1 स्विट्जरलैंड ने भारत का मोस्ट फेवर्ड नेशन दर्जा खत्म किया
स्विट्जरलैंड सरकार ने 13 दिसंबर को भारत से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया। MFN के तहत वर्ल्ड ट्रे़ड ऑर्गनाइजेशन (WTO) के अंतर्गत आने वाले सभी देश एक-दूसरे को मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा देते हैं। WTO संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की एक संस्था है, जिसमें 164 सदस्य देश हैं। स्विस सरकार के इस फैसले के बाद अब वहां काम करने वाली भारतीय कंपनियों को 1 जनवरी, 2025 से 10% ज्यादा टैक्स देना होगा। स्विट्जरलैंड ने डबल टैक्स अवॉइडेंस एग्रीमेंट (DTAA) के तहत भारत को MNF राष्ट्र का दर्जा दिया था। दो देश अपने नागरिकों और कंपनियों को डबल टैक्स से बचाने के लिए आपस में डबल टैक्स अवॉइडेंस एग्रीमेंट (DTAA) करते हैं। इसके तहत कंपनियों या व्यक्तियों को उनकी सर्विसेज या प्रोडक्ट्स के लिए दो अलग देशों में टैक्स नहीं देना पड़ता। 13 नवंबर को स्विट्जरलैंड की तरफ से कहा गया कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा है। दरअसल पिछले साल नेस्ले से जुड़े एक मामले में भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि DTAA तब तक लागू नहीं किया जा सकता जब तक कि इसे इनकम टैक्स एक्ट के तहत नोटिफाई न किया जाए। इस फैसले का मतलब था कि नेस्ले जैसी कंपनियों को अपने लाभांश पर ज्यादा टैक्स देना होगा। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि विदेशी संस्थाओं में या उनके लिए काम करने वाली कंपनियों और व्यक्तियों को डबल टैक्स न देना पड़े। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया। नेस्ले स्विट्जरलैंड की कंपनी है। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के वेवे शहर में है।
2 साउथ कोरिया में राष्ट्रपति हटाए गए
साउथ कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक-सोल के खिलाफ 14 दिसंबर को महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया। इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद राष्ट्रपति की शक्तियां तत्काल रूप से निलंबित हो गईं। अब प्रधानमंत्री हान डक-सू कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे। राष्ट्रपति यून ने इस महीने की शुरुआत में 3 दिसंबर की रात को देश में अल्पकालिक मार्शल लॉ लगा दिया था। हालांकि, भारी विरोध के बाद उन्होंने 6 घंटों के भीतर ही अपना फैसला वापस ले लिया था। मार्शल लॉ की घोषणा के बाद राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था। नेशनल असेम्बली में प्रस्ताव के पक्ष में 204 मत और विपक्ष में 85 मत पडे। महाभियोग चलाने के बाद अब प्रस्ताव को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। अगर 9 में से 6 जज राष्ट्रपति के खिलाफ फैसला सुनाते हैं तभी आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। महाभियोग होने के 60 दिनों के भीतर चुनाव कराने होते हैं।
3 फ्रांस के नए प्रधानमंत्री बने फ्रेंकोइस बायरू
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस्वा बायरू को देश के प्रधानमंत्री के रूप में नामित कर दिया। बता दें कि फ्रांस के दक्षिणपंथी और वामपंथी सांसदों ने पिछले हफ्ते ऐतिहासिक अविश्वास प्रस्ताव पर एक साथ मिलकर वोटिंग की थी, जिसके कारण प्रधानमंत्री माइकल बार्नियर और उनके कैबिनेट के सदस्यों को इस्तीफा देना पड़ा था। मैक्रों के मध्यमार्गी गठबंधन में महत्वपूर्ण साझेदार 73 साल के बायरू दशकों से फ्रांस की सियासत में अहम स्थान रखते रहे हैं। उनके सियासी अनुभव को देश में स्थिरता बहाल करने की कोशिशों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि नेशनल असेंबली में किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है।
4 ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की
ब्लूमबर्ग ने 13 दिसंबर को दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की। इनकी संपत्ति इस साल 34.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। कंज्यूमर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट चलाने वाला वॉल्टन परिवार लिस्ट में सबसे ऊपर है। ये परिवार पिछले साल दूसरे नंबर पर था। लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर UAE और कतर के शाही परिवार हैं। 8.45 लाख करोड़ की नेटवर्थ वाला अंबानी परिवार 8वें पायदान पर हैं। 3.5 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ भारत का ही मिस्त्री परिवार 23वें नंबर पर रहा। यह परिवार शापोरजी पलोनजी ग्रुप का मालिक है। दुनिया के टॉप-25 सबसे अमीर परिवारों की कुल संपत्ति 211 लाख करोड़ रुपए है। 70% से ज्यादा परिवार बीते कई सालों से इस सूची के टॉप-25 परिवारों में शामिल हैं।
5 स्वाद एटलस ने 2024-25 के शीर्ष खाद्य शहरों का खुलासा किया
खाना सांस्कृतिक अन्वेषण का एक महत्वपूर्ण पहलू है, और कई यात्री अपनी यात्रा में विशिष्ट खाद्य अनुभवों के लिए प्रसिद्ध गंतव्यों की तलाश करते हैं। इस संदर्भ में, स्वाद एटलस, एक प्रसिद्ध खाद्य और यात्रा गाइड, ने हाल ही में 2024-25 के लिए दुनिया के शीर्ष 10 बेहतरीन खाद्य शहरों की अपनी सूची का खुलासा किया है। इस सूची में यूरोपीय शहरों का दबदबा है, खासकर इटली से, जबकि भारत का मुंबई भी शीर्ष 5 में एक महत्वपूर्ण स्थान पर है, जो भारत की विविध खाद्य संस्कृति की वैश्विक मान्यता को दर्शाता है। शीर्ष 10 में रैंकिंग और प्रमुख व्यंजन:
- नेपल्स (इटली) – पिज्जा मार्घेरिता: रैंक 1, रेटिंग 4.8
- मिलान (इटली) – रिसोटो अला मिलानीज़े: रैंक 2, रेटिंग 4.7
- बोलोग्ना (इटली) – टैग्लिएटेल अला रागू: रैंक 3, रेटिंग 4.6
- फ्लोरेंस (इटली) – बिस्टेका अला फियोरेनटीना: रैंक 4, रेटिंग 4.6
- मुंबई (भारत) – वड़ा पाव: रैंक 5, रेटिंग 4.5
- रोम (इटली) – स्पैगेटी अला कार्बोमारा: रैंक 6, रेटिंग 4.5
- पेरिस (फ्रांस) – क्रीम ब्रूली: रैंक 7, रेटिंग 4.4
- वियना (ऑस्ट्रिया) – ज्विबेलरोस्टब्रेटन: रैंक 8, रेटिंग 4.4
- ट्यूरिन (इटली) – अग्नोलोटी: रैंक 9, रेटिंग 4.3
- ओसाका (जापान) – तकोयाकी: रैंक 10, रेटिंग 4.3
7 BOBCARD ने लॉन्च किया Tiara क्रेडिट कार्ड
BOBCARD ने TIARA क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जो एक प्रीमियम और महिला-केंद्रित पेशकश है। यह कार्ड आधुनिक महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है, जिसमें यात्रा, जीवनशैली, डाइनिंग, मनोरंजन और स्वास्थ्य जैसी श्रेणियों में ढेरों रिवॉर्ड्स दिए गए हैं। यह कार्ड महिलाओं को उनके वित्तीय प्रबंधन में मदद करता है, जबकि उनकी जीवनशैली पर कोई समझौता नहीं होता। पिंकाथॉन के लॉन्च इवेंट में मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर जैसे प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद रहीं। TIARA क्रेडिट कार्ड RuPay नेटवर्क द्वारा संचालित है और महिलाओं की वित्तीय स्वायत्तता के लिए एक गेम-चेंजर साबित होने का वादा करता है।
8 भावेश जैन को ट्रांसयूनियन सिबिल के एमडी एवं सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया
ट्रांसयूनियन सिबिल (TransUnion CIBIL) ने अपने नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में भावेश जैन की नियुक्ति की घोषणा की है। उन्होंने राजेश कुमार का स्थान लिया है, जिन्होंने पांच वर्षों तक इस पद पर काम करने के बाद इस्तीफा दिया। भावेश जैन, जो पिछले पांच वर्षों से TransUnion CIBIL में मुख्य राजस्व अधिकारी (Chief Revenue Officer) के रूप में कार्यरत थे, वित्तीय सेवाओं में दशकों का अनुभव लेकर आए हैं। उनकी नियुक्ति कंपनी के भारत में वित्तीय समावेशन और डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
9 ‘जॉय बांग्ला’ अब नहीं होगा बांग्लादेश का राष्ट्रीय नारा: सुप्रीम कोर्ट
‘जॉय बांग्ला’ अब बांग्लादेश का राष्ट्रीय नारा नहीं होगा। बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। बांग्लादेश हाईकोर्ट ने एक आदेश में बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के लोकप्रिय जॉय बांग्ला को देश का राष्ट्रीय नारा घोषित किया था।बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हाईकोर्ट के 10 मार्च 2020 के फैसले के खिलाफ दो दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अपील याचिका दायर की थी। मामले में मुख्य न्यायाधीश सैयद रेफात अहमद की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय पीठ ने आदेश पारित किया। आदेश में कहा गया कि राष्ट्रीय नारा सरकार के नीतिगत निर्णय का मामला है और न्यायपालिका इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती। सुनवाई में सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल अनीक आर हक ने कहा कि इस आदेश के बाद जॉय बांग्ला को राष्ट्रीय नारा नहीं माना जाएगा।
10 विश्व स्क्वैश टीम चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम ने प्लेऑफ में मेजबान हांगकांग चीन को दो-शून्य से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया
विश्व स्क्वैश टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम ने प्लेऑफ में मेजबान हांगकांग चीन को दो-शून्य से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया। भारत के वेलावन सेंथिलकुमार ने हेनरी लेउंग को तीन-दो से और अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को तीन-शून्य से हराया। नॉकआउट मुकाबले में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन, फ्रांस से मिली हार के कारण वह पदक की दौड़ से बाहर हो गई। दूसरी ओर, भारतीय महिला टीम अपने अंतिम मैच में फ्रांस पर दो-एक से जीत हासिल करने के बाद सातवें स्थान पर रही। अंजलि सेमवाल ने लॉरेन बाल्टायन को तीन-दो से हराया। भारत ने वर्ल्ड स्क्वैश टीम चैंपियनशिप में कभी पदक नहीं जीता है।
11 मोहम्मद आमिर ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आमिर ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। आमिर ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट और दिसंबर 2020 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से पहली बार रिटायरमेंट लिया था। आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। आमिर ने 62 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 71 विकेट लिए हैं, जबकि उनका बेस्ट 13 रन देकर 4 विकेट रहा था। इसके अलावा, उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट लिए, जबकि 61 वनडे मैचों में उन्होंने 81 विकेट हासिल किए।
12 बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर बैन
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 14 दिसंबर को बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगाया है। अब वे ECB के किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिबंध 10 दिसंबर से लागू किया गया है। शाकिल अल हसन 10 दिसंबर को लाफबॉरो यूनिवर्सिटी में हुए एक टेस्ट में फेल हो गए थे। निलंबन हटाने के लिए उन्हें फिर से टेस्ट देना होगा। दोबारा टेस्ट के लिए शाकिब की कोहनी का फैलाव निर्धारित 15-डिग्री सीमा से कम होना चाहिए। शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के सितंबर 2024 में इंडिया टूर के दौरान संन्यास का ऐलान किया था।
13 राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस भारत में सतत विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है और हर वर्ष 14 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिवस ऊर्जा दक्षता को अपनाने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने का संदेश देता है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस हमारे जीवन में ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका और इसके संरक्षण की जरूरत का स्मरण कराता है। वर्ष 1991 से शुरू इस दिवस को विद्युत मंत्रालय के तहत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) मनाता है, जो ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण के लिए राष्ट्र की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।