SSC GD Score Card 2023: ऐसे चेक करें एसएससी जीडी का स्कोर कार्ड | SSC GD Score Card Link

dailyeducation

Administrator
Staff member
SSC GD Marks 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (GD Constable) का स्कोर कार्ड आज 8 मई 2023 को जारी कर दिया गया है. GD Constable का स्कोर कार्ड SSC की Official Website- ssc.nic.in पर अपलोड किया गया है. सभी फिजिकल टेस्ट के लिए सफल और असफल कैंडिडेट्स अपना स्कोरकार्ड Registration Number और Password की मदद से चेक कर सकते है. SSC GD Score Card चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है



कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी भर्ती की परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी तक किया था. यह एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर माध्यम में आयोजित किया गया था. भर्ती परीक्षा के लिए कुल 54 लाख 15 हजार 938 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद 18 फरवरी को विभाग द्वारा अधिकारिक उत्तर कुंजी (SSC GD Official Answer Key) जारी कर दी गई थी. वहीं 8 अप्रैल को SSC की ओर से परिणाम (Tier 1 Result) भी जारी कर दिया गया था. अब एसएससी ने सभी अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड जारी किए है.

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित जीडी भर्ती के टियर-1 परीक्षा (SSC GD Tier-1) एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी टियर-2 एग्जाम यानी फिजिकल देंगे. फिजिकल टेस्ट का आयोजन 1 मई से किया जा रहा है. फिजिकल में पास होने अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा.

वहीं आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 50,187 सेंट्रल फोर्सेज में कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिसमें बीएसएफ में 21,052, सीआईएसएफ में 6,060, सीआरपीएफ में 11,169, एसएसबी में 2,274, आईटीबीपी में 5,642, एआर में 3,601, एसएसएफ में 214 और एनसीबी में 175 कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरा जाना शामिल है.

SSC GD Vacancy 2022-23 Details
Force Male Female
BSF 17883 3169
CISF 5447 613
CRPF 10589 580
SSB 2031 243
ITBP 4796 846
AR 3533 68
SSF 160 54
NCB 175
Total 50187

SSC GD Score Card 2023 Kaise Check Kare (How To Check SSC GD Score Card 2023)

  1. SSC GD Score चेक करने के लिए ssc.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. होम पेज पर Login सेक्शन में Registration Number और Password भरकर Login करें.
  3. Login करने के बाद मेन्यु बार में Result/Marks पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में Select Exam ड्रॉप-डाउन मेन्यु से SSC GD Exam 2022 को सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक करें.
  5. अब SSC GD Score Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

SSC GD 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 27 October 2022
Online Application Last Date 30 November 2022
Application Status Release Date 23 December 2022
Admit Card Release Date 5 January 2023
Exam Date 10 January To 14 February 2023
Answer Key Release Date 18 February 2023
Result Date 8 April 2023
Score Card Release Date 8 May 2023
Physical Date 1 May 2023

SSC GD 2023 Important Links

Official Website
Official Website
Official Notification
Vacancy Increase Notice
Score Card Notice
Result
Cut Off
Score Card
Physical Date Notice
Telegram Channel

Questions About SSC GD 2023

Q. How to Check SSC GD Marks?

Ans. Check SSC GD Marks From ssc.nic.in Website.

Q. When SSC GD Marks Released?

Ans. SSC GD Marks Have Been Released on 08 May 2023.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock