REET Mains Final Answer Key 2023 Check: थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की यहां चेक करें

dailyeducation

Administrator
Staff member
Rajasthan 3rd Grade Teacher Answer Key 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 18 मार्च को थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र और आंसर की जारी कर दी थी. वहीं आज फाइनल आंसर की जारी की है. लेवल-1 और लेवल-2 के क्वेश्चन पेपर और आंसर की (REET Mains Answer Key & Question Paper) आरएसएमएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. क्वेश्चन पेपर और आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे सारणी में डायरेक्ट लिंक दे दिए गए. अभ्यर्थी लेवल-1 और लेवल-2 के सब्जेक्ट वाइज क्वेश्चन पेपर और आंसर की (3rd Grade Answer Key & Question Paper Subject Wise) चेक कर सकते हैं.

RSMSSB 3rd Grade Answer Key 2023 (Level-1 And Level-2)

REET Mains Answer Key 2023
Subejct Answer Key Link Final Answer Key Link Question Paper Link
Level 1
Social Studies
Science Mathematics
English
Urdu
Punjabi
Sindhi
Hindi
Sanskrit

आरएसएमएसएसबी द्वारा जारी की गई ऑफिसियल आंसर की पर 20 मार्च से 22 मार्च तक आपत्ति दर्ज की जाएगी. अभ्यर्थी आंसर की से क्वेश्चन पेपर का मिलान कर लें. यदि किसी अभ्यर्थी को इस ऑफिसियल आंसर की पर आपत्ति है, तो वे प्रत्येक आपत्ति की निर्धारित शुल्क 100/- रुपए जमा कर ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है. अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या एवं उत्तर के विकल्पों के क्रम आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें. प्रारंभिक आंसर की पर आपत्तियां दर्ज होने के बाद बोर्ड द्वारा फाइनल आंसर की रिलीज की जाएगी.

राज्य में लेवल-1 और लेवल-2 के लिए थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को हुआ था. यह परीक्षा प्रति दिन दो शिफ्ट में आयोजित करवाई गई थी. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रखा गया, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक ली गई. प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) के लिए लेवल 1 की परीक्षा एकल पारी में 25 फरवरी को एक ही दिन में करवा ली गई थी. वहीं अपर प्राइमरी स्तर ((कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) हेतु लेवल 2 की परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी.

REET Mains Answer Key Kaise Download Kare?

  • थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘News Notification’ का ऑप्शन चुनें.
  • अगले पेज में Subject Wise Master Question Paper और Answer Key के लिंक दिए हुए है.
  • अभ्यर्थी अपने सब्जेक्ट के अनुसार मास्टर प्रश्न पत्र और आंसर की डाउनलोड कर लें.

Rajasthan 3rd Grade Teacher Vacancy 2022-23


RSMSSB 3rd Grade Teacher Vacancy Post Details: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राज्य में लेवल-1 और लेवल-2 हेतु तृतीय श्रेणी शिक्षकों के कुल 48000 पद भरेगा. जिसमें प्राथमिक विद्यालयों में लेवल-1 के 21000 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लेवल-2 के 27000 पद भरे जाएंगे. विषयवार पदों का विवरण नीचे सारणी में दे दिया गया है.

3rd Grade Teacher Post Wise Details
Level Subject Total Post
Level-1 3rd Grade Primary Teacher 21000
Level-2 English 8782
Hindi 3176
Science & Mathematics 7435
Social Studies 4712
Sanskrit 1808
Urdu 806
Sindhi 9
Punjabi 272
Total Post 27000

The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock