NATA (नाटा) 2023 – आवेदन से लेकर काउन्सलिंग तक पूरी जानकारी

Educator

New member
NATA 2023 Hindi
नाटा (NATA 2023) आवेदन पत्र 13 मई 2023 तक भरे जा सकते है ।नाटा को वास्तुकला में नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट भी कहा जाता है। नाटा परीक्षा का आयोजन वास्तुकला की परिषद (COA) द्वारा वर्ष में तीन बार कराया जाता है। यह एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है जिसके द्वारा छात्रों को देश भर के वास्तुकला (Architecture) कोर्स में प्रवेश मिलता है। नाटा परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की अवधि वाले B. Arch कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। अभ्यर्थी NATA 2023 परीक्षा में प्राप्त अंको के माध्यम से देश के किसी भी निजी अथवा सरकारी आर्किटेक्चर कॉलेजों के B.Arch.पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से अभ्यर्थी नाटा (NATA 2023) परीक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

NATA 2023 अधिसूचना – आवेदन पत्र आरम्भ


newicon
नाटा (NATA 2023) आवेदन पत्र 13 मई 2023 तक भर सकते है ।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ

newicon
नाटा (NATA 2023) प्रवेश पत्र 18 अप्रिल 2023 से जारी कर दिए जाएँगे ।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ

NATA 2023 परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है। यह परीक्षा 21 अप्रिल 2023 (1 चरण), 28 मई 2023 (2 चरण) और 9 जुलाई 2023 (3 चरण)।अधिक जानकारी के लिए यहाँ

Get latest news & updates about NATA 2023 via SMS and e-mail, by entering your details below:
Please wait...


NATA 2023 परीक्षा तिथियाँ​


यहाँ पर नाटा 2023 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ ( ) दी गयी हैं:

प्रथम सेशन:​

कार्यक्रमतिथियाँ 2023
आवेदन पत्र आरम्भ20 मार्च 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि13 एप्रिल 2023
इमिज अपलोड करने की अंतिम तिथि13 एप्रिल 2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि13 एप्रिल 2023
कॉन्फ़र्मेशन पेज का प्रिंटाउट निकलने की अंतिम तिथि14 एप्रिल 2023
आवेदन पत्र में सुधार8 – 10 एप्रिल 2023
प्रवेश पत्र जारी18 एप्रिल 2023
परीक्षा तिथि21 एप्रिल 2023
परीक्षा फल जारी30 एप्रिल 2023

दूसरा सेशन:​

कार्यक्रमतिथियाँ 2023
आवेदन पत्र आरम्भ20 मार्च 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि13 मई 2023
कॉन्फ़र्मेशन पेज का प्रिंटाउट निकलने की अंतिम तिथि16 मई 2023
आवेदन पत्र में सुधार9 – 13 मई 2023
प्रवेश पत्र जारी21 मई 2023
परीक्षा तिथि28 मई 2023
परीक्षा फल जारी5 जून 2023

तीसरा सेशन:​

कार्यक्रमतिथियाँ 2023
आवेदन पत्र आरम्भ20 मार्च 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि24 जून 2023
इमिज अपलोड करने की अंतिम तिथि24 जून 2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि24 जून 2023
कॉन्फ़र्मेशन पेज का प्रिंटाउट निकलने की अंतिम तिथि27 जून 2023
आवेदन पत्र में सुधार20 – 24 जून 2023
प्रवेश पत्र जारी2 जुलाई 2023
परीक्षा तिथि9 जुलाई 2023
परीक्षा फल जारी17 जुलाई 2023

NATA आवेदन पत्र 2023 (Application form)​

  • छात्र नाटा परीक्षा के लिए पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं।
  • नाटा आवेदन पत्र ( ) 20 मार्च 2023 से भरने आरम्भ हो गये है ।
  • छात्रों को आवेदन पत्र में अपना व्यक्तिगत, शैक्षिक, आवास तथा अन्य विवरण भरना होगा।
  • छात्रों को अपने स्कैन किये हुए पासपोर्ट आकर के फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर की फोटो अपलोड करनी होगी।
  • छात्रों को आवेदन पत्र पूरा करने के लिए पहले आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा करना होगा।
  • छात्रों को आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी को ऑफलाइन माध्यम द्वारा भेजने की आवश्यकता नहीं है।

आवेदन शुल्क:​


छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग द्वारा कर सकते है। अभ्यर्थियों को NATA 2023 परीक्षा में भाग लेने के लिए निम्न प्रकार से आवेदन शुल्क जमा करना होगा:

Application Fee for NATA – 2023In India (Fee in ₹)Outside India (Fee in ₹)
General/OBC (NCL)SC/ST/PwDTransgender
MaleFemaleMaleFemale
Fee for any Individual Test (Test 1 Or Test 2 Or Test 3)2000150015001500150010000
Fee for any Two Tests (Test 1 & Test 2 Or Test 2 & Test 3 Or Test 1 & Test 3)4000300030003000300020000
Combined Fee of Test 1, 2 and 35400405040504050405027000
Processing charges and Goods & Service Taxes (GST) are to be borne by the candidate, as applicable.
NATA 2023 आवेदन पत्र कैसे भरें –

आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)


छात्र, नाटा पंजीकरण करने से पहले अपनी पात्रता ( ) ज़रूर जाँच कर लें जो इस प्रकार से है:

  • आयु सीमा: नाटा परीक्षा के आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं हैं।
  • नाटा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधार नंबर आवश्क है|
  • शैक्षिक योग्यता: छात्रों को 12 और समकक्ष परीक्षा, 10+2 डिपलोमा या International Baccalaureate डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उतीर्ण करना आवश्यक है।
  • 12 परीक्षा में पड़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
  • विषय: छात्रों के पास 12 और समकक्ष परीक्षा में गणित विषय होना आवश्यक है।

परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)


NATA 2023 परीक्षा पैटर्न ( ) निम्नानुसार होगा:

  • परीक्षा मोड: नाटा परीक्षा को ऑनलाइन के माध्यम से कराया जाएगा।
  • परीक्षा अवधि: इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी (10:30 AM to 1:30 PM)।
  • प्रश्नों का प्रकार: प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय (MCQs) तथा संख्यात्मक प्रकार के प्रश्न सम्मिलित होंगे।
  • प्रश्नों की संख्या: इस परीक्षा में कुल 125 प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • कुल अंक: यह परीक्षा कुल 200 अंक की होगी।
  • अंकन योजना: गणित तथा जनरल एप्टीट्यूड के भाग में छात्रों को प्रत्येक सही उत्तर होने पर 1/2/3 अंक प्राप्त होंगे।
  • नकारात्मक अंकन: इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • क्वालीफाइंग अंक: छात्रों को बहुविकल्पीय भाग में 130 में से 30 अंक तथा ड्राइंग भाग में 80 में से 20 अंक लाना अनिवार्य है |
विषयअंक
चरण A (90 मिनट)
गणित40
जनरल एप्टीट्यूड80
चरण B (90 मिनट)
A 4 आकार के कागज में दो सेट चित्रकारी80

नाटा पाठ्यक्रम (NATA Syllabus)


नाटा परीक्षा के पाठ्यक्रम ( ) में विभिन्न विषय सम्मिलित होंगे जैसे गणित, चित्रकारी तथा जनरल एप्टीट्यूड विषय। परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को सबसे पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम नाटा 2023 के सूचना पत्रिका (Information Bulletin) के माध्यम से देख पाएँगे।

परीक्षा की तैयारी (Preparation Tips)

  • छात्रों को नाटा परीक्षा की तैयारी ( ) के लिए अपने ड्राइंग और रचनात्मक कौशल में ध्यान देना चाहिए।
  • परीक्षा की तैयारी पाठ्यक्रम के अनुरूप करें।
  • एक उचित समय सारणी बनाये तथा प्रत्येक विषय के लिए बराबर समय दें।
  • परीक्षा के प्रारूप तथा पाठ्यक्रम का अच्छे से विश्लेषण करें।
  • परीक्षा की तैयारी के लिए सही पुस्तको तथा अध्ययन सामग्री का चयन करें।
  • परीक्षा की तैयारी के समय तनाव बिलकुल न रखें तथा संतुलित आहार लें।

NATA प्रवेश पत्र 2023 (Admit Card)


छात्र नाटा परीक्षा का प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम के द्वारा डाउनलोड कर पायंगे । नाटा प्रवेश पत्र ( ) 18 अप्रिल (1 चरण), 21 मई (2 चरण) और 2 जुलाई (3 चरण) को जारी किया जायँगा । अभ्यर्थी NATA 2023 की अधिकारिक वेब्सायट पर लॉगिन कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है ।

नाटा परीक्षा के प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, अनुक्रमांक संख्या, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र तथा परीक्षा से सम्बंधित अन्य जानकारियां लिखी होंगी। छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो ID प्रमाण पत्र भी परीक्षा केंद्र में लाना होगा।

NATA परीक्षाफल 2023 (NATA Score Card)


नाटा परीक्षा फल ( ) 30 अप्रिल 2023 (1 चरण), 5 जून 2023 (2 चरण) और 17 जुलाई 2023 (3 चरण) से घोषित किया जायगा । छात्र अपना परीक्षा फल की जाँच ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट के द्वारा कर सकते है । परीक्षा फल को तीन प्रारूपों में घोषित किया जाएगा जैसे 200 में से प्राप्त किये हुए अंक, मेरिट सूचि तथा पर्सेंटाइल अंक। छात्र अपने पास परीक्षा फल की फोटोकॉपी प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने तक सुरक्षित रखें।

Also Check:





NATA प्रवेश प्रक्रिया 2023 (Admission Process)


नाटा काउंसलिंग 2023 भाग लेने वाले संस्थानों तथा कॉलेजों द्वारा अलग से करायी जाएगी। वास्तुकला की परिषद (सी.ओ.ए.) द्वारा कोई काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित नहीं करायी जाएगी। नाटा परीक्षा का परीक्षा फल घोषित होने के बाद, अभ्यर्थी विभिन्न कॉलेजों में नाटा परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।नाटा परीक्षा के स्कोर कार्ड के द्वारा अभ्यर्थी 2023-2024 के सत्र में प्रवेश मिल सकता है। वास्तुकला में स्नातक (B. Arch) कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को अपने चुने हुए कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

अगर छात्र नाटा (NATA 2023) परीक्षा से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |

The post appeared first on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock