Rajasthan Police Physical Result 2024 Out: यहां से देखें राजस्थान पुलिस का रिजल्ट

dailyeducation

Administrator
Staff member
Rajasthan Police Physical Test Result 2024: राजस्थान पुलिस विभाग में निकलीं कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के रिजल्ट (Rajasthan Police Result) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का परिणाम (Rajasthan Police Constable Result 2024) आज 24 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल टेस्ट (Rajasthan Police Physical Test 2024) हुआ है, जिसका परिणाम (Rajasthan Police Physical Result) ऑफिसियल वेबसाइट- police.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. आपकी सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे रिजल्ट चेक (Rajasthan Police Result Check) करनें का डायरेक्ट लिंक (Rajasthan Police Result Direct Link) दे दिया गया है.

Rajasthan Police Constable Physical Result 2024 Direct Link
District Name/ Unit Name Result Link
Police Telecommunication
Ajmer
GRP Ajmer
Alwar
Baran
Banswara
Barmer
Bhilwara
Bhiwadi
Bharatpur
Bikaner
Bundi
Chittorgarh (Non-TSP)
Chittorgarh (TSP)
CID IB (Non-TSP)
CID IB (TSP)
Dausa
Dholpur
Dungarpur
Hanumangarh
Jaipur Commissionerate
Jaipur Rural
Jaisalmer
Jalore
Jhalawar
Jhunjhunu
Jodhpur Commissionerate
Karauli
Kota City
Kota Rural
Nagaur
Pali (Non-TSP)
Pali (TSP)
Rajsamand (Non-TSP)
Rajsamand (TSP)
Shri Ganganagar
Sikar
Sirohi (Non-TSP)
Sirohi (TSP)
Tonk
Udaipur

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता/ मापतौल (PET/PST) परीक्षा 27 से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर में फिजिकल टेस्ट का आयोजन होगा. जोधपुर और जयपुर में 2-2 फिजिकल टेस्ट के सेंटर होंगे, जबकि अन्य जगह 1-1 ही फिजिकल टेस्ट का सेंटर रहेगा. जोधपुर में राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, मंडोर रोड़ और सब्सिडियरी ट्रेनिंग सेंटर बीएसएफ, बालसमंद, मंडोर रोड़ में फिजिकल टेस्ट का सेंटर होगा. जयपुर में श्री प्रताप यादव, चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर और राजस्थान पुलिस अकादमी स्टेडियम, नेहरु नगर में फिजिकल टेस्ट होगा.

अजमेर में ग्रुप सेंटर-1 सीआरपीएफ, हरीश चन्द्र स्टेडियम, गुलाब बाड़ी रोड़ में सेंटर होगा. भरतपुर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, जयपुर रोड़ में सेंटर होगा. बीकानेर में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, श्रीगंगानगर रोड में सेंटर बनाया गया है. वहीं कोटा में महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, नयापुरा में सेंटर स्थापित किया गया है.

Rajasthan Police Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check Rajasthan Police Result 2024)

  1. Rajasthan Police Constable Physical Result Check करनें के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Result’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब Police Constable Physical Test Result पर क्लिक करें.
  4. यहां अपने जिलें पर प्रेस कर दें.
  5. स्क्रीन पर Rajasthan Police Constable Physical Result ओपन हो जाएगा.

Rajasthan Police Recruitment 2023 Detail


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के जरिए कुल 3578 पदों को भरा जाएगा. भर्ती में नॉन-टीएसपी क्षेत्र में 3240 पद और टीएसपी क्षेत्र में 338 पद है. नॉन-टीएसपी क्षेत्र के अजमेर में 96, अलवर में 108, बारां में 68, बाड़मेर में 159, भरतपुर में 116, भीलवाड़ा में 88, भिवाड़ी में 17, बीकानेर में 53, बूंदी में 155, चितौड़गढ़ में 125, सीआईडी आईबी में 54, दौसा में 111, धौलपुर में 77, जीआरपी अजमेर में 12, हनुमानगढ़ में 19, जयपुर कमिश्नरेट में 53, जयपुर ग्रामीण में 82, जैसलमेर में 35, जालौर में 12, झालावाड़ में 208, झुंझुनू में 95, जोधपुर कमिश्नरेट में 139, करौली में 3, कोटा सिटी में 111, कोटा ग्रामीण में 136, नागौर में 115, पाली में 93, पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन में 417, राजसमंद में 134, श्रीगंगानगर में 23, सीकर में 118, सिरोही में 71, टोंक में 106 और उदयपुर में 31 पद है.

Rajasthan Police Constable 2023 Non-TSP Area Vacancy Details
District Name/Unit Name GD Driver Mounted Band Dog Squad Total
Ajmer 82 09 05 0 0 96
Alwar 108 0 0 0 0 108
Baran 61 07 0 0 0 68
Barmer 145 14 0 0 0 159
Bharatpur 116 0 0 0 0 116
Bhilwara 67 21 0 0 0 88
Bhiwadi 0 0 07 10 0 17
Bikaner 39 14 0 0 0 53
Bundi 138 17 0 0 0 155
Chittorgarh 113 12 0 0 0 125
CID IB 46 0 0 0 08 54
Dausa 110 0 0 01 0 111
Dholpur 69 08 0 0 0 77
GRP Ajmer 0 12 0 0 0 12
Hanumangarh 0 13 03 03 0 19
Jaipur Commissionerate 0 48 05 0 0 53
Jaipur Rural 64 17 0 01 0 82
Jaisalmer 0 33 0 02 0 35
Jalore 0 10 0 02 0 12
Jhalawar 189 19 0 0 0 208
Jhunjhunu 95 0 0 0 0 95
Jodhpur Commissionerate 113 17 09 0 0 139
Karauli 0 0 03 0 0 03
Kota City 96 11 04 0 0 111
Kota Rural 136 0 0 0 0 136
Nagaur 104 11 0 0 0 115
Pali 82 0 0 11 0 93
Rajsamand 120 11 03 0 0 134
Shri Ganganagar 0 21 02 0 0 23
Sikar 118 0 0 0 0 118
Sirohi 71 0 0 0 0 71
Tonk 92 14 0 0 0 106
Udaipur 0 24 07 0 0 31
Constable Telecommunication 417 0 0 0 0 417
Total 3240

टीएसपी क्षेत्र में बांसवाडा में 151, चितौड़गढ़ में 7, सीआईडी आईबी में 25, डूंगरपुर में 56, पाली में 31, राजसमंद में 5 और सिरोही में 63 पद है.

Rajasthan Police Constable 2023 TSP Area Vacancy Details
District Name/Unit Name GD Driver Band Total
Banswara 141 10 0 151
Chittorgarh 07 0 0 7
CID IB 25 0 0 25
Dungarpur 54 02 0 56
Pali 29 02 0 31
Rajsamand 05 0 0 5
Sirohi 55 05 03 63
Total 338

Rajasthan Police Recruitment 2023 Physical Test Details


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट में दौड़ कुल 5 किमी की रहेगी. पुरुष कैंडिडेट्स को दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं महिला कैंडिडेट्स को 30 मिनट के निर्धारित समय में रेस पूरी करनी होगी. भूतपूर्व सैनिक, सहरिया कैंडिडेट और टीएसपी क्षेत्र के एससी तथा एसटी कैंडिडेट्स को 5 किमी रेस 30 मिनट में पूरी करनी होगी.

Rajasthan Police Constable Race 2023
Race: 5 KM
Gender Time
Male 25 Minutes
Female 35 Minutes
Ex-Serviceman 30 Minutes
Sahariya Candidates And SC/ST Candidates of TSP Area 30 Minutes

फिजिकल टेस्ट में हाइट, सीने और वजन का नाप-तोल होगा. पुरुष कैंडिडेट्स की हाइट 168 सेमी और महिला कैंडिडेट्स की हाइट 152 सेमी न्यूनतम होनी चाहिए. सहरिया जाति के मेल की हाइट 160 सेमी और सहरिया जाति के फीमेल की हाइट 145 सेमी होनी चाहिए. सीना सहरिया जनजाति के उम्मीदवारों का 74 सेमी बिना फुलाएं और फुलाएं हुए 79 सेमी होना चाहिए. वहीं सहरिया के अतिरिक्त सभी वर्ग के मेल कैंडिडेट्स का सीना फुलाएं हुए 86 सेमी और बिना फुलाएं हुए 81 सेमी होना चाहिए. सीने का नाप महिलाओं का नहीं लिया जाएगा. वजन सहरिया जनजाति की महिलाओं का 43 किलो और इसके अलावा दूसरी सभी कैटेगरी की महिलाओं का 47.5 किलोग्राम न्यूनतम वजन होना चाहिए. वजन पुरुष अभ्यर्थियों का नहीं तोला जाएगा

Physical Test
Gender Height Chest Weight
Male 168 cms 81-86 cms --
Female 152 cms -- 47.5 KG
Sahariya Male 160 cms 74-79 cms --
Sahariya Female 145 cms -- 43 KG

Rajasthan Police Recruitment 2023 Selection Process


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया (Rajasthan Police Constable Selection Process) कुल 4 चरणों के अंतर्गत संपन्न होगी. प्रथम चरण में फिजिकल टेस्ट (Rajasthan Police Physical Test) होगा. फिजिकल टेस्ट (Rajasthan Police Constable Physical Test) में सफल कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. लिखित परीक्षा के बाद प्रोफिसिएन्सी टेस्ट होगा, जिसमें पोस्ट अनुसार ड्राइविंग टेस्ट, बैंड टेस्ट, माउंटेड टेस्ट और डॉग स्क्वाड टेस्ट होगा. फेज 4 में मेरिट लिस्ट जारी करकें मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

  • Phase 1: Physical Test (PET/PST)
  • Phase 2: CBT Exam (Online Examination)
  • Phase 3: Proficiency Test
  • Phase 4: Merit List, Medical Examination And Document Verification

Rajasthan Police Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 07-08-2023
Application Last Date 27-08-2023
Correction Date 28 to 30 August 2023
Physical Date 27 to 30 December 2023
15 Guna List Release Date 11-12-2023
Admit Card Release Date 19-12-2023
Result Release Date 27-02-2024

Rajasthan Police Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website
Official Notification
Vacancy Details
Physical Date Notice
15 Guna List
Admit Card
Result
Telegram Channel

Questions About Rajasthan Police Result 2024

Q. Rajasthan Police Physical Result 2024 Kab Aayega?

Ans.
Rajasthan Police Result Date 27 फरवरी 2024 है.

Q. Rajasthan Police Result Kaise Dekhe?

Ans.
Rajasthan Police Result ऑफिसियल वेबसाइट- police.rajasthan.gov.in से देखें.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock