1 पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की सबसे कम उम्र की पीएम बनीं
पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की नई प्रधानमंत्री बनी है। 38 साल की पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री भी हैं। पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले उनकी चाची यिंगलक शिनावात्रा थाईलैंड की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। पैटोंगटार्न शिनावात्रा शिनावात्रा परिवार की तीसरी राजनेता है, जो प्रधानमंत्री पद तक पहुंची हैं। पैटोंगटार्न शिनावात्रा फेउ थाई पार्टी की नेता हैं।
2 प्रोजेक्ट स्ट्रॉबेरी
ओपनएआई (OpenAI) द्वारा अपना सबसे उन्नत Ai मॉडल, जिसका कोडनेम प्रोजेक्ट स्ट्रॉबेरी (Project Strawberry) है, सितंबर से नवंबर 2024 के बीच जारी किये जाने की संभावना है। इस मॉडल को OpenAI चैटबॉट के आगामी नए संस्करण चैटजीपीटी-5(ChatGPT-5), में एकीकृत किया जा सकता है। प्रोजेक्ट स्ट्रॉबेरी [पूर्व में प्रोजेक्ट Q* (Q-स्टार)] का उद्देश्य कृत्रिम सामान्य बुद्धिमत्ता (Artificial General Intelligence-AGI) अर्थात् मानव मस्तिष्क के समान संज्ञानात्मक क्षमताओं वाले AI का सृजन करना है। इसने जटिल पहेलिकाओं (puzzles) को सुलझाने तथा उन्नत संज्ञानात्मक कार्य करने की क्षमता प्रदर्शित की है। ऐसा माना जा रहा है कि यह गणितीय समस्याओं को अपने पूर्ववर्ती मॉडल्स की तुलना में अधिक प्रभावी ढंग से हल करता है। इसमें स्वायत्त तरीके से ऑनलाइन रिसर्च करने की क्षमता होने की भी आशा व्यक्त की जा रही है।
3 सूर्य की रोशनी का उपयोग करके विषाक्त क्रोमियम को हटाने से अपशिष्ट जल उपचार लागत में कमी आ सकती है
हाल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान नैनो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (Institute of Nano Science and Technology-INST), मोहाली के शोधकर्त्ताओं ने माइक्रोफ्लुइडिक प्रौद्योगिकी (बहुत छोटे पैमाने पर तरल पदार्थों का रूपांतरण व नियंत्रण) के संयोजन में “सूर्य के प्रकाश” का उत्प्रेरक के रूप में उपयोग करते हुए उद्योगों के अपशिष्ट जल से विषाक्त क्रोमियम को निष्कासित करने के लिये एक अभिनव विधि विकसित की है। हेक्सावेलेंट क्रोमियम (Cr(VI)) अत्यधिक विषाक्त होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization- WHO) की रिपोर्टों के अनुसार, पेयजल में हेक्सावेलेंट और ट्राइवेलेंट क्रोमियम की सहनीय सांद्रता 0.05 मिग्रा./ली. और 5 मिग्रा./ली. है। इस प्रकार क्रोमियम के इस हेक्सावलेंट रूप को ट्राइवेलेंट रूप में लाना अनिवार्य हो जाता है।
4 ऑपरेशन कवच 5.0 का लक्ष्य मादक पदार्थों की तस्करी
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तहत ‘ऑपरेशन कवच-5.0‘ शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में गिरफ्तारियाँ और बरामदगी हुई। इस अभियान ने कई तस्करों को भूमिगत तरीके से काम करने के लिये बाध्य कर दिया है, तथा वे बड़े पैमाने के बजाय कारों और रेलगाड़ियों के माध्यम से छोटे पैमाने पर माल परिवहन करने लगे हैं। तस्कर अब महिलाओं और बच्चों को प्रलोभन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं तथा शहर की सीमा के बाहर गोदाम बना रहे हैं। ऑपरेशन कवच दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख मादक पदार्थ विरोधी पहल है, जिसका उद्देश्य ज़मीनी स्तर (Street-Level) से लेकर उच्च स्तर तक मादक पदार्थों की तस्करी पर ध्यान केंद्रित करना तथा मादक पदार्थों की तस्करी और वितरण में शामिल व्यक्तियों को पकड़ना है। इसका उद्देश्य युवाओं और बच्चों पर मादक पदार्थों की लत के हानिकारक प्रभावों से निपटना है। यह अभियान दिल्ली पुलिस की सभी ज़िला इकाइयों के समन्वय से शुरू किया गया। इस अभियान में अपराध शाखा, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti-Narcotics Task Force- ANTF) भी शामिल है।
5 सरकार ने तुहिन कांत पांडेय को वित्त सचिव नामित किया
सरकार ने तुहिन कांत पांडेय को वित्त सचिव नामित किया है। श्री तुहिन भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के ओडिशा संवर्ग के अधिकारी हैं। फिलहाल वे वित्त मंत्रालय में दो महत्वपूर्ण विभागों के प्रभारी सचिव हैं। इनमें लोक उद्यम विभाग तथा निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग-दीपम शामिल हैं।
6 आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 10 हजार मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगा एसबीआई फाउंडेशन
भारतीय स्टेट बैंक फाउंडेशन आशा छात्रवृति कार्यक्रम के तहत 10 हजार मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगा। यह छात्रवृत्ति छठी कक्षा से स्नातकोत्तर तक के वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाएगी। छात्रवृत्ति के तौर पर 15 हजार से दो लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह छात्रवृति अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को आईआईटी, आईआईएम और विदेश में पढ़ाई के लिए दी जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी इस वर्ष 1 अक्टूबर तक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। पता है- एसबीआईएफ आशा स्कॉलरशिप डॉट ओआरजी।
7 बोइंग का स्टारलाइनर यान अंतरिक्ष में लगभग तीन महीने बिताकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस पृथ्वी पर लौट आया
बोइंग का स्टारलाइनर यान अंतरिक्ष में लगभग तीन महीने बिताकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस पृथ्वी पर लौट आया है।नासा के अंतरिक्ष यात्रियों बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को लेकर अंतरिक्ष केन्द्र रवाना हुए स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस यान के जरिये अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी पर वापस लाने में जोखिम को देखते हुए – अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र पर अंतरिक्ष यात्रियों के रुकने की अवधि आठ दिन से बढाकर आठ महीने कर दी गई। ये अंतरिक्ष यात्री अब फरवरी तक पृथ्वी पर नहीं लौट सकेंगे। सुनीता और बुच को एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से वापस लाया जाएगा।
8 इस साल का सबसे शक्तिशाली तूफान यागी
इस साल का सबसे शक्तिशाली तूफान यागी दक्षिण चीन के द्वीप प्रांत हैनान में तबाही मचाने के बाद आज उत्तरी वियतनाम में पहुंच गया है। यागी के प्रभाव से वियतनाम में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं हैनान में दो लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर है।
9 पेरिस पैरालंपिक: 10वें दिन भारत ने दो और पदक जीते
फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक खेलों के 10वें दिन भारत ने दो और पदक जीते। पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नवदीप सिंह ने स्वर्ण जीता। इस स्पर्धा में ईरान के खिलाड़ी को अनुचित व्यवहार के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। वहीं, महिलाओं की 200 मीटर ट्रैक स्पर्धा में सिमरन शर्मा ने कांस्य पदक जीता। पैरालंपिक खेलों की तालिका में भारत 29 पदक जीतकर 16वें स्थान पर पहुंच गया है। इनमें 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं। यह देश का पैरालिंपिक में ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे।
10 पैरालिंपिक में होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
पैरालिंपिक गेम्स में भारत के होकातो होतोजे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वो नागालैंड के एकमात्र एथलीट हैं जो पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल का हिस्सा हैं। होकातो होतोजे सेमा ने शॉटपुट F-57 के फाइनल में 14.65 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। ईरान के यासिन खोसरावी ने 15.96 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। होकाटो ने हांगझोऊ पैरा गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। 2002 में जम्मू और कश्मीर में एक आतंकवादी विरोधी ऑपरेशन के दौरान होकातो होतोजे सेमा ने लैंडमाइन विस्फोट में अपना बायां पैर खो दिया था।
11 राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बने
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयलस के हेड कोच बन गए हैं। अब वो आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभालेेंगे। राहुल द्रविड़ IPL के 2012 और 2013 सीजन में राजस्थान रॉयलस टीम के कप्तान थे। इसके अलावा 2014 और 2015 में वे टीम डायरेक्टर और मेंटॉर भी रहे थे। 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में वे इंडियन टीम के हेड कोच थे। इस दौरान इंडियन टीम टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 से जून 2024 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे।
12 अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत की नितिका ने रजत पदक जीता
स्पेन में अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत की नितिका ने रजत पदक जीत लिया है। महिलाओं के 62 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की पहलवान इरयना बोंदर ने नितिका को 4-1 से हराया। पिछले वर्ष नितिका ने अंडर-20 एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।महिलाओं के 57 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की ही नेहा ने हंगरी की पहलवान ग्रेडा टेरेक को 10-8 से हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले, ज्योति बरवाल ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण जीता। चैंपियनशिप भारत ने अब तक एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल पांच पदक जीते हैं।
13 बेलारूस की एरीना सबालेंका ने पहली बार अमरीकी ओपन का खिताब जीता
बेलारूस की एरीना सबालेंका ने पहली बार अमरीकी ओपन का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने अमरीका की जेसिका पेगुला को हराया। यह सबालेंका का तीसरा ग्रैंड स्लैम ख़िताब है। प्रतियोगिता के पुरुष डबल्स का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के मैक्स पर्सेल और जॉर्डन थॉमसन की जोड़ी ने जीता है। इस जोड़ी ने फाइनल में जर्मनी के केविन क्राविज़ और टिम प्यूज़ को मात दी। वर्ष 1996 के बाद यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने अमरीकी ओपन का खिताब जीता है। इससे पहले यह रिकॉर्ड टॉड वुडब्रिज और मार्क वुडफोर्ड के नाम था। अमरीकी ओपन के पुरुष सिंगल्स मुकाबले में आज अमरीका के टेलर फ्रिज का मुकाबला इटली के जानिक सिनर से होगा। यह पहला मौका है जब सिनर किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।