JEE Mains Session 2 City Intimation Slip 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जॉइन एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन सेशन 2 की एग्जाम सिटी जल्द ही जारी की जाएगी. जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम सिटी इस सप्ताह जारी की जा सकती है. एनटीए द्वारा जेईई मेन के परीक्षा शहर की सूचना (JEE Mains Exam City 2025) ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपनी एग्जाम सिटी चेक कर पाएंगे. हालांकी एग्जाम सिटी इंटिमेशन जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया जाएगा.
– Available Soon
एनटीए द्वारा जेईई मेन सेशन 2 का एग्जाम 2 से 9 अप्रैल तक करवाया जाएगा. 2 से 8 अप्रैल तक पेपर-1 प्रत्येक दिन 2 परियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पारी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. वहीं 8 अप्रैल को पेपर-1 तथा 9 अप्रैल को पेपर-2A व 2B प्रति दिन एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा फिलहाल सभी अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी एवं एग्जाम डेट की सूचना जारी की जाएगी. वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2-3 दिन पहले जारी किये जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थी अपनी सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करलें तथा एग्जाम डेट से 2-3 दिन पहले ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
Ans. JEE Main Session 2 Exam City Intimation Will Be Released This Week.
Q. How To Download JEE Main Session 2 Exam City 2025?
Ans. Check JEE Main Session 2 Exam City From jeemain.nta.nic.in Website.
The post first appeared on .
– Available Soon
एनटीए द्वारा जेईई मेन सेशन 2 का एग्जाम 2 से 9 अप्रैल तक करवाया जाएगा. 2 से 8 अप्रैल तक पेपर-1 प्रत्येक दिन 2 परियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पारी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. वहीं 8 अप्रैल को पेपर-1 तथा 9 अप्रैल को पेपर-2A व 2B प्रति दिन एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा.
JEE Main Session 2 Exam City Kaise Check Kare (How To Check JEE Main Session 2 Exam City 2025)
- JEE Main Session 2 Exam City Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में JEE(Main) 2025 Session-2 City Intimation ऑप्शन का चयन करें.
- उसके बाद अगले पेज में Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Submit पर क्लिक करे.
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर एग्जाम सिटी इंटिमेशन ओपन हो जाएगा. परीक्षार्थी सिटी इंटिमेशन स्लिप में एग्जाम सिटी एवं एग्जाम डेट चेक कर सकते है.
JEE Main Session 2 Admit Card Kab Aayega (JEE Main Session 2 Admit Card Release Date)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा फिलहाल सभी अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी एवं एग्जाम डेट की सूचना जारी की जाएगी. वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2-3 दिन पहले जारी किये जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थी अपनी सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करलें तथा एग्जाम डेट से 2-3 दिन पहले ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
JEE Main Session 2 Admit Card Kaise Download Kare (How To Download JEE Main Session 2 Admit Card 2025)
- JEE Main Session 2 Admit Card 2025 Download करने के लिए jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर Candidate Activity Section में JEE(Main) 2025 Session-2 Admit Card पर क्लिक करें.
- अब Application Number, Date of Birth और Security Pin (Captcha Code) भरकर Submit बटन को दबाएं.
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर JEE Mains Session 2 Admit Card ओपन हो जाएगा.
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Click Here Print पर क्लिक करें एवं एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें.
JEE Main Session 2 Exam Guidelines 2025
- परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर लोअर, टी-शर्ट, स्लिपर्स आदि पहन कर ही जाएं. फुल स्लीव्ज शर्ट, जींस इत्यादि पहन कर एग्जाम सेंटर न पहुंचे.
- अभ्यर्थी एडमिट कार्ड, फोटोयुक्त आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर जाएं.
- गेट क्लोजिंग टाइम के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वह रिपोर्टिंग टाइम पर परीक्षा केंद्र पहूंच जाएं.
- किसी भी प्रकार का आभूषण तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
JEE Main Session 2 Exam 2025 Important Dates
Important Dates | |
Online Application Start Date | 1 February 2025 |
Online Application Last Date | 25 February 2025 |
Application Correct Date | 27-28 February 2025 |
Exam City Release Date | To Be Announced |
Admit Card Release Date | 2-3 Days Before Exam |
Exam Date | 2 To 9 April 2025 |
JEE Main Session 2 Exam 2025 Important Links
Important Links | |
Official Website | |
Official Notification | |
Exam Date Notice | |
Exam City Notice | |
Exam City | |
Telegram Channel |
Questions About JEE Main Session 2 Exam City 2025
Q. When Will Be JEE Main Session 2 City Intimation Slip 2025 Released?Ans. JEE Main Session 2 Exam City Intimation Will Be Released This Week.
Q. How To Download JEE Main Session 2 Exam City 2025?
Ans. Check JEE Main Session 2 Exam City From jeemain.nta.nic.in Website.
The post first appeared on .