1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से पोलैंड और यूक्रेन की तीन-दिवसीय यात्रा पर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से पोलैंड और यूक्रेन की तीन-दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक यात्रा है, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री 45 वर्षों के बाद पोलैंड का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी अपने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा से भी मुलाकात करेंगे। श्री लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के निमंत्रण पर इस महीने की 23 तारीख को यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक यात्रा है क्योंकि राजनयिक संबंध स्थापित होने के 30 से अधिक वर्षों में यह पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन यात्रा है।
2 विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज नई दिल्ली में नेपाली विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा से मुलाकात की
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में नेपाली विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने ऊर्जा, व्यापार, संपर्क और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र सहित बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने खुशी जताई कि नेपाल भारत को करीब एक हजार मेगावाट बिजली निर्यात करेगा।
3 मलेशिया के प्रधान मंत्री अनवर बिन इब्राहिम तीन दिवसीय भारत यात्रा पर
मलेशिया के प्रधान मंत्री अनवर बिन इब्राहिम तीन दिवसीय भारत यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में अनवर इब्राहिम की यह पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि श्री इब्राहिम कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। भारत और मलेशिया के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सामाजिक तथा सांस्कृतिक संबंध हैं। मंत्रालय ने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री मोदी की मलेशिया यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को उन्नत रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था।
4 फिलीपींस में मंकीपॉक्स का पहला केस मिला
19 अगस्त को फिलीपींस में मंकीपॉक्स का पहला केस मिला। अफ्रीका के बाहर स्वीडन और पाकिस्तान के बाद यह तीसरा देश है, जहां मंकीपॉक्स का केस सामने आया है। फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीज अपने देश से कहीं बाहर नहीं गया था। मरीज में कौन सा वैरिएंट मिला है इसका पता नहीं चल पाया है। इससे पहले, पाकिस्तान में 16 अगस्त को मंकीपॉक्स के तीन केस मिले थे। स्वीडन में 15 अगस्त को मंकीपॉक्स का मामला सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 14 अगस्त को Mpox यानी मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। यह दो साल में दूसरी बार है जब इस बीमारी को हेल्थ इमरजेंसी बताया गया है। WHO की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल विश्व में मंकीपॉक्स से अब तक 537 मौत हो चुकी है।
5 12% मसाले खाने योग्य नहीं
18 अगस्त को फूड्स सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने देश में बिक रहे मसालों के टोटल 4054 सैंपल्स की जांच की। देश में बिक रहे 12% मसाले क्वालिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड के मुताबिक ठीक नहीं हैं। 474 मसाले FSSAI के मुताबिक खाने योग्य नहीं थे। मई से जुलाई के बीच FSSAI ने मसालों की टेस्टिंग की गई। अप्रैल-मई 2024 में सरकार ने सिंगापुर और हॉन्ग-कॉन्ग में मसालों की क्वालिटी पर सवाल और बैन की खबरों के बाद FSSAI ने इनकी जांच का फैसला किया था। अप्रैल 2024 में सरकार ने हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में MDH और एवरेस्ट के चार मसालों पर बैन के बाद अब भारत सरकार ने फूड कमिश्नर्स से सभी कंपनियों के मसालों का सैंपल कलेक्ट करने को कहा था। दोनों कंपनियों के इन प्रोडक्ट्स में पेस्टिसाइड ‘एथिलीन ऑक्साइड’ की ज्यादा मात्रा होने के कारण इन्हें बैन किया गया था। इन प्रोडक्ट्स में इस पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा से कैंसर होने का खतरा है।
6 500 अस्थि-मज्जा प्रत्यारोपण के सफल-समापन के साथ मील का पत्थर साबित हुई थैलेसीमिया बाल सेवा योजना
कोयला मंत्रालय ने कहा कि थैलेसीमिया बाल सेवा योजना 500 अस्थि-मज्जा प्रत्यारोपण के सफल-समापन के साथ एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है। यह कार्यक्रम थैलेसीमिया के गंभीर रोगियों और अप्लास्टिक एनीमिया के उपचार के लिए प्रति मरीज 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह योजना 2017 में शुरू की गई थी और यह 8 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को सहायता प्रदान करती है। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि कोल इंडिया और नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड-एनएलसीआईएल की सीएसआर गतिविधियों के तहत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2 हजार 5 सौ बिस्तरों की संयुक्त क्षमता वाले 28 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं। सरकारी अस्पताल, कुड्डालोर में डायलिसिस सेंटर की स्थापना के साथ स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को बेहतर बनाया गया है।
7 विश्व संस्कृत दिवस
वर्ष 2024 में विश्व संस्कृत दिवस 19 अगस्त को मनाया गया। पहला विश्व संस्कृत दिवस वर्ष 1969 में मनाया गया था। विश्व संस्कृत दिवस प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि (Full Moon) को मनाया जाता है। यह एक प्रतिष्ठित संस्कृत विद्वान और व्याकरणविद् पाणिनि की जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। यह एक इंडो-आर्यन भाषा है और इसे सबसे पुरानी भाषाओं में से एक माना जाता है तथा भारत की अधिकांश भाषाओं की जननी के रूप में भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति लगभग 3500 वर्ष पहले भारत में हुई थी और इसे अक्सर देव वाणी (देवताओं की भाषा) के रूप में जाना जाता है। इसे वैदिक और शास्त्रीय दो भागों में विभाजित किया गया है। वैदिक संस्कृत ऋग्वेद, उपनिषद और पुराण का एक हिस्सा है। संस्कृत भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 आधिकारिक भाषाओं में से एक है। यह तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और उड़िया के अलावा 6 शास्त्रीय भाषाओं में भी शामिल है। वर्ष 2010 में संस्कृत को उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा के रूप में घोषित किया गया था। कर्नाटक के मत्तूर गाँव में सभी लोग बोलचाल में संस्कृत भाषा का प्रयोग करते हैं।
8 आर्मी के पूर्व चीफ जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का निधन
19 अगस्त को भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई में 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वे राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) देहरादून और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) खड़कवासला पुणे के स्टूडेंट रहे। 13 दिसंबर 1959 को भारतीय सैन्य अकादमी से ग्रेजुएट होने के बाद आर्टिलरी रेजिमेंट में कमीशन मिला था। उन्होंने अगस्त 1975 से जुलाई 1976 तक स्वतंत्र लाइट बैटरी की कमान संभाली थी। सुंदरारजन ने सितंबर 1977 से मार्च 1980 तक गजाला माउंटेन रेजिमेंट की कमान संभाली थी। यह पर्वतीय रेजिमेंट इंडियन आर्मी की सबसे पुरानी तोपखाना रेजिमेंट्स में से एक है। 15 कोर कमांडर के रूप में उनकी सेवाओं के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। 30 सितंबर 2000 को उन्होंने 20वें सेना अध्यक्ष के रूप में भारतीय सेना का कार्यभार संभाला था। सुंदरराजन पद्मनाभन 31 दिसंबर 2002 में रिटायर्ड हुए थे।
9 कोस्टगार्ड DG राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन
18 अगस्त को इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के डायरेक्टर जनरल (DG) राकेश पाल का निधन हो गया। वे चेन्नई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कोस्ट गार्ड के एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। राकेश पाल ने 19 जुलाई 2023 को ICG के 25वें डायरेक्टर जनरल का पद संभाला था। इससे पहले वे कमांडर कोस्ट गार्ड रीजन (नॉर्थ-वेस्ट), डिप्टी डायरेक्टर जनरल (पॉलिसी एंड प्लान), एडिशनल डायरेक्टर जनरल जैसे बड़े पदों पर रहे थे। पाल जनवरी 1989 में कोस्टगार्ड में शामिल हुए थे। 35 साल के लंबे करियर में राकेश की तैनाती कोस्टगार्ड के कई शिप्स पर भी हुई थी। उन्होंने समर्थ, विजित, सुचेता कृपलानी, अहल्याबाई और सी-03 जैसे भारतीय कोस्ट गार्ड की जहाजों पर सभी श्रेणियों की कमान संभाली थी। 2013 में उन्हें तटरक्षक मेडल और 2018 में प्रेसिडेंट तटरक्षक मेडल से नवाजा गया था। फरवरी 2022 में उन्हें एडिशनल डायरेक्टर जनरल पर प्रमोट किया गया था।
10 एलेन डेलन का 88 साल की उम्र में निधन
18 अगस्त को फ्रांस के मशहूर एक्टर एलेन डेलन का निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे। 88 वर्षीय एक्टर को ‘द लेपर्ड‘ और ‘रोक्को एंड हिज ब्रदर्स‘ जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग के लिए जाना जाता था। वे 1960 से 1980 के दशक के फ्रांसीसी लेजेंड एक्टर्स में एक थे। उन्होंने 1952 में फ्रांसीसी नौसेना में शामिल होकर दीन बिएन फु की लड़ाई भी लड़ी थी। उन्हें 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘पर्पल नून‘ से इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली। एलेन ने बेस्ट एक्टर के लिए सीजर अवॉर्ड, मानद गोल्डन बियर समेत कई अवॉर्ड्स जीते। एलेन डेलन ने 6 मई 2017 को अपने लंबे फिल्मी करियर से संन्यास की घोषणा की थी।