RSMSSB Animal Attendant Admit Card 2024 Download Link: पशु परिचर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

dailyeducation

Administrator
Staff member
Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा पशु परिचर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 22 नवम्बर 2024 को जारी कर दिया जाएगा. पशु परिचर का एडमिट कार्ड (Animal Attendant Admit Card 2024) राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट और राज्य भर्ती पोर्टल कर अपलोड किया जाएगा. RSMSSB Animal Attendant Admit Card 2024 Download करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड कर सकते है.

Available Soon

अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) के अलावा एक अन्य पहचान पत्र की मूल कॉपी जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने पास रखना होगा. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अपने पहचान पत्र में जो फोटो लगा हुआ है, वह तीन साल से ज्यादा पुराना न हो, यदि ऐसा हो तो अभ्यर्थी पहले से ही अपने पहचान पत्र में फोटो अपडेट करवा लें, ताकि प्रवेश पत्र में लगे फोटो और पहचान पत्र के फोटो का सही मिलान हो सके.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की यह पशु परिचर भर्ती परीक्षा 01 दिसंबर से 03 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन प्रत्येक दिन डबल शिफ्ट में होगा, जिसमें फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे के बीच ली जाएगी, जबकि सेकंड शिफ्ट परीक्षा का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित है. एनीमल अटेंडेंट की यह भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर आधारित होगी.

इस परीक्षा के पेपर में प्रत्येक पश्न के आगे पांच विकल्प/गोले दिए जाएंगे. पहले चार विकल्प/गोले- A, B, C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पांचवां विकल्प/गोला- E अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा. अभ्यर्थी को ओएमआर उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A, B, C और D पहले चार में से केवल विकल्प/गोले को नीले बॉल पेन से गहरा करना होगा. यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो, वह पांचवां विकल्प- ‘E’ गोले को गहरा करें. यदि अभ्यर्थी द्वारा पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जाएगा.

RSMSSB Animal Attendant Exam Schedule 2024

Screenshot-2024-11-09-142349-1024x355.png

Rajasthan Animal Attendant Exam Pattern 2024


पशु परिचर की भर्ती का प्रश्न पत्र सैकंडरी स्तर का होगा. इस भर्ती परीक्षा में बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ट प्रकार) के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. प्रश्न पत्र में प्रश्न दो भागों में विभाजित रहेगे, जिसमें भाग-‘अ’ और भाग-‘ब’ होगा. भाग-‘अ’ में माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान (दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति कला और समसामयिक विषय के 105 प्रश्न होंगे.

वहीं भाग-‘ब’ में सामान्य ज्ञान (प्रदेश में पशुओं की प्रमुख नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध उत्पादन, पशु आहार, चारा, फसलें, पशुओं का पालन-पोषण, पशुओं की बीमारियां, पशु टीकाकरण आदि) विषयों से संबधित 45 प्रश्न दिए जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा. पशु परिचर की इस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं.

RSMSSB Animal Attendant Vacancy 2024 Post Details


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर की भर्ती कुल 5 हजार 934 पदों के लिए की जाएगी. इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5 हजार 281 पद और अनुसूचित क्षेत्र हेतु 653 पद आरक्षित है

  • Total Post- 5,934
  • Post of Non TSP Area- 5,281
  • Post of TSP Area- 653

Rajasthan Animal Attendant Admit Card 2024 Official Website

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- और
  • राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in

RSMSSB Animal Attendant Exam City 2024 Kaise Check Kare? How to Check Animal Attendant Exam City 2024

  • पशु परिचर एग्जाम सिटी चेक करने के लिए राज्य भर्ती पोर्टल-recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Notifications सेक्शन में Click here to know your Exam District Location Direct Recruitment of Animal Attendant Exam 2024 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर ‘Submit’ पर क्लिक कर दें.
  • Pashu Parichar Exam City 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

Animal Attendant Admit Card 2024 Kab Aayega?


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा एनिमल अटेंडेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.

Animal Attendant Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download Animal Attendant Admit Card 2024)

  1. RSMSSB Animal Attendant Admit Card Download करने के लिए राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Admit Card विकल्प का चयन करें.
  3. अगले पेज में Direct Recruitment of Animal Attendant 2023 सिलेक्ट करें और Get Admit Card पर क्लिक करें.
  4. उसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Get Admit Card’ के बटन पर क्लिक कर दें.
  5. RSMSSB Pashu Parichar Admit Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  6. Animal Attendant Admit Card Download करने के लिए Print पर क्लिक करें.

RSMSSB Animal Attendant requirement 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Form Date 19 January to 17 February 2024
Admit Card Release Date 22 December 2024
Exam Date 01 December to 03 December 2024

Rajasthan Animal Attendant Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website
Official Notification
Exam Schedule
Admit Card Download
Admit Card Notice
Telegram Channel

Questions About Animal Attendant Admit Card 2024

Q. Rajasthan Animal Attendant Exam 2024 Kab Hoga?

Ans.
पशु परिचर भर्ती परीक्षा 01 दिसंबर से 03 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.

Q. Rajasthan Animal Attendant Admit Card 2024 Kab Aaayega?

Ans.
पशु परिचर एडमिट कार्ड आज 22 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock