पदार्थ की विभिन्न अवस्थाओं के अंतर
padarth ki vibhinn avastha ke antar
ठोस | द्रव | गैस |
---|---|---|
निश्चित आकार और आयतन | निश्चित आयतन लेकिन अनिश्चित आकार | अनिश्चित आकार और आयतन |
कणों के बीच अत्यधिक आकर्षण बल | कणों के बीच कम आकर्षण बल | कणों के बीच न्यूनतम आकर्षण बल |
कणों के बीच न्यूनतम रिक्त स्थान | कणों के बीच कम रिक्त स्थान | कणों के बीच अधिकतम रिक्त स्थान |
कणों की गतिज ऊर्जा न्यूनतम | कणों की गतिज ऊर्जा कम | कणों की गतिज ऊर्जा अधिकतम |
उपेक्षणीय संपीड्यता देखा जाता है। | थोड़ा संकोचशील संपीड्यता है। | अत्यधिक संपीड्यता है। |
अत्यधिक आणविक शक्ति संपन्न होता है। | ठोस से कम आणविक शक्ति संपन्न होता है। | बहुत कम आणविक शक्ति होता है। |
घनत्व अधिकतम है। | ठोस से कम घनत्व है। | द्रव से भी कम घनत्व है। |
padarth question and answer in hindi
1 . वायु का दाब जैसे – जैसे घटता है वैसे – वैसे द्रव का क्वथनांक
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) स्थित रहता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) स्थित रहता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ { B }
2 . गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है ।
( a ) गैसीकरण
( b ) उर्ध्वपातन
( c ) संघनन
( d ) जमना
उत्तर ⇒ { C }
3 . वह ताप जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है , कहलाता है :
( a ) द्रवणांक
( b ) क्वथनांक
( c ) क्रान्तिक ताप
( d ) क्रान्तिक बिन्दु
उत्तर ⇒ { A }
4 . पदार्थ के कणों को एक – साथ बाँधकर रखनेवाला बल कहलाता है ।
( a ) अंतरा – अणुक स्थान
( b ) बंधन
( c ) अंतरा – आणुक बल
( d ) नाभिकीय बल
उत्तर ⇒ { C }
5 . वह प्रक्रिया जिससे इत्र की गंध वायु में चारों ओर फैल जाती है , कहलाती है :
( a ) वाष्पन
( b ) विसरण
( c ) संघनन
( d ) द्रवण
उत्तर ⇒ { B }
6 . निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक गुण है ?
( a ) द्रव्यमान और आयतन
( b ) तापक्रम और दाब
( c ) घनत्व और संपीड्यता
( d ) ठोस , द्रव और गैस
उत्तर ⇒ { A }
7 . पदार्थ के कण :
( a ) अतिसूक्ष्म होते है
( b ) गतिज ऊर्जायुक्त होते हैं
( c ) एक – दूसरे को आकर्षित करते हैं ।
( d ) इनमें सभी
उत्तर ⇒ { D }
8 . पदार्थ की कितनी अवस्थाएँ होती हैं ?
( a ) तीन
( b ) चार
( c ) पांच
( d ) छ :
उत्तर ⇒ { C }
9 . निम्न में कौन पदार्थ का गुण नहीं है ?
( a ) घनत्व
( b ) संपीड्यता
( c ) तरंग धैर्य
( d ) विसरण
उत्तर ⇒ { C }
10. किसकी संपीड्यता सबसे कम होती है :
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) प्लाज्मा
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु को बुकमार्क जरूर करें।
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु को बुकमार्क जरूर करें।
The post appeared first on .