र में गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तथा चिकित्सा शिक्षा तक पहुँच में सुधार हेतु 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण पैकेज की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इससे वंचित ज़िलों में जलवायु व आपदा-रोधी, लैंगिक दृष्टि से संवेदनशील तथा सामाजिक रूप से समावेशी विशेषताओं से युक्त चार मेडिकल कॉलेज स्थापित करने में मदद मिलेगी। इससे आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (परिवारों द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को किया गया प्रत्यक्ष व्यय) में कमी आएगी और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा कर्मचारियों की भर्ती तथा उन्हें बनाए रखने हेतु नीतिगत कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। इसमें चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिये कम-से-कम 500 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की परिकल्पना की गई है। इससे भारत में पहली बार राज्य नेतृत्व वाले स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा शिक्षा उत्कृष्टता केंद्र (CoE) की स्थापना में सहायता मिलेगी।
7 गेल और पेट्रॉन भारत में 500 केटीए बायो-एथिलीन संयंत्र स्थापित करेंगे
सरकारी स्वामित्व वाली गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. ने कहा कि उसने भारत में 500 किलो टन प्रति वर्ष बायो-एथिलीन संयंत्र स्थापित करने की संभावना तलाशने के लिए अमेरिकी जैव-ईंधन उत्पादक पेट्रॉन साइंटेक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। गेल ने एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) में दोनों कंपनियों के बीच 50:50 संयुक्त उद्यम में बायो-एथनॉल आधारित संयंत्र स्थापित करने की संभावना तलाशने का प्रावधान है।
8 फास्टैग रिचार्ज: RBI ने ऑटो-रिप्लेनिशमेंट के लिए ई-मैंडेट की अनुमति दी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने FASTag को लेकर एक अपडेट की घोषणा की है। RBI ने फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को ई-मेंडेट को शामिल करने का निर्णय लिया है। ऐसा होने के बाद अब अगर लोगों के FASTag बैलेंस तय सीमा से नीचे जाने पर अपने आप ही उसमें पैसे ऐड हो जाएंगे। इसका मतलब है कि अब फास्टैग यूजर्स को बार-बार फास्टैग रिचार्ज नहीं करने की आवश्यकता नहीं होगी।
9 गोल्डमैन सैक्स ने भारत के 2024 और 2025 के जीडीपी विकास पूर्वानुमान को घटाया
गोल्डमैन सैक्स ग्रुप ने साल 2024 और 2025 के लिए भारत के जीडीपी अनुमान को घटाने का फैसला किया है। बैंक ने ये फैसला सरकार के एक्सपेंडिचर में कमी के चलते ये लिया है। गोल्डमैन सैक्स ने 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती करते हुए 2024 में जीडीपी के 6.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। गोल्डमैन सैक्स अगले कैलेंडर ईयर 2025 के लिए अपने जीडीपी अनुमान को घटा दिया है और बैंक का मानना है कि अगले वर्ष 6.4 फीसदी के दर से भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रोथ दर्ज करेगी।
10 बैडमिंटन: तन्वी पत्री ने एशिया जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-15 बालिका एकल का खिताब जीता
भारत की शीर्ष जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी पत्री ने चीन के चेंगदू में एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-15 बालिका एकल का खिताब जीता। तन्वी ने फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त वियतनाम की गुयेन थी थू ह्यूज़ेन को 22-20, 21-11 से हराया। 13 वर्षीय शटलर ने एक भी गेम गंवाए बिना खिताब जीता। इससे पहले, सेमीफाइनल में तन्वी ने थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त कुंगकेव काकानिक को 21-19, 21-10 के स्कोर से हराया था। अंडर-17 लड़कों के एकल में ज्ञान दत्तू टीटी इंडोनेशिया के रादिथ्या बायु वर्धना से 9-21, 21-13, 21-13 के स्कोर से हार गए और उनको कांस्य पदक प्राप्त हुआ।