Bihar DElEd Admit Card 2023 Download: यहां से डाउनलोड करें बिहार डी.एल.एड का प्रवेश पत्र | Bihar DElEd Entrance Exam Admit Card

dailyeducation

Administrator
Staff member
Bihar DElEd Exam Admit Card 2023 Link: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (BSEB) द्वारा डी.एल.एड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र आज 28 मई 2023 को रिलीज कर दिया गया हैं. Bihar DElEd Entrance Exam Admit Card बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी हुआ हैं. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए हमने नीचे Bihar DElEd Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया हैं.



2 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में एडमिशन हेतु बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न एग्जाम सेंटरो पर ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. डीएलएड की परीक्षा तिथि 5 जून से 15 जून 2023 तक तय की गई है. इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा. वहीं उम्मीदवारों को अपने साथ कैलकुलेटर, धूप चश्मे, मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस आदि प्रतिबंधित वस्तुएं एग्जाम सेंटर के भीतर लाने की मनाही रहेगी. उम्मीदवारों को एग्जाम से 30 मिनट पूर्व सेंटर पर पहुँच जाना होगा, क्योकि एग्जाम के 30 मिनट पहले सेंटर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा.

अभ्यर्थी प्रवेश पत्र, एक फोटोयुक्त पहचान पत्र, बॉल पॉइंट पेन, पारदर्शी पानी की बोतल और हैण्ड सेनीटाइजर ही अपने साथ परीक्षा कक्ष में लेकर जा सकता हैं. छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर व जूते मोजे पहनकर एग्जाम सेंटर में प्रवेश नही कर पाएंगे. वहीं अभ्यर्थी स्लीपर चप्पल में ही एग्जाम हॉल में उपस्थित हो सकते है.

आपको बता दें कि डी.एल.एड एग्जाम का आयोजन प्रत्येक दिन 2 पाली में होगा. प्रथम शिफ्ट का टाइम सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा. फर्स्ट शिफ्ट के अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे रहेगा, जबकि गेट क्लोजिंग टाइम 9:30 बजे रहेगा. इसके अलावा द्वितीय पाली दोपहर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित होगी. इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम अपराह्न 1:30 बजे रहेगा. वहीं सेंटर का मुख्य गेट बंद होने का समय 2:30 बजे रहेगा.

Time 1st Shift 2nd Shift
Exam Time 10:00 AM to 12:30 PM 03:00 AM to 05:30 PM
Reporting Time 08:30 AM 01:30 PM
Gate Closing Time 09:30 AM 02:30 PM

Bihar DElEd Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download Bihar DElEd Admit Card 2023)

  1. Bihar DElEd Entrance Exam Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर आ रहे DElEd Joint Entrance Test 2023 Admit Card पर क्लिक कर दें.
  3. अब Application Number और Password डालकर Download का बटन दबाएं.
  4. फिर Admit Card सेक्शन को चुनें.
  5. स्क्रीन पर Bihar DElEd Admit Card ओपन हो जाएगा.
  6. ‘Print’ पर क्लिक करके बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

Bihar DElEd Entrance Exam 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 25-01-2023
Application Last Date 15-02-2023
Exam Date 05-05-2023 to 15-05-2023
Dummy Admit Card Release Date 10-03-2023
Admit Card Release Date 28-04-2023

Bihar DElEd Entrance Exam 2023 Important Links

Important Dates
Official Website
Official Notification
Exam Date Notice
Dummy Admit Card Download
Admit Card Download
Telegram Channel

Questions About Bihar DElEd Admit Card 2023

Q. Bihar DElEd Exam 2023 Kab Hoga?

Ans. Bihar DElEd Entrance Exam 5 जून से 15 जून 2023 तक होगा.

Q. Bihar DElEd Admit Card Kab Aayega?

Ans. Bihar DElEd Admit Card आज 28 मई को रिलीज हो गया है.

Q. Bihar DElEd Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. Bihar DElEd 2023 Admit Card Download ऑफिसियल वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in से करें.


The post first appeared on .
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock