पदार्थ की विभिन्न अवस्थाओं के अंतर

naveen

Moderator

पदार्थ की विभिन्न अवस्थाओं के अंतर

padarth ki vibhinn avastha ke antar

ठोसद्रवगैस
निश्चित आकार और आयतननिश्चित आयतन लेकिन अनिश्चित आकारअनिश्चित आकार और आयतन
कणों के बीच अत्यधिक आकर्षण बलकणों के बीच कम आकर्षण बलकणों के बीच न्यूनतम आकर्षण बल
कणों के बीच न्यूनतम रिक्त स्थानकणों के बीच कम रिक्त स्थानकणों के बीच अधिकतम रिक्त स्थान
कणों की गतिज ऊर्जा न्यूनतमकणों की गतिज ऊर्जा कमकणों की गतिज ऊर्जा अधिकतम
उपेक्षणीय संपीड्यता देखा जाता है।थोड़ा संकोचशील संपीड्यता है।अत्यधिक संपीड्यता है।
अत्यधिक आणविक शक्ति संपन्न होता है।ठोस से कम आणविक शक्ति संपन्न होता है।बहुत कम आणविक शक्ति होता है।
घनत्व अधिकतम है।ठोस से कम घनत्व है।द्रव से भी कम घनत्व है।


padarth question and answer in hindi


1 . वायु का दाब जैसे – जैसे घटता है वैसे – वैसे द्रव का क्वथनांक
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) स्थित रहता है
( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ { B }​

2 . गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है ।
( a ) गैसीकरण
( b ) उर्ध्वपातन
( c ) संघनन
( d ) जमना

उत्तर ⇒ { C }

3 . वह ताप जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है , कहलाता है :
( a ) द्रवणांक
( b ) क्वथनांक
( c ) क्रान्तिक ताप
( d ) क्रान्तिक बिन्दु

उत्तर ⇒ { A }

4 . पदार्थ के कणों को एक – साथ बाँधकर रखनेवाला बल कहलाता है ।
( a ) अंतरा – अणुक स्थान
( b ) बंधन
( c ) अंतरा – आणुक बल
( d ) नाभिकीय बल

उत्तर ⇒ { C }

5 . वह प्रक्रिया जिससे इत्र की गंध वायु में चारों ओर फैल जाती है , कहलाती है :
( a ) वाष्पन
( b ) विसरण
( c ) संघनन
( d ) द्रवण

उत्तर ⇒ { B }

6 . निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक गुण है ?
( a ) द्रव्यमान और आयतन
( b ) तापक्रम और दाब
( c ) घनत्व और संपीड्यता
( d ) ठोस , द्रव और गैस

उत्तर ⇒ { A }

7 . पदार्थ के कण :
( a ) अतिसूक्ष्म होते है
( b ) गतिज ऊर्जायुक्त होते हैं
( c ) एक – दूसरे को आकर्षित करते हैं ।
( d ) इनमें सभी

उत्तर ⇒ { D }

8 . पदार्थ की कितनी अवस्थाएँ होती हैं ?
( a ) तीन
( b ) चार
( c ) पांच
( d ) छ :

उत्तर ⇒ { C }

9 . निम्न में कौन पदार्थ का गुण नहीं है ?
( a ) घनत्व
( b ) संपीड्यता
( c ) तरंग धैर्य
( d ) विसरण

उत्तर ⇒ { C }

10. किसकी संपीड्यता सबसे कम होती है :
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) प्लाज्मा

उत्तर :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।


आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु को बुकमार्क जरूर करें।

The post appeared first on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock