प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन किया

naveen

Moderator
1 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन किया

cu-20240917090622.jpg
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन एवं प्रदर्शनी (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान भारत की 200 गीगावाट से अधिक स्थापित गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता की उल्लेखनीय उपलब्धि में महत्वपूर्ण रूप से योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। श्री मोदी ने सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की कंपनियों, स्टार्ट-अप्स और प्रमुख उद्यमियों के अत्याधुनिक नवाचारों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नॉर्वे भागीदार देशों के रूप में इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। गुजरात मेजबान राज्य है और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश भागीदार राज्यों के रूप में भाग ले रहे हैं। इस प्रदर्शनी में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों, स्टार्ट-अप्स और उद्योग जगत के प्रमुखों के अत्याधुनिक नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी स्थायी भविष्य के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगी।

2 वंदे मेट्रो का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल’ हुआ​


cu-20240917075909.jpg
भारत की पहली ‘वंदे मेट्रो’ ट्रेन का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल’ कर दिया गया है। रेल मंत्रालय ने 16 सितंबर को उद्घाटन से ठीक पहले ‘भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो’ का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल’ कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाई। यह भुज से अहमदाबाद तक 359 किलोमीटर की दूरी 5:45 घंटे में तय करेगी। इस दौरान ट्रेन 9 स्टेशनों पर रुकेगी। आम लोगों के लिए यह मेट्रो 17 सितंबर को अहमदाबाद से शुरू होगी। कुल यात्रा का किराया 455 रुपए होगा। जहां अन्य मेट्रो ट्रेन केवल छोटी दूरी तय करती हैं वहीं, नमो भारत ट्रेन अहमदाबाद को उसके आसपास के शहरों से जोड़ेगी। इस स्पेशल मेट्रो में सभी 12 एसी कोच हैं, जिसमें 1,150 पैसेंजर्स के बैठने की व्यवस्था है।

3 केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री (भास्कर) पोर्टल लॉन्च किया​


cu-20240917080021.jpg
केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने 16 सितंबर को भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री (BHASKAR) लॉन्च किया है। यह देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह इनिशिएटिव स्टार्टअप्स, इन्वेस्टर्स, एडवाइजर्स, सर्विस प्रोवाइडर्स और सरकारी निकायों सहित आंत्रप्रेन्योरल इकोसिस्टम के भीतर प्रमुख हितधारकों के बीच सहयोग को सेंट्रलाइज, सुव्यवस्थित और बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया एक प्लेटफॉर्म है। भारत में वर्तमान में 1,46,000 से अधिक DPIIT-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं। BHASKAR स्टार्टअप्स, इन्वेस्टर्स, एडवाइजर्स, सर्विस प्रोवाइडर्स और हितधारकों के बीच एक पुल का काम करेगा। इससे विभिन्न क्षेत्रों में बिना रुकावट बातचीत को बढ़ावा मिलेगा। हर एक स्टेकहोल्डर को एक यूनीक BHASKAR ID मिलेगी, जो प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत अनुभव और कुशल सहयोग सुनिश्चित करेगी। DPIIT मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तहत आता है। मोदी सरकार ने जनवरी 2019 में डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (DIPP) का नाम बदलकर डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) कर दिया। DIPP की स्थापना 1995 में हुई थी और औद्योगिक विकास विभाग के विलय के साथ साल 2000 में इसका पुनर्गठन किया गया था।

4 लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए. और दिलना के. जल्द समुद्री मार्ग से दुनिया का चक्कर लगाएंगी​


cu-20240917080214.jpg
भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए. और लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के. जल्द समुद्री मार्ग से दुनिया का चक्कर लगाएंगी। रूपा और दिलना भारतीय नौसेना के नौकायन जहाज ‘INSV तारिणी’ पर सवार होकर दुनिया का चक्कर लगाने के अभियान – नाविका सागर परिक्रमा II पर रवाना होंगी। केरल के कोझिकोड की रहने वाली लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना को जून 2014 में नौसेना में कमीशन मिला था। दिलना के पिता स्वर्गीय देवदासन भारतीय सेना में सेवारत थे। वहीं, पुडुचेरी की मूल निवासी लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा जून 2017 में नौसेना में शामिल हुईं। रूपा के पिता जीपी अलागिरीसामी भारतीय वायु सेना का हिस्सा थे। दोनों ऑफिसर प्रसिद्ध समुद्री नाविक और गोल्डन ग्लोब रेस के नायक रिटायर्ड कमांडर अभिलाष टॉमी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

5 GST काउंसिल ने लाइफ-हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स रेट के रिव्यू के लिए मंत्री समूह का गठन किया​


cu-20240917080413.jpg
GST काउंसिल ने 15 सितंबर को अलग-अलग हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के प्रीमियम पर GST दरों का सुझाव देने के लिए 13 सदस्यों वाले मंत्री समूह (GoM) का गठन किया। यह समूह 30 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट देगा। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंत्री समूह के संयोजक हैं। 9 सितंबर को हुई 54वीं GST काउंसिल की बैठक में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर GST की वर्तमान संरचना की समीक्षा और जांच के लिए एक मंत्रियों के समूह (GoM) की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्सेशन को लेकर अंतिम निर्णय GoM की रिपोर्ट के आधार पर होगा। टैक्सेशन को लेकर निर्णय नवंबर में होने वाली GST काउंसिल की अगली मीटिंग में लिया जाएगा। अभी इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18 फीसदी GST लगाया जाता है। पैनल के संदर्भ की शर्तों (ToR) में वरिष्ठ नागरिकों, मध्यम वर्ग, मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों जैसी विभिन्न श्रेणियों के लिए व्यक्तिगत, समूह, पारिवारिक फ्लोटर और अन्य चिकित्सा बीमा सहित हेल्थ/चिकित्सा बीमा की कर दर का सुझाव देना भी शामिल है। साथ ही टर्म इंश्योरेंस, निवेश योजनाओं के साथ लाइफ इंश्योरेंस (चाहे व्यक्तिगत हो या समूह) और पुनर्बीमा सहित लाइफ इंश्योरेंस पर कर दरों का सुझाव देना भी शामिल है।

6 भारत ने ब्राजील के कुइआबा में जी-20 कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया​


cu-20240917091529.jpg
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर, ब्राजील में भारत के राजदूत सुरेश रेड्डी और संयुक्त सचिव (एनआरएम), कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फ्रैंकलिन एल. खोबंग, ने 12-14 सितंबर, 2024 को ब्राजील के कुइआबा में आयोजित जी-20 कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया। कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कृषि सहयोग बढ़ाने और बाजार पहुंच संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए कई वैश्विक साझेदारों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की।

7 स्पेसएक्स के पोलारिस डॉन मिशन ने अंतरिक्ष में चहलकदमी का पहला व्यावसायिक अभियान पूरा कर पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी की​


cu-20240916085711.jpg
अमरीकी कम्‍पनी स्‍पेसएक्‍स के अंतरिक्ष मिशन पोलारिस डॉन के सदस्‍य पृथ्‍वी की कक्षा में पांच दिन बिताने के बाद अंतरिक्ष में चहलकदमी का पहला एतिहासिक व्‍यावसायिक मिशन पूरा करके धरती पर लौट आये हैं। उनका अंतरिक्ष यान ड्रैगन फ्लोरिडा के तट के पास स्‍थानीय समय के अनुसार सुबह तीन बजकर 37 मिनट पर उतरा। स्‍पेसएक्स ने इस घटना का सीधा प्रसारण किया। सोशल मीडिया पर पोस्‍ट में स्‍पेसएक्‍स ने लिखा- ड्रैगन के उतरने की पुष्टि हुई, पृथ्‍वी पर स्‍वागत है। मिशन दुनिया का पहला व्यावसायिक स्पेसवॉक पूरा करने के बाद चार अंतरिक्ष यात्रियों को घर वापस लाया। अमरीकी अं‍तरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि यह मिशन व्‍यावसायिक अंतरिक्ष उद्योग की दिशा में एक बड़े कदम का प्रतिनिधित्‍व करता है।

8 सलीमा इम्तियाज ICC अंपायर पैनल में शामिल होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनीं​


cu-20240917080241.jpg
सलीमा इम्तियाज ICC इंटरनेशनल पैनल ऑफ डेवलपमेंट अंपायर में नामित होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला अंपायर बन गई हैं। इसकी घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 15 सितंबर के दिन की। अब इम्तियाज महिलाओं के द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और ICC महिला आयोजनों में अंपायरिंग कर सकेंगी। सलीमा साल 2008 में पीसीबी के महिला अंपायर पैनल में शामिल हुईं और पिछले तीन वर्षों में कई एशियाई क्रिकेट परिषद टूर्नामेंटों में अंपायरिंग की है। द्विपक्षीय श्रृंखला में सलीमा की पहली ऑन-फील्ड नियुक्ति हो गई है। वह पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के बीच आगामी तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में अंपायरिंग करते हुए दिखेंगी। सलीमा की बेटी कायनात इम्तियाज पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलती है। कायनात पाकिस्तान के लिए 40 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 19 वनडे और 21 टी20 मैच शामिल हैं।

9 संतोष कश्‍यप होंगे राष्‍ट्रीय सीनियर महिला टीम के नए प्रमुख कोच​


cu-20240917085711.jpg
अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ ने संतोष कश्‍यप को राष्‍ट्रीय सीनियर महिला टीम का प्रमुख कोच नियुक्‍त किया है। श्री कश्‍यप के साथ प्रिया पीवी सहायक कोच और रघुवीर प्रवीण खानोलकर गोलकीपर कोच के रूप में काम करेंगे। श्री कश्‍यप के प्रशिक्षण में पहली प्रतियोगिता- दक्षिण एशिया फुटबॉल परिसंघ महिला चैंपियनशिप 17 से 30 अक्‍तूबर तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए 29 सदस्‍यीय दल का प्रशिक्षण 20 सितंबर से गोवा में होगा। श्री संतोष कश्‍यप के पास लगभग एक दशक का कोचिंग अनुभव है इस दौरान उन्‍होंने मोहनबागान और सलगांवकर जैसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्‍लबों को प्रशिक्षण दिया है।

10 अंतरराष्‍ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस​


cu-20240917085812.jpg
अंतरराष्‍ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस प्रत्‍येक वर्ष 16 सितम्‍बर को मनाया जाता है। विभिन्‍न गैसों के मुलायम कवच के रूप में ओजोन परत पृथ्‍वी को सूर्य की किरणों के हानिकारक भागों के असर से बचाती है और इस तरह से यह इस गृह पर जीवन के संरक्षण में मदद करती है। माना जाता है कि सामान्‍य रूप से उपयोग में आने वाले कई रासायनिक पदार्थ ओजोन परत को अत्‍यंत क्षति पहुंचा सकते हैं। इस वर्ष ओजोन दिवस का विषय है- मांट्रियल प्रोटोकॉल-जलवायु के क्षेत्र में आगे बढते कदम।



 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock