Jharkhand Board 9th Result 2023: यहां से चेक करें जैक 9वीं बोर्ड का रिजल्ट

dailyeducation

Administrator
Staff member
JAC 9th Class Result 2023: झारखंड अकादमिक काउंसिल द्वारा आज 6 जून को कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. नवमी कक्षा का परीक्षाफल जैक की ऑफिसियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर रिलीज किया गया है. एग्जाम में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट रोल कोड और रोल नंबर की सहायता से चेक कर सकते है. 9वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की सुविधा हेतु हमने नीचे रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.



9वीं बोर्ड की परीक्षा जैक द्वारा 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा राज्य के अलग-अलग सेंटर पर संचालित हुई थी. नौवी बोर्ड परीक्षा ओएमआर आधारित हुई थी. यह परीक्षा 5 अनिवार्य विषयों भाषा 1, भाषा 2, गणित, विज्ञान और सामजिक विज्ञान के लिए ही हुई थी. प्रत्येक विषय की बोर्ड परीक्षा का पेपर अधिकतम 40 अंक का निर्धारित किया गया था. वहीं 10 अंक प्रत्येक विषय में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों को दिए गए थे.

जैक बोर्ड द्वारा 11 अप्रैल को 9वीं के परीक्षार्थियों हेतु 2nd सिटिंग में भाषा-1 का हिंदी ‘अ’, हिंदी ‘ब’ और अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं 12 अप्रैल को 1st सिटिंग में गणित और विज्ञान विषय का पेपर लिया गया. इसी दिन 2nd सिटिंग में सामजिक विज्ञान और भाषा 2 का एग्जाम आयोजित किया गया था.

9वीं बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट सिटींग का समय प्रातः 9:45 AM से 1:00 PM तक था. वहीं सेकंड सिटिंग का टाइम दोपहर 2:00 PM से 5:15 PM से तक था. 11 अप्रैल को केवल सेकंड शिफ्ट में ही पेपर हुआ था, जबकि 12 अप्रैल को फर्स्ट और सेकंड दोनों शिफ्ट में एग्जाम संपन्न हुआ था. इसके अलावा स्टूडेंट्स को बोर्ड ने 15 मिनट प्रत्येक विषय में पेपर अध्ययन करने के लिए भी दिए थे.

JAC 9th Time Table 2023
Subject Exam Date Exam Time
Hindi 'A', Hindi 'B' & English 11-04-2023 2.00 PM to 5.15 PM
Mathematics & Science 12-04-2023 9.45 AM to 1.00 PM
Social Science & Second Language 12-04-2023 2.00 PM to 5.15 PM

JAC 9th Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check JAC 9th Result 2023)

  1. Jharkhand Board 9th Result Check करने के लिए झारखंड अकादमिक काउंसिल की अधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Click Here for JAC Exam Results पर प्रेस करें.
  3. अब 9th Examination Result लिंक पर क्लिक कर दें.
  4. यहां रोल कोड और रोल नंबर भरकर Submit करें.
  5. स्क्रीन पर JAC Class 9th Result ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके JAC 9th Marksheet Download कर लें.

झारखंड बोर्ड 9वीं कक्षा का रिजल्ट गत वर्ष 97.42 फीसदी रहा था. पिछले वर्ष 9वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 4.17 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. जिसमें 1.93 लड़के और 2.12 लाख लड़कियां थी.

JAC 9th Exam 2023 Important Dates

Important Dates
Exam Date 11 & 12 April 2023
Admit Card Release Date 05-04-2023
Result Release Date 06-06-2023

JAC 9th Exam 2023 Important Links

Important Links
Official Website
Time Table
Result
Telegram Channel

Questions About JAC 9th Result 2023

Q. JAC 9th Result 2023 Kab Aayega?

Ans. झारखंड 9वीं बोर्ड रिजल्ट आज 6 जून को घोषित हो गया है.

Q. JAC 9th Result Kaise Check Kare?

Ans. झारखंड बोर्ड का 9वीं रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in से देखें.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock