MP Group 5 Admit Card 2023 Download: यहां से डाउनलोड करें एमपी ग्रुप-5 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड

dailyeducation

Administrator
Staff member
MPESB Group 5 Admit Card 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा ग्रुप-5 भर्ती परीक्षा की एग्जाम डेट और सिटी की जानकारी आज 18 जून 2023 को जारी कर दी गई है. एमपी ग्रुप 5 भर्ती की एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी डिटेल्स एमपीईएसबी की अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर रिलीज हुई है. उम्मीदवार परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर की जानकारी आवेदन संख्या और जन्म तिथि की सहायता से चेक कर सकते है. हमने आपकी सुविधा के लिए मध्य प्रदेश ग्रुप 5 एग्जाम डेट और सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है. प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र एमपीईएसबी द्वारा परीक्षा से 3 दिन पहले ही उपलब्ध कराया जाएगा.



मध्य प्रदेश ग्रुप 5 भर्ती की परीक्षा 25 जून से 3 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. ग्रुप 5 का एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा. परीक्षा प्रत्येक दिन 2 पारी में आयोजित होगी. प्रथम पारी का समय सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा. प्रथम शिफ्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों हेतु एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग का समय प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक रहेगा.

सेकंड शिफ्ट दोपहर 3.00 बजे 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. दूसरी पारी के लिए रिपोर्टिंग टाइम 1.00 बजे से 2.00 बजे तक निर्धारित किया गया है.

MP Group 5 Vacancy 2023 Paper Code & Post Details
Post Name Paper Code No. of Vacancy
स्टाफ नर्स, मेल नर्स A 131
ए.एन.एम., मिडवाइट, मल्टीपर्पज वर्कर फीमेल B 2612
फार्मासिस्ट ग्रेड-2, औषधि संयोजन (कंपा.) C 563
प्रयोगशाला सहायक, लैब टेक्नीशियन, तकनीकी सहायक, टेक्नीशियन, स्लिप टेक्नीशियन D 378
कनिष्ठ रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर टेक्नीशियन, रेडियो ग्राफिक टेक्नीशियन E 174
ओ.टी. टेक्नीशियन, इंडोस्कोपिक टेक्नीशियन, यूरोडायनामिक टेक्नीशियन F 10
टी.बी. एंड चेस्ट हेल्थ विजिटर G 05
ओक्युपेशनल थेरेपिस्ट H 01
आप्टोमेट्रिस्ट, रिफ्रेक्शनिस्ट, नेत्र सहायक I 10
ई.सी.जी. टेक्नीशियन J 09
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी K 747
डेंटल टेक्नीशियन, डेंटल हाईजिनिस्ट L 12
प्रोस्थोटिक एंड औथोटिक टेक्नीशियन, प्रोस्थो टेक्नीशियन M 09
औथोपैडिक टेक्नीशियन N 03
स्पीच थेरेपिस्ट O 04
रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन P 19
डायलिसिस टेक्नीशियन Q 01
एनेस्थीसिया टेक्नीशियन R 06
ई.ई.की. टेक्नीशियन S 01
ड्रेसर, ड्रेसर ग्रेड-2, ड्रेस ग्रेड-3, लैब सहायक, डार्क रूम सहायक, ओ.टी. सहायक, पट्टी बंधक, लैब अटेंडेंट, ओ.टी. अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट T 155
कैथलेब टेक्नीशियन U 02
Total 4852

MP Group 5 Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download MP Group 5 Admit Card 2023)

  1. MP Group 5 Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर English या Hindi को सेलेक्ट कर MP Group 5 Admit Card पर क्लिक करें.
  3. अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पेपर कोड और कैप्चा कोड डालकर Search पर क्लिक करें.
  4. MP Group 5 Exam Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  5. ‘Print’ पर क्लिक करके MP Group 5 Admit Card 2023 Download कर लें.

MP Group 5 Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15-03-2023
Application Last Date 29-03-2023
Exam Date 25 June to 03 July 2023
Exam Date & City Release Date 18-06-2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam

MP Group 5 Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website
Official Notification
Paper Code Details
Exam City & Date
Admit Card
Telegram Channel

Questions About MP Group 5 Admit Card 2023

Q. MP Group 5 Admit Card Kab Aayega?

Ans. एमपी ग्रुप 5 की एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी 18 जून को जारी हो गई है. एडमिट कार्ड उम्मीदवार परीक्षा से 3 दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे.

Q. MP Group 5 Admit Card Kaise Nikale?

Ans. MP Group 5 Admit Card अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in से निकालें.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock