1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में पांच हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लगभग 5000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं में एम्स, जोधपुर में 350 बिस्तरों वाले ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक, पीएम-एबीएचआईएम के तहत 7 क्रिटिकल केयर ब्लॉक और जोधपुर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन के विकास कार्य की आधारशिला रखना शामिल है। उन्होंने आईआईटी जोधपुर परिसर और राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के कार्य को भी राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कई सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी और 145 किलोमीटर लंबी डेगाना-राय का बाग और 58 किलोमीटर लंबी डेगाना-कुचामन सिटी रेल लाइनों के दोहरीकरण सहित दो अन्य रेल परियोजनाओं को समर्पित किया। श्री मोदी ने राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं – जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन को खम्बली घाट से जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
2 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में 12 हजार छह सौ करोड रूपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में 12,600 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक का भूमि पूजन किया तथा उनकी याद में एक डाक टिकट भी जारी किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सबसे पहले जनजातीय मंत्रालय बनाया और जनजातीय समुदायों को सम्मान दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सरकारी सूची से 11 करोड़ फर्जी नामों को हटाया जो खजाने को हानि पहुंचा रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जन धन, आधार और मोबाइल के जरिए दो लाख पचास हजार करोड रूपये से अधिक की चोरी को बचाया है।
3 नोबेल पुरस्कार 2023: नॉर्वे लेखक जॉन फॉसे को मिला साहित्य का नोबेल
इस वर्ष साहित्य का नोबेल पुरस्कार नॉर्वे के लेखक जॉन फॉसे को दिया जाएगा। स्वीडन अकादमी ने कहा है कि उन्हें यह पुरस्कार उनके अभिनव नाटकों और गद्य के लिए प्रदान किया जाएगा। श्री फॉसे दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय नाटककारों में से हैं और उन्होंने गद्य विधा में भी अच्छी खासी पहचान बनाई है। फॉसे की रचनाओं का मुख्य विषय मानवीय स्थितियां होती हैं। नोबेल पुरस्कार समिति ने कहा कि जॉन फॉसे, रोजमर्रा की ऐसी स्थितियों को प्रस्तुत करते हैं जिन्हें लोगों के जीवन में आमतौर पर देखा जा सकता है। वे मानवीय भावनाओं को सरल शब्दों में व्यक्त करते हैं। फॉसे, अब पूर्व विजेताओं की उस महत्वपूर्ण सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें टोनी मॉरिसन से लेकर अर्नेस्ट हेमिंग्वे के नाम हैं।
4 दिल्ली मेट्रो रेल ने अपने सभी मेट्रो लाइनों पर व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग प्रणाली के विस्तार की घोषणा की
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अपने सभी मेट्रो लाइनों पर व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग प्रणाली के विस्तार की घोषणा की। डीएमआरसी की इस पहल का उद्देश्य सभी दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग को आसान बनाना है। यात्री अब व्हाट्सएप नंबर पर 9 1 9 6 5 0 8 5 5 8 0 0 पर ‘हाय‘ टेक्स्ट के साथ एक संदेश भेजकर यात्रा टिकट खरीद सकते हैं। व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग सेवा की मुख्य विशेषताएं यह है कि उपयोगकर्ता एक बार में अधिकतम 6 क्यूआर टिकट ले सकते हैं। व्हाट्सएप के जरिए सभी लाइनों के लिए सुबह 6 बजे से रात 9 बजे के बीच और एयरपोर्ट लाइन के लिए सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक टिकट बुक किए जा सकते हैं। भुगतान के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए लेनदेन पर मामूली सुविधा शुल्क लिया जाएगा, जबकि एकीकृत भुगतान इंटरफेस-यूपीआई आधारित लेनदेन करने पर कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा। डीएमआरसी के अनुसार व्हाट्सएप टिकटिंग में टिकट रद्द करने की अनुमति नहीं है। डीएमआरसी ने इस साल मई में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग के सफल शुरुआत के बाद दिल्ली मेट्रो ने मेटा और उनके अधिकृत भागीदार पेलोकल फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सभी लाइनों को इसके दायरे में लाने के लिए इस अत्याधुनिक सेवा का विस्तार किया है।
5 संयुक्त अरब अमीरात ने डिजिटल भुगतान और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
संयुक्त अरब अमीरात ने डिजिटल भुगतान और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की सहायक कंपनी एनपीसीआई अंतरराष्ट्रीय भुगतान लिमिटेड और संयुक्त अरब अमीरात के केन्द्रीय बैंक की अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी अल इत्तिहाद पेमेंट्स ने ऐतिहासिक समझौता किया। इसका उद्देश्य भारत के रूपे कार्ड नेटवर्क के सहयोग से संयुक्त अरब अमीरात में घरेलू कार्ड योजना को लागू करना है। अबू धाबी में इस अवसर पर केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा अबू धाबी निवेश प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक शेख हामिद बिन जायेद अल नाह्यान उपस्थित थे। समझौते के अंतर्गत एनपीसीआई अंतरराष्ट्रीय भुगतान लिमिटेड और अल इत्तिहाद पेमेन्ट्स संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय कार्ड योजना को बनाने, लागू करने और संचालित करने में सहयोग करेंगे। इसके जरिए संयुक्त अरब अमीरात में भुगतान के कई विकल्प तैयार करना, लेने देन की लागत कम करना तथा भुगतान उद्योग में वैश्विक स्पर्धा बढ़ाना है। रूपे, भारत का सुरक्षित और व्यापक रूप से स्वीकृत कार्ड भुगतान नेटवर्क है। ये संयुक्त अरब अमीरात की घरेलू कार्ड योजना की नींव के रूप में काम करेगा। रूपे कार्ड में डेबिट, क्रेडिट और प्री-पेड की सुविधा है।
6 श्री नितिन गडकरी ने शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात में सुरक्षा और निकासी डेमो अनुभव करने के लिए स्काई बस की सवारी की
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सुरक्षा और निकासी अनुभव करने के लिए प्राग से भारत लौटने के दौरान शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात में यूस्काई टेक्नोलॉजी के पायलट प्रमाणपत्र और अनुभव केंद्र का दौरा किया और स्काई बस की टेस्ट ड्राइव की। यूस्काई टेक्नोलॉजी ने स्काई बस समाधान तैयार किया है और आईस्काई मोबिलिटी ने इन गतिशीलता सेवाओं को भारत में लाने के लिए यूस्काई के साथ समझौता किया है। स्काई बस एक स्थायी, भीड़-भाड़-मुक्त शहरी गतिशीलता समाधान प्रदान करती है, जो शहरी निवासियों के लिए कुशल गतिशीलता प्रदान करते हुए प्रदूषण और यातायात की भीड़ को कम करती है। इसके अलावा, इसकी उन्नत रेल केबल प्रणाली के कारण भूमि का कम उपयोग होता है, जिससे यह देश की गतिशीलता बुनियादी ढांचे के लिए एक मूल्यवान बन जाती है।
7 यूएई-भारत के बीच एमओयू से उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी में बढ़ेगा निवेश और सहयोग
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और भारत के बीच बृहस्पतिवार को एमिरेट पैलेस में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने के बाद दोनों देश अब टिकाऊ औद्योगिक विकास में अधिक निकटता के साथ सहयोग करेंगे। समझौता ज्ञापन पर यूएई के उद्योग और नवीन प्रौद्योगिकी मंत्री माननीय डॉ. सुल्तान अल जाबेर और भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अबु धाबी कार्यकारी परिषद के सदस्य महामहिम शेख हमेद बिन जायेद अल नाहयान की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये। एमओयू में आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती, नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता, स्वास्थ्य और जीव विज्ञान, अंतरिक्ष प्रणाली, कृत्रिम मेधा, उद्योग 4.0 और उन्नत प्रौद्योगिकी सहित सात बुनियादी क्षेत्रों के साथ ही माननकीकरण और माप विद्या पर फोकस है।
8 भारत और अर्जेंटीना ने ‘सामाजिक सुरक्षा समझौते’ पर हस्ताक्षर किये
भारत और अर्जेंटीना ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा समझौते (Social Security Agreement – SSA) पर हस्ताक्षर किए हैं जिसका उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा योगदान के संबंध में दोनों देशों के पेशेवरों और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करना है। SSA भारत में नियोजित व्यक्तियों के लिए वृद्धावस्था लाभ, उत्तरजीवी पेंशन और स्थायी, कुल विकलांगता पेंशन से संबंधित क्षेत्रों को कवर करता है। अर्जेंटीना में, यह सामाजिक सुरक्षा प्रणाली द्वारा प्रदान किए गए अंशदायी लाभों पर लागू होता है। समझौता यह सुनिश्चित करता है कि अलग किए गए कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य, जो अस्थायी रूप से दूसरे देश में काम करते हैं, बिना कटौती, संशोधन, निलंबन, दमन या प्रतिधारण के स्थानीय कानून के तहत अंशदायी लाभों के अपने अधिकारों को बरकरार रखते हैं।
9 सिक्किम में दक्षिण ल्होनक झील में दरार आने से बाढ़ आई
एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने अपने अध्ययन में दो साल पहले ही चेतावनी दे दी थी कि सिक्किम की ग्लेशियर झील दक्षिण ल्होनक भविष्य में कभी भी फट सकती है और इससे काफी नुकसान हो सकता है। तीन-चार अक्टूबर की मध्यरात्रि को इस झील में विस्फोट से तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 सैन्य कर्मियों सहित 102 अन्य लापता हो गए। इस बाढ़ से चुंगथांग बांध भी टूट गया था, इसी पर सिक्किम की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना बनी है। जर्नल जियोमार्फोलाजी में प्रकाशित 2021 के अध्ययन में इस बात पर प्रकाश डाला गया था कि दक्षिण लोनाक झील में पिछले दशकों में ग्लेशियर के पीछे हटने के कारण इसके क्षेत्र में वृद्धि देखी गई है और इसके चलते ग्लेशियर झील के विस्फोट से बाढ़ (जीएलओएफ) की संभावना बढ़ गई है। जीएलओएफ तब होता है जब ग्लेशियर के पिघलने से बनी झीलें अचानक फूट जाती हैं। ऐसा कई कारणों से हो सकता है जैसे कि झील में बहुत अधिक पानी जमा होना। अध्ययनों से पता चलता है कि ग्लेशियर 1962 से 2008 तक 46 वर्षों में लगभग दो किलोमीटर पीछे चला गया। 2008 से 2019 के बीच ही यह लगभग 400 मीटर पीछे चला गया।
10 गृहमंत्री अमित शाह ने एनआईए द्वारा आयोजित दो दिन के आतंकवाद विरोधी सम्मेलन का उद्घाटन किया
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्रीय और राज्य एजेंसियां पिछले नौ वर्षों में देश में सभी प्रकार के आतंकवाद पर मजबूती से अंकुश लगाने में सफल रही हैं। नई दिल्ली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए द्वारा आयोजित दो दिन के आतंकवाद विरोधी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अभिकरण के दायरे में, मॉडल आतंकवाद विरोधी संरचना स्थापित की जानी चाहिए। श्री शाह ने कहा कि केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए राज्यों में सभी आतंकवाद विरोधी एजेंसियों की जांच के पदानुक्रम, संरचना और मानक संचालन प्रक्रिया को एक समान बनाया जाना चाहिए।
11 सरकार ने जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी को राष्ट्र-विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित किया
सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी- जेकेडीएफपी को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। यह संगठन 1998 से ही देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके सदस्य हमेशा भारत में अलगाववाद और आतंकवादी हरकतों को बढ़ावा देने में शामिल रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि संगठन के सदस्य लोगों को भड़काकर कश्मीर को अलग इस्लामिक राज्य बनाना चाहते हैं जो भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा है। इस संगठन के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ,भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर की मुख्य आपराधिक रणबीर दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
12 पर्यटन मंत्रालय ने नई दिल्ली में पीएटीए ट्रैवल मार्ट 2023 का उद्घाटन किया
पर्यटन मंत्रालय ने नई दिल्ली में पीएटीए ट्रैवल मार्ट 2023 समारोह आयोजित किया। पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पीएटीए) ट्रैवल मार्ट 2023 का 46वां संस्करण नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित शानदार अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर (आईईसीसी) में आयोजित किया जा रहा है। मार्ट का आयोजन 4 से 6 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के पर्यटन पेशेवरों और व्यावसायिक हितधारक एक साथ नजर आएंगे। ट्रैवल मार्ट के इस संस्करण का आयोजन महामारी के कारण तीन साल के अंतराल के बाद किया जा रहा है। पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पीएटीए) की स्थापना 1951 में हुई थी, जिसका मुख्यालय बैंकॉक में है, यह एक प्रसिद्ध गैर-लाभकारी एसोसिएशन है जिसे एशिया प्रशांत क्षेत्र में यात्रा और पर्यटन के जिम्मेदार विकास में उत्प्रेरक के रूप में अपनी भूमिका के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है।
13 दिव्य कला मेला 6 से 15 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (दिव्यांगजन) देश भर के नियमित दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित करता है। इन प्रयासों को जारी रखने के लिए ‘दिव्य कला मेला‘ 6 से 15 अक्टूबर 2023 तक सिकंदराबाद, हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम आगंतुकों के लिए एक रोमांचक अनुभव पेश करेगा। इसमें जम्मू-कश्मीर, उत्तर पूर्वी राज्यों सहित देश के विभिन्न हिस्सों के जीवंत उत्पाद, हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई के काम और पैकेज्ड फूड आदि एक साथ देखने को मिलेंगे।
14 नगालैंड की मिलक नदी में मछली की नई प्रजाति की खोज
हाल ही में शोधकर्ताओं ने नगालैंड की मिलक नदी में एक पूर्व अज्ञात मछली प्रजाति, बादिस लिमाकुमी (Badis limaakumi) की पहचान की है। इस नई प्रजाति का नाम नगालैंड के फज़ल अली कॉलेज में प्राणीशास्त्र के प्रोफेसर लिमाकुम के नाम पर रखा गया है, जो अपनी ऑपेरकुलर स्पाइन के पास स्थित एक अद्वितीय ऑपेरकुलर स्प्लोच तथा इसके शरीर के किनारों और क्लीथ्रम पर धब्बों की अनुपस्थिति, साथ ही कम पार्श्व स्केल्स, इसे अन्य मछलियों से अलग करते है। बादिडे या बादिस प्रजाति से संबंधित, मीठे जल की मछली का एक समूह जो अक्सर धीमी या मध्यम गति से प्रवाहित होने वाली धाराओं में पाया जाता है, यह मछली भारत, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, थाईलैंड और म्याँमार के विभिन्न क्षेत्रों में पाक व्यंजन के रूप में भी उपभोग की जाती है। बादिस प्रजाति की मछली को रंग बदलने की क्षमता के कारण गिरगिट मछली के रूप में भी जाना जाता है। इससे उन्हें खतरे के समय परिवेश के साथ घुलने-मिलने में मदद मिलती है।
15 बिहार के जातिगत सर्वेक्षण के परिणाम जारी किये गए
बिहार के जाति सर्वेक्षण परिणामों को हाल ही में जारी किया गया। यह व्यापक सर्वेक्षण विभिन्न जाति समूहों की संरचना और राजनीति, नीतियों और सामाजिक गतिशीलता पर उनके प्रभाव पर महत्वपूर्ण डेटा प्रदान करता है। बिहार जाति सर्वेक्षण के मुख्य निष्कर्ष इस प्रकार हैं – अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBCs) सबसे बड़ा सामाजिक समूह है, जिसमें बिहार की आबादी का 36.01%, कुल 4,70,80,514 व्यक्ति शामिल हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBCs) जनसंख्या का 27.12% है, जिसमें कुल 3,54,63,936 सदस्य हैं। अनुसूचित जाति (SC) की संख्या 19.65% है, जिनकी संख्या 2,56,89,820 है। अनुसूचित जनजाति (ST) 21,99,361 सदस्यों के साथ केवल 1.68% का प्रतिनिधित्व करते हुए अल्पसंख्यक हैं। “अनारक्षित” श्रेणी, जिसे अक्सर “अगड़ी” जातियां कहा जाता है, में जनसंख्या का 15.52%, कुल 2,02,91,679 व्यक्ति शामिल हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, बिहार की कुल जनसंख्या 13,07,25,310 है, जो 2011 की जनगणना के आंकड़े 10.41 करोड़ से अधिक है।
16 हांगचोओ एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी
चीन में हांगचोओ एशियाई खेलों के 12वें दिन भारत ने तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। भारत 21 स्वर्ण, 32 रजत और 33 कांस्य सहित कुल 86 पदक जीतकर चौथे स्थान पर है। एशियाई खेलों में भारत का अब तक यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। तीरंदाजी में कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक मिला है। फाइनल में ओजस देवतले, अभिषेक वर्मा और जावकर प्रथमेश समाधान की टीम ने दक्षिण कोरिया को 230 के मुकाबले 235 अंक से हराया है। उधर, महिला कंपाउंड स्पर्धा में ज्योति सुरेखा, परनीत और अदिति की तिकड़ी ने चीनी ताइपे को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। स्क्वॉश में मिक्स्ड डबल्स फाइनल में दीपिका पल्लीकल और हरिन्दर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने मलेशिया की आइफा आजमान और मोहम्मद की जोड़ी को हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। पुरूष सिंगल्स में भारत के सौरव घोषाल को रजत पदक मिला है। फाइनल में सौरव को मलेशिया के ईन यॉव एनजी से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्री-स्टाइल कुश्ती में अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता। इन एशियाई खेलों में महिला कुश्ती में भारत का यह पहला पदक है।
17 सचिन तेंदुलकर बने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्लोबल एंबेसडर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के दिग्गज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए ग्लोबल एंबेसडर के रूप में नामित किए गए हैं। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। आईसीसी ने विवियन रिचर्ड्स, एबी डिविलियर्स, ऑएन मॉर्गन, एरोन फिंच, मुथैया मुरलीधन, रॉस टेलर, सुरेश रैना, मिताली राज और मोहम्मद हफीज को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। सचिन तेंदुलकर ने 19 साल की उम्र में पहला वर्ल्ड कप खेला था। जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया तो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अभी भी सचिन वर्ल्ड कप में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 663 रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही दर्ज है।
18 5 अक्टूबर : राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस
5 अक्टूबर को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस (National Dolphin Day) के रूप में नामित किया गया है और यह इस वर्ष से शुरू होकर प्रतिवर्ष मनाया जाएगा। National Board for Wildlife (NBWL) की स्थायी समिति ने 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के रूप में नामित करने का यह निर्णय लिया। यह दिन जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित होगा क्योंकि यह गंगा डॉल्फिन सहित डॉल्फिन संरक्षण का एक अभिन्न अंग है। इस दिन डॉल्फ़िन के संरक्षण के लिए लोगों की भागीदारी पर भी ध्यान दिया जाएगा। गंगा और उसकी सहायक नदियों के पानी की गुणवत्ता और प्रवाह में सुधार पर भी ध्यान दिया जाएगा ताकि गंगा डॉल्फ़िन जीवित रह सकें।