Rajasthan CET 12th Level Answer Key 2023 PDF Download: राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल आंसर की यहां से चेक करें

dailyeducation

Administrator
Staff member
Rajasthan CET 12th Level Answer Key 2023 PDF Download: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की ऑफिसियल आंसर की (RSMSSB CET 12th Level Answer Key 2023) शुक्रवार, 31 मार्च को जारी कर दी है. राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की (CET 12th Level Answer Key 2023) और मास्टर प्रश्न पत्र (CET 12th Level Question Paper) अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए गए हैं. CET Answer Key Download करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिए गए हैं. अभ्यर्थी डायरेक्ट लिंक से आंसर की और प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajasthan CET Senior Secondary Level Answer Key PDF Download Link
4 February 1st Shift
4 February 2nd Shift
5 February 1st Shift
5 February 2nd Shift
11 February 1st Shift
11 February 2nd Shift

अभ्यर्थी उत्तर कुंजी से मास्टर प्रश्न पत्र में शामिल प्रश्नों का मिलान कर लें. यदि किसी अभ्यर्थी को इस ऑफिसियल आंसर की पर आपत्ति हो तो, वह 03 अप्रैल की मध्य रात्रि 1.00 बजे से 03 अप्रैल की मध्य रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है. अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न और प्रति उत्तर के लिए निर्धारित शुल्क 100/- जमा करवानी होगी.

राज्य में सीनियर सेकेंडरी स्तर की समान पात्रता परीक्षा/Common Eligibility Test (CET Senior Secondary Level 2023) का आयोजन 4, 5 और 11 फरवरी को किया गया था. सीईटी 12th लेवल का एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था. सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक फर्स्ट शिफ्ट का पेपर लिया गया. वहीं दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सेकंड शिफ्ट का एग्जाम आयोजित किया गया था. आरएसएम्एसएसबी द्वारा राज्य में फर्स्ट बार आयोजित सीनियर सेकेंडरी लेवल के सीईटी एग्जाम हेतु कुल 16 लाख 33 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. राज्य में सीईटी का एग्जाम अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक एवं उदयपुर जिला मुख्यालयों पर आयोजित किया गया.

इस सीईटी परीक्षा की वैधता एक वर्ष के लिए रखी गई है, अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम आने के बाद एक साल तक कुल सात विभागों में अलग-अलग पदों हेतु आयोजित होने वाली भर्ती के लिए आवेदन कर सकेगा. सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के जरिए राज्य में वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड द्वितीय, जमादार ग्रेड द्वितीय और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी.

Rajasthan CET Answer Key 2023 Kaise Download Kare?

  • CET Senior Secondary Level Answer Key Check करने के लिए सबसे पहले राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘News Notification’ के ऑप्शन का चयन करें
  • अगले पेज में ‘Candidate corner’ सेक्शन में Answer Key के ऑप्शन को चुनें.
  • अब यहां से Common Eligibility Test (Sr. Sec. Level) Answer Key डेट एंड शिफ्ट वाइज डाउनलोड कर लें.

RSMSSB CET 12th Level 2022-23 Important Dates

CET 12th Level Important Dates
Application Start Date 12 October 2022
Application Last Date 11 November 2022
Admit Card Release Date 27 January 2023
Exam Date 4, 5 & 11 February 2023
Answer Key Release Date 31 March 2023
Answer Key Challenge Date 03 April to 04 April 2023
Result Release Date Available Soon

RSMSSB CET 12th Level 2022-23 Important Links

CET 12th Level Important Links
Official Website
Official Notification
Answer Key Download Link
Question Paper Download Link
Telegram Channel

Question About CET 12th Level 2022-23

Q. CET Answer Key (Senior Secondary Level) Kab Aayegi?

Ans. सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल आंसर की 31 मार्च को रिलीज कर दी गई है.

Q. Rajasthan 12th Level CET Answer Key Kaise Dekhe?

Ans.
सीईटी 12th लेवल की आंसर की ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां बताए प्रोसेस के अनुसार डाउनलोड कर सकते है.

Q. Rajasthan 12th Level CET Result Kab Aayega?

Ans.
सीईटी 12th लेवल का रिजल्ट अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock