पदार्थ से आप क्या समझते हैं?
padharth se aap kya samjte hai
- एक प्रकार का द्रव्य है जिसे भौतिक विधियों द्वारा किसी दूसरे प्रकार के पदार्थों में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है अर्थात पदार्थ द्रव्य का शुद्ध रूप है। पदार्थ का संघठन सूक्ष्मतम (अणु या परमाणु) स्तर पर एक समान होता है। इस प्रकार ‘एक तत्व’ या ‘एक यौगिक’ जिन्हें हम शुद्ध पदार्थ भी कहते हैं।
- रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान में पदार्थ उसे कहते है जो कुछ ना कुछ स्थान घेरते है। जिनका कुछ ना कुछ आयतन हो व कुछ ना कुछ द्रव्यमान हो। उसे पदार्थ कहते है। जैसे :- जल, कार आदी।
- पदार्थ के कण बहुत छोटे है।
- पदार्थ के कणों के बीच स्थान होता हैं।
- पदार्थ के कण निरंतर घूमते रहते है।
- पदार्थ के कण एक दूसरे को आकर्षित करते है।
Class 9th Science question and answer in hindi
1 . निम्नलिखित में कौन तत्व नहीं है ?
( a ) धातु .
( b ) अधातु
( c ) उपधातु
( d ) कोलॉइडल
( a ) धातु .
( b ) अधातु
( c ) उपधातु
( d ) कोलॉइडल
उत्तर ⇒ { D }
2 . निम्नलिखित में कौन शुद्ध पदार्थ नहीं है ?
( a ) सोडियम
( b ) सावित जल
( c ) कार्बन डाइऑक्साइड
( d ) गंगा जल
उत्तर ⇒ { D }
3 . निम्नलिखित में शुद्ध पदार्थ कौन है ?
( a ) स्रावित जल
( b ) गंगा जल
( c ) समुद्र जल
( d ) इनमें से कोई नहीं.
उत्तर ⇒ { A }
4 . यौगिक में तत्वों का अनुपात :
( a ) निश्चित होता है
( b ) अनिश्चित होता है
( c ) परिवर्तनशील होता है
( d ) इनमें सभी
उत्तर ⇒ { A }
5 . परिक्षिप्त प्रावस्था एवं परिक्षेपण माध्यम से मिलकर बने विलयन को कहा जाता है :
( a ) संतृप्त विलयन
( b ) असंतृप्त विलयन
( c ) अतिसंतृप्त विलयन
( d ) कोलाइडल विलयन.
उत्तर ⇒ { D }
6 . निम्नलिखित में कौन ‘ शुद्ध पदार्थ ‘ है ?
( a ) दूध
( b ) रक्त
( c ) जल
( d ) मिश्रधातु
उत्तर ⇒ { C }
7 . निम्नलिखित में कौन ‘ अशुद्ध पदार्थ ‘ है ?
( a ) सोडियम
( b ) वायु
( c ) हाइड्रोजन
( d ) अमोनिया.
उत्तर ⇒ { B }
8.निम्नलिखित में कौन विलयन
( a ) साबुन विलयन
( b ) लवण विलयन
( c ) चॉक जल मिश्रण
( d ) स्टार्च विलयन
उत्तर ⇒ { B }
9 . निम्नलिखित में कौन निलंबन है ?
( a ) चीनी विलयन
( b ) सोडा जल
( c ) मटमैला जल
( d ) साबुन जल
उत्तर ⇒ { C }
10. निम्नलिखित में कौन कोलॉइड है ?
( a ) चीनी का शर्बत
( b ) पीतल
( c ) धुआँ
( d ) गोंद.
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु को बुकमार्क जरूर करें।
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु को बुकमार्क जरूर करें।
The post appeared first on .