गुरुग्राम जनपद का परिचय ( Introduction of Gurugram District )

naveen

Moderator

गुरुग्राम (गुड़गांव) का परिचय

  • » जिले के रूप में विकसित : 1 नवम्बर, 1966
  • » मुख्यालय : गुड़गांव
  • » क्षेत्रफल : 2,714 वर्ग किमी.
  • » उप-मण्डल : (उत्तर, दक्षिण एवं पटौदी)
  • » तहसील : गुड़गांव, पटौदी, सोहना, फर्रुखनगर, मानेसर
  • » खण्ड : फर्रुखनगर, गुड़गांव, पटौदी, सोहना
  • » विधानसभाई क्षेत्र : सोहना, गुड़गांव, पटौदी (अ.जा.)
  • » पर्यटन स्थल : शामा, सुल्तानपुर पक्षी विहार, माता शीतला देवी मंदिर, सराय अलावर्दी, मस्जिद, सोहना का किला
  • » जनसंख्या (2011) : 15,14,432
  • » पुरुष : 8,16,690
  • » महिलाएं: 6,97,742
  • » जनसंख्या के अनुसार क्रम : चौथा
  • » दशकीय वृद्धि दर (2001-2011) : 73.14 प्रतिशत
  • » नगरीय जनसंख्या (2011): 68.82 प्रतिशत
  • » जनसंख्या घनत्व : 1241 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
  • » लिंग अनुपात : 854 महिलाएं (1000 पुरुषों पर)
  • » साक्षरता दर : 84.7 प्रतिशत
  • » पुरुष : 90.5 प्रतिशत
  • » महिला : 78.0 प्रतिशत
  • » अनुसूचित जाति जनसंख्या (2011) : 1,97,937
  • » पुरुष : 1,04,332
  • » महिला : 93,605
  • » प्रमुख नगर : गुड़गांव, सिलोखरा, झारसा, सुखराली, हेलीमण्डी, पटौदी
  • » नदी : साहिबी
  • » प्रमुख उद्योग धंधे : वस्त्र उद्योग, पावरलूम वस्त्र उद्योग, कृषि उपकरण, मारुती कार आदि |

• क्षेत्रफल – स्थापना के समय 6086 वर्ग किलोमीटर/वर्तमान क्षेत्रफल 1258 वर्ग किलोमीटर

• गुरुग्राम हरियाणा सरकार ने 13 अप्रैल सन 2016 को गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया।


इने भी जरूर पढ़े –

गुरुग्राम (गुड़गांव) का नामकरण

  • गुडगांव का नाम गुरु द्रोणाचार्य से जुड़ा है। कहा जाता हैकि गुरु द्रोणाचार्य को उनके शिष्यों ने इसे गुरु दक्षिणा केरूप में भेंट दिया था। इसलिए इसे गुरुग्राम भी कहा और आगे चलकर यह गुडगांव के नाम से जानाजाने लगा।
  • इस गांव का पूरा नाम गुड़गांव मसानी थाक्योंकि यहां पर मसानी माता (चेचक की देवी शीतला) का प्राचीन मंदिर स्थित है।

गुरुग्राम को अन्य कई नामों से जाना जाता है जैसे –

  1. साइबर सिटी
  2. सपनों की सिटी
  3. सौर ऊर्जा का हब
  4. गुरु द्रोणाचार्य का गांव
  5. कॉल सेंटर ऑफ कैपिटल
  6. भारत की मॉल सिटी
  7. इलेक्ट्रॉनिक सिटी
  8. अमीरों की नगरी
  9. मिलेनियम सिटी

गुरुग्राम के प्रमुख पार्क

  • * हाईटेक टेक्नोलॉजी पार्क
  • * बायोटेक पार्क
  • * आई.टी. पार्क
  • * सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क

गुरुग्राम की प्रमुख विश्वविद्यालय

  • 1) सैनिक विश्वविद्यालय – ईस विश्वविद्यालय कीस्थापना सन् 2010 में, 200 एकड जमीन पर गुरुग्रामके बिनौला गांव में कि गई और इसका उद्घाटन 23 अप्रैल सन 2013 को हुआ और यह एन.एच. 8 परस्थित है। इसके चांसलर रक्षा मंत्री बनाए गए हैं।
  • 2) राष्ट्रीय मस्तिष्क ब्रेन अनुसंधान केंद्र की स्थापना1997 में गुरुग्राम के मानेसर में की गई।
  • 3) ITM विश्वविद्यालय – 1996
  • 4) अपिजय साय विश्वविद्यालय – 2010
  • 5) अमिटी विश्वविद्यालय – 2010
  • 6) अंसल विश्वविद्यालय – 2012
  • 7) जी.डी. गोयनका विश्वविद्यालय – 2013

गुरुग्राम के प्रमुख खनिज

  • * कांच बालू गुरुग्राम का प्रमुख खनिज है।
  • * चीनी मिट्टी गुरुग्राम के सिकंदरपुर नामक स्थान सेप्राप्त होती है।
  • * क्वार्टर गुरुग्राम के बदरपुर क्षेत्र में थोड़ी बहुत मात्रा मेंमिलता है।
  • * भवन निर्माण की सामग्री गुरुग्राम के अंदर काफी मात्रामें मिलती है।

गुरुग्राम के प्रमुख मेले

  • » शीतला माता का मेला – गुरुग्राम
  • > बुद्ध माता का मेला – मुबारकपुर ।
  • > महादेव का मेला – इच्छापुरी
  • > भगत पूर्णमल का मेला – कासन
  • > शाहचोखा खोरी का मेला – खोरी
  • » बूढ़ी तीज का मेला – ऑलदुक्का

इने भी जरूर पढ़े –


The post appeared first on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock