Sainik School Answer Key 2024 Download सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 6th And 9th क्लास आंसर की यहां से डाउनलोड करें

dailyeducation

Administrator
Staff member
Sainik School Answer Key 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की (AISSEE Answer Key 2024) आज 25 फरवरी 2024 को रिलीज कर दी गई है. एनटीए की ओर से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल में Class 6th And Class 9th में एडमिशन हेतु आयोजित की गई परीक्षा की ओएमआर शीट और आंसर की (Sainik School Entrance Exam Answer Key OMR Sheet) सैनिक स्कूल की अधिकारिक वेबसाइट- exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर अपलोड हुई है.

इस साल जो छात्र-छात्राएं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे क्लास 6th एवं 9th के एडमिशन एग्जाम की ओएमआर शीट और आंसर की (Sainik School Class 6th, 9th OMR Sheet & Answer Key 2024) एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जरिए चेक कर सकते है. Sainik School Answer Key OMR Sheet Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिए हैं.



Sainik School Answer Key 2024 Direct Link
Class Name Link
Class 6th
Class 9th

सैनिक स्कूल एडमिशन एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए परीक्षार्थियों को 25 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन दिन का समय दिया गया है. यदि किसी अभ्यर्थी को आंसर की पर आपत्ति हो तो, वह निर्धारित तिथि की समयावधि में ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है. इसके लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न और प्रति उत्तर के लिए 100/- रुपए शुल्क ऑनलाइन जमा करवानी होगी.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (Sainik School Entrance Exam) का आयोजन गत 28 जनवरी को किया गया था. क्लास छठी और नवमी दोनों कक्षाओं के लिए एक ही दिन में यह परीक्षा ऑफलाइन (पेन/पेपर) मोड में आयोजित हुई थी. क्लास छठी के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई, जबकि क्लास नवमी के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे के बीच ली गई थी.

Sainik School Answer Key Kaise Download Kare? (How to Download Sainik School Answer Key 2024)

  1. Sainik School Answer Key Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘Latest News’ सेक्शन में Display of Responses And Answer Keys-AISSEE 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्यूरिटी पिन डालकर Login करें.
  4. फिर Answer Key विकल्प पर प्रेस करें.
  5. यहां View Challenge Answer Key पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीन पर Sainik School Answer Key ओपन हो जाएगी.
  7. Print पर क्लिक करकें AISSEE Answer Key Download कर लें.

Sainik School Entrance Exam Answer key 2024 Important Dates

AISSEE 2024 Important Dates
Application Start Date 07 November 2023
Application Last Date 20 December 2023
Correction Date 22 to 24 December 2023
Admit Card Release Date 17 January 2024
Exam Date 28 January 2024
Answer Key Release Date 25-02-2024
Answer Key Challenge Date 25 to 27 February 2024
Result Release Date March 2024

Sainik School Entrance Exam Answer key 2024 Important Links

AISSEE 2024 Important Links
Official Website
Official Notification
Answer Key Download Link
Answer Key Notice
Telegram Channel

Questions About Sainik School Answer key 2024 Class 6 And Class 9

Q. Sainik School Answer key 2024 Kab Aayegi?

Ans.
सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम आंसर की आज 25 फरवरी 2024 को रिलीज कर दी गई है.

Q. Sainik School Answer key 2024 Download Kaise Kare?

Ans.
सैनिक स्कूल आंसर की फिसियल वेबसाइट- exams.nta.ac.in/AISSEE/ से चेक कर सकते है.

Q. Sainik School Answer Key 2024 Challenge Last Date Kya Hai?

Ans.
सैनिक स्कूल आंसर की पर आपत्ति दर्ज हेतु 27 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित है.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock