केंद्र सरकार ने 24,657 करोड़ लागत की आठ नई रेलवे परियोजनाओं को दी मंजूरी

naveen

Moderator

1 केंद्र सरकार ने 24,657 करोड़ लागत की आठ नई रेलवे परियोजनाओं को दी मंजूरी​


cu-20240811085321.jpg


कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 24,657 करोड़ रुपये की लागत की आठ नई रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। सात राज्यों में फैली इन परियोजनाओं का उद्देश्य मौजूदा रेल नेटवर्क को 900 किलोमीटर तक बढ़ाना है, इससे 14 जिलों, 64 नए स्टेशनों और लगभग 40 लाख लोगों को लाभ होगा। इसे 2030-31 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसमें ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन परियोजनाओं के साथ 64 नए स्टेशनों का निर्माण होगा। इससे 6 जिलों (पूर्वी सिंहभूम, भदाद्रीकोठागुडेम, मल्कानगिरी, कालाहांडी, नबरंगपुर, रायगढ़ा), 510 गांवों और लगभग 40 लाख आबादी को कनेक्टिविटी मिलेगी। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट अजंता केव्स (औरंगाबाद महाराष्ट्र) भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएगी। इससे बड़ी संख्या में पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, नए प्रोजेक्ट से लॉजिस्टिक कॉस्ट कम होगी और ऑयल इंपोर्ट (32.20 करोड़ लीटर) भी कम होगा।

2 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी आवास योजना 2.0 को मंजूरी दी​


cu-20240811094516.jpg


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने वित्‍त वर्ष 2024-25 से 2028-29 के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू किये जाने की भी मंजूरी दी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि इस योजना के तहत तीन करोड़ नये आवास बनाए जाऐंगे। इनमें से दो करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में और एक करोड़ शहरी क्षेत्रों में बनाए जायेंगे। उन्‍होंने कहा कि इस योजना के लिए तीन लाख 60 हजार करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान होगा।प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के दूसरे चरण के तहत एक करोड़ शहरी निर्धनों और मध्यवर्गीय परिवारों को वित्तीय सहायता दी जायेगी। यह सहायता शहरी क्षेत्र में पांच वर्ष के दौरान किफायती आवास बनाने, खरीदने और किराये पर लेने के लिए राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेशों और प्राथमिक ऋण संस्‍थानों के माध्‍यम से उपलब्ध कराई जायेगी। योजना के अंतर्गत दो लाख तीस हजार करोड़ रुपये की सरकारी सहायता मिलेगी। श्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि योजना के तहत शहरी क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने का भी प्रावधान है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्‍न और मध्‍य आय वर्ग की श्रेणियों में 25 लाख रुपये के आवास ऋण पर 4 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जायेगी। मंत्रिमंडल ने कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय द्वारा प्रस्‍तावित स्‍वच्‍छ संयंत्र कार्यक्रम को भी मंजूरी दी। मीडिया को जानकारी देते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि 1,765 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ यह पहल देश में बागवानी क्षेत्र के लिए अग्रणी पहल है और इससे उत्कृष्‍टता और स्थिरता के नये मानक स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि स्‍वच्‍छ संयंत्र कार्यक्रम वायरस मुक्‍त होगा और उच्‍च गुणवत्ता वाली पौध सामग्री की किसानों तक पहुंच होगी साथ ही इससे उपज बढ़ेगी और किसानों की आय में सुधार होगा।

3 भारत मालदीव में शुरू करेगा UPI पेमेंट सर्विस​


cu-20240811091025.jpg


भारत और मालदीव ने 10 अगस्त को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस समझौते का मालदीव के पर्यटन क्षेत्र पर ‘बहुत सकारात्मक’ प्रभाव पड़ेगा। एस जयशंकर तीन दिवसीय आधिकारिक मालदीव यात्रा पर गए हैं। इस दौरान रक्षा और सुरक्षा सहयोग, समुद्री सुरक्षा के लिए संयुक्त पहल और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने छह सामुदायिक योजनाओं का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन किया। ये योजनाएं मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य, बच्‍चों के लिए स्‍पीच थेरेपी और विशेष शिक्षा से संबंध हैं।

4 भारतीय वायुसेना की टीम मलेशिया के कुआंतान में उदार शक्ति 2024 अभ्‍यास के बाद आज भारत लौट आई​


cu-20240811095537.jpg


भारतीय वायुसेना – आईएएफ की टीम मलेशिया के कुआंतान में उदार शक्ति 2024 अभ्‍यास में सफल भागीदारी करने के बाद भारत लौट आई। इस महीने की पांच से नौ तारीख तक संयुक्‍त वायुसेना अभ्‍यास मलेशिया की रॉयल वायुसेना के सहयोग से आयोजित किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस अभ्‍यास के दौरान भारतीय वायुसेना के एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को रॉयल मलेशियाई वायुसेना के एसयू-30 एमकेएम लड़ाकू विमानों के साथ हवाई युद्ध अभियानों में शामिल किया गया था। इस अभ्‍यास का मुख्‍य उद्देश्‍य परिचालनगत दक्षता को बढाना और दोनों देशों की वायु सेनाओं की तकनीकी कुशलता में वृद्धि करना था।

5 नेपाल के मुनाल उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए विदेश मंत्रालय और न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर​


cu-20240811095619.jpg


नेपाल के मुनाल उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए अनुदान सहायता के लिए भारत के विदेश मंत्रालय और न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन पर विदेश मंत्रालय से संयुक्‍त सचिव अनुराग श्रीवास्तव और न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के निदेशक ए0 अरुणाचलम ने हस्ताक्षर किए। मुनाल उपग्रह न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के अन्‍तर्गत नेपाल में विकसित स्वदेशी उपग्रह है। नेपाली अंतरिक्ष स्टार्टअप एपीएन ने इस उपग्रह के डिजाइन और निर्माण में नेपाली विद्यार्थियों की सहायता की है। यह उपग्रह पृथ्वी की सतह पर वनस्पति घनत्व का डेटाबेस बनायेगा।

6 मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने मंत्रिमंडल सचिव के रूप में टीवी सोमनाथन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है​


cu-20240811095745.jpg


मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने मंत्रिमंडल सचिव के रूप में टी.वी. सोमनाथन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। श्री सोमनाथन की नियुक्ति इस महीने की 30 तारीख से दो वर्षो के कार्यकाल के लिए की गई है। वे तमिलनाडु काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा – आईएएस के 1987 बैच के एक अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय में सोमनाथन की नियुक्ति विशेष कार्य अधिकारी के रूप में की गई है। यह नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से शुरू होकर मंत्रिमंडल सचिव के रूप में कार्यकाल जारी रहने तक रहेगी।

7 भारत के सहयोग से नेपाल में तीन प्रमुख पेट्रोलियम परियोजनाओं का होगा निर्माण​


cu-20240811095915.jpg


भारत के आर्थिक अनुदान से नेपाल में तीन प्रमुख पेट्रोलियम परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा। नेपाल के उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री दामोदर भंडारी ने पिछले दिनों नई दिल्ली में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ बैठक कर इन परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में भारतीय सहयोग से अमलेखगंज-चितवन, सिलीगुड़ी-झापा पाइपलाइन और झापा में भंडारण टैंक बनाने का फैसला किया गया। नई दिल्ली में 6-8 अगस्त तक आयोजित बिम्सटेक व्यापार शिखर सम्मेलन के बाद काठमांडू लौटे मंत्री भंडारी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बाबूराम अधिकारी ने यह जानकारी दी। बाबूराम ने बताया कि भारतीय अनुदान से पेट्रोलियम परियोजना के निर्माण को अंतिम रूप दे दिया गया है।

8 बांग्लादेश की चीफ जस्टिस और बांग्लादेश बैंक के गवर्नर ने इस्तीफा दिया​


cu-20240811090025.jpg


बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन और बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अब्दुर रउफ तालुकदार ने भी इस्तीफा दे दिया है। चीफ जस्टिस के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुबह से सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया था। इससे पहले 5 अगस्त को बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दिया था। चीफ जस्टिस के इस्तीफे के बाद 5 और जज अपना पद छोड़ सकते हैं। वहीं, रऊफ से पहले 7 अगस्त को चार डिप्टी गवर्नर भी इस्तीफा दे चुके हैं। रऊफ ने जुलाई 2022 में बांग्लादेश बैंक के गवर्नर का पद संभाला था। बांग्लादेश के 12वें गवर्नर बनने से पहले रऊफ वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव थे। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से अब्दुर रऊफ तालुकदार बांग्लादेश बैंक के अपने ऑफिस नहीं गए हैं।

9 GAIL और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में समझौता हुआ​


cu-20240811103234.jpg


GAIL इंडिया लिमिटेड और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) ने समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एक गैर बाध्यकारी समझौता है और RRVUNL के गैस आधारित पॉवर प्लांट्स को ऑप्टमाइज करने के लिए किया गया है। इस समझौते का उद्देश्य राजस्थान के धौलपुर और रामगढ़ में स्थित RRVUNL के गैस आधारित पॉवर प्लांट्स को दोनों संस्थाओं के बीच के जॉइंट वेंचर कंपनी (JVC) को ट्रांसफर करने की संभावना तलाशना है। इसके अलावा, साझेदारी राज्य भर में उपयुक्त जमीन पर लगभग 1,000 मेगावाट की सोलर और विंड प्रोजेक्ट स्थापित करने पर फोकस्ड है। इस पहल से चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति के अवसर पैदा होंगे, जिससे लगातार एनर्जी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। जॉइंट वेंचर कंपनी बनाने से पहले, दोनों पक्ष हर एक प्रोजेक्ट की टेक्नो-कॉमर्सिअल फिजिबिलिटी तय करने के लिए रिसर्च करेंगे। RRVUNL धौलपुर और रामगढ़ में दो गैस आधारित पॉवर प्लांट संचालित करता है। गेल इंडिया लिमिटेड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाली एक महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

10 राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को तिमोर लेस्‍ते देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ ऑर्डर से नवाजा गया​


cu-20240811095234.jpg


राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को तिमोर लेस्‍ते के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ ऑर्डर से नवाजा गया। राष्‍ट्रपति जोसे रामोस होर्ता ने डिली में राष्‍ट्रपति पैलेस में उन्‍हें ये सम्‍मान प्रदान किया। राष्‍ट्रपति मुर्मू ने राष्‍ट्रपति होर्ता और प्रधानमंत्री गुसमाओ के साथ द्विपक्षीय सहयोग के बारे में चर्चा की।

11 रक्षा मंत्रालय के दिव्यांगजन अभियान दल ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो के उहुरू शिखर पर सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराया​


cu-20240811101125.jpg


78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में हिमालय पर्वतारोहण संस्थान (एचएमआई) के दिव्यांगजन अभियान दल ने अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो 5,895 मीटर (19,341 फीट) के उहुरू शिखर पर 7800 वर्ग फुट का भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। ग्रुप कैप्टन जय किशन के नेतृत्व वाले दल, जिसमें दिव्यांग श्री उदय कुमार एवं अन्य शामिल थे, ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए मिशन कंचनजंगा नेशनल पार्क से माउंट किलिमंजारो (मिशन के2के) तक यात्रा की, क्योंकि पहली बार एक दिव्यांग पर्वतारोही ने बैसाखी का उपयोग करके सफलतापूर्वक प्रयास को पूरा किया।

12 अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को रेसलिंग का पहला मेडल दिलाया​


cu-20240811085124.jpg


अमन सहरावत ने शुक्रवार, 9 अगस्त को पेरिस ओलिंपिक में भारत को रेसलिंग का पहला मेडल दिलाया। अमन ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर ब्रॉन्‍ज जीता। इस मैच से ठीक पहले उनका वजन 61 किलो से ज्यादा हो गया था, लेकिन अमन और उनके कोच ने महज 10 घंटे के अंदर 4.6 KG वजन घटाया। भारत 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद से हर ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीत रहा है। 2008 में सुशील कुमार ने कांस्य, 2012 में सुशील ने रजत और योगेश्वर दत्त ने कांस्य, 2016 में साक्षी मलिक ने कांस्य, 2020 टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने रजत और बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीता था। अमन का यह पहला ओलंपिक था और उन्होंने अपने पहले ही ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है। भारत ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में छठा मेडल जीता है। इनमें एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं।






 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock