UPSC Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें यूपीएससी का एडमिट कार्ड

dailyeducation

Administrator
Staff member
UPSC CSE Admit Card 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का एडमिट कार्ड आज 8 मई को जारी कर दिया गया है. UPSC CSE Admit Card अधिकारिक वेबसाइट- upsconline.nic.in पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड Registration Number और Date of Birth या Roll Number एवं Date of Birth की मदद से डाउनलोड कर सकते है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए UPSC Civil Services Exam Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.



यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE Prelims) का आयोजन 28 मई को किया जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. प्राम्भिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा (UPSC Civil Services Mains) देंगे. प्राम्भिक परीक्षा (UPSC Prelims 2023) में जनरल स्टडीज-I और जनरल स्टडीज-II/CSAT के पेपर होंगे. दोनों पेपर 200-200 अंक होंगे. जनरल स्टडीज-I के पेपर में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे वहीं जनरल स्टडीज-II पेपर में 80 सवाल होगे. जनरल स्टडीज-I के अंको के आधार पर रैंक निर्धारित की जाएगी. जबकि जनरल स्टडीज-II पेपर केवल क्वालीफाई करना होगा.

UPSC Prelims Exam Pattern 2023


Exam will consist of 2 Papers i.e. GS-I & GS-II or CSAT.

  • General Studies-I :
    • Total Questions : 100
    • Total Marks : 200
    • Negative Marking : 1/3 (0.66)
    • Marks will be Counted for Merit.
  • General Studies-II/CSAT :
    • Total Questions : 80
    • Total Marks : 200
    • Negative Marking : 1/3 (0.83)
    • Only of Qualifying Nature.

UPSC Prelims Exam Guidelines 2023

  • अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में लिखे रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचे. रिपोर्टिंग टाइम के बाद परीक्षार्थी को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
  • अभ्यर्थी अपने साथ Admit Card, Photo ID Proof (i.e. Aadhar Card, Voter Card, Driving License etc.), Passport Size Photo, Blue/Black Ball Pen, Transparent Bottle अवश्य लें.
  • एग्जाम केंद्र पर किसी भी प्रकार के आभूषण पहन कर न जाएं.
  • परीक्षार्थी हाफ स्लीव्ज की टी-शर्ट, लोअर और स्लीपर चप्पल पहन कर परीक्षा केंद्र पर जाएं.
  • एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

UPSC CSE 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 1 February 2023
Online Application Last Date 21 February 2023
Application Fee Payment Last Date 21 February 2023
Application Form Correction Last Date 28 February 2023
Prelims Admit Card Release Date 8 May 2023
Prelims Exam Date 28 May 2023

UPSC CSE 2023 Important Links

Important Links
Official Website
Official Notification
Admit Card
Telegram Channel

The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock