MPTET Varg 1 Result 2023: यहां से देखें एमपीटीईटी वर्ग का परिणाम | MPTET Result

dailyeducation

Administrator
Staff member
MPTET Varg 1 Result 2023 Link: मध्य प्रदेश एम्प्लोयी सेलेक्शन बोर्ड (MPSEB) द्वारा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट वर्ग 1 की ऑफिसियल उत्तर कुंजी रिलीज कर दी गई है. मध्य प्रदेश वर्ग 1 की आंसर की अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जारी हुई है. कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए हमने नीचे आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया हैं. उम्मीदवार अपनी आंसर की रोल नंबर और टीएसी कोड भरकर चेक कर सकते है.



मध्य प्रदेश हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि वर्ग 1 टेट की परीक्षा 1 से 11 मार्च 2023 तक चली थी. प्रत्येक दिन 2 शिफ्टों में एग्जाम आयोजित हुआ था. प्रथम शिफ्ट का समय सुबह 9 से 11:30 बजे तक था, जबकि दूसरी पाली का एग्जाम टाइम दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक था. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1.80 लाख आवेदन फॉर्म आएं थे.

The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock