PTET Answer Key 2023 Download: यहां से डाउनलोड करें पीटीईटी की आंसर की

dailyeducation

Administrator
Staff member
PTET Exam Answer Key 2023: गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा, राजस्थान द्वारा 4 वर्षीय बी.ए बी.एड और बी.एसी बी.एड और 2 वर्षीय बी.एड करने हेतु आयोजित की जा रही पीटीईटी 2023 की आंसर की आज 22 मई 2023 को जारी कर दी गई है. पीटीईटी 2 वर्षीय और 4 वर्षीय पाठ्यक्रम की उत्तर कुंजी ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com पर अपलोड हुई है. उम्मीदवार अपनी आंसर की पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है. आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दे दिया है.

PTET Answer Key 2023 Direct Link
2 Year Course Answer Key
4 Year Course Answer Key

जीजीटीयू द्वारा प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2023 का आयोजन 21 मई, रविवार को किया जाएगा. एग्जाम एक शिफ्ट में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा 3 घंटे की ऑफलाइन मोड में होगी, अभ्यर्थियों को ओएमआर पर नीले अथवा काले पारदर्शी बॉल पेन से प्रश्न संख्या के अनुसार ही गोले को नीला अथवा काला करना होगा. पीटीईटी की परीक्षा राज्य के 1494 एग्जाम सेंटर पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने हेतु कुल 5 लाख 21 हजार 576 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है.

पीटीईटी एग्जाम के लिए सर्वाधिक जयपुर जिलें में एग्जाम सेंटर बनाएं गए है, जहाँ 67,931 कैंडिडेट्स परीक्षा देने पहुचेंगे. वहीं सबसे कम जैसलमेर और राजसमंद जिलें में 16 सेंटर गठित हुए है और यहाँ क्रमशः 4 हजार 5 सौ 40 स्टूडेंट्स और 4 हजार 7 सौ 30 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा अजमेर में 55, अलवर में 78, बाँसवाड़ा में 48, बाड़मेर में 65, भरतपुर में 73, भीलवाड़ा में 37, बीकानेर में 52, बूंदी में 22, चित्तौड़गढ़ में 17, चूरू में 45, डूंगरपुर में 48, जालौर में 39, झुंझुनू में 39, झालावाड़ में 25, जोधपुर में 97 और कोटा में 49 सेंटर बनाएं गए हैं.

वहीं नागौर में 36, पाली में 22, सवाई माधोपुर में 41, सीकर में 70, सिरोही में 21, श्री गंगानगर में 21, टोंक में 39, उदयपुर में 60, धौलपुर में 21, दौसा में 63, बारां में 30, राजसमंद में 16, हनुमानगढ़ में 39, करौली में 41 और प्रतापगढ़ में 23 परीक्षा केंद्र जीजीटीयू ने पीटीईटी 2023 के सफल संचालन हेतु बनाएं है.

PTET Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check PTET Answer Key 2023)

  • PTET Exam Answer Key Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ptetggtu.com पर जाएं.
  • होम पेज पर आ रहे 4 Year Course या 2 Year Course पर क्लिक करें.
  • अब Download Answer Key का बटन दबाएं.
  • स्क्रीन पर PTET Answer Key ओपन हो जाएगी.

The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock