शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया

naveen

Moderator

1 शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया​


cu-20241203091703.jpg


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की तकनीकी समिति ने माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह मध्‍य प्रदेश का आठवाँ टाइगर रिजर्व होगा। शिवपुरी शहर के पास स्थित इस पार्क को 1958 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिला था। यह मुगल सम्राटों और महाराजाओं का शिकारगाह था।

2 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया​


cu-20241203092319.jpg


उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया है। इसे ‘महाकुंभ मेला जनपद’ के नाम से जाना जाएगा। यूपी में अब तक कुल 75 जिले थे, लेकिन अब 76 जिले हो गए हैं। यह निर्णय कुंभ मेले के प्रबंधन और प्रशासन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया। कुंभ और अर्ध कुंभ के मौके पर नए जिले की अधिसूचना जारी किए जाने की परंपरा है। इस वर्ष माघ मेले के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यह विचार सामने रखा था। प्रत्‍येक 12 वर्ष पर लगने वाला महाकुंभ अगले वर्ष 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी को संपन्‍न होगा। भारतीय संस्‍कृति के संवर्धन में महाकुंभ का विशिष्‍ट योगदान है।

3 4 से 6 दिसम्‍बर तक चेन्‍नई में आयोजित किया जा रहा है अंतर्राष्‍ट्रीय समुद्री सम्‍मेलन​


cu-20241203093021.jpg


इस वर्ष का अंतर्राष्‍ट्रीय समुद्री सम्‍मेलन 4 से 6 दिसम्‍बर तक चेन्‍नई में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्‍मेलन में नौवहन महानिदेशक श्‍याम जगन्‍ननाथन सम्‍मानित अतिथि होंगे। अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के प्रतिष्ठित वक्‍ता और पैनल सदस्‍य भविष्‍य के समुद्री परिदृश्‍य पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा में अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्‍पेन और एशिया प्रशात के देश भागीदारी करेंगे। यह सम्‍मेलन भारत में 15 वर्षों बाद आयोजित किया जाएगा। इस सम्‍मेलन में समुद्र की मौजूदा चुनौतियों और भविष्‍य के व‍िभिन्‍न घटनाक्रमों पर चर्चा होगी। इस सम्‍मेलन में विश्‍व के तीन सौ से अधिक प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे।

4 मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन रियाद में शुरू​


cu-20241203090915.jpg


मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन रियाद में शुरू हो गया है। इसमें वैश्विक नेता, नीति निर्माता और पर्यावरण विशेषज्ञ हिस्‍सा ले रहे हैं। दो से तेरह दिसंबर तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर में भूमि की गुणवत्‍ता में सुधार और सूखे से उबरने के काम में तेज़ी लाना है। सम्‍मेलन के दौरान रियाद ग्लोबल ड्रॉट रिजिलिएशन इनिशिएटिव की शुरुआत होगी। यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विभिन्‍न राष्ट्रों द्वारा सामूहिक रूप से सूखे की चुनौतियों का समाधान करने के तरीके को बदलने का प्रयास करता है। इसके साथ ही, सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव फोरम में हरित क्षेत्र के सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और व्यापारिक नेता हिस्‍सा लेंगे। सम्मेलन के दौरान छह से आठ दिसंबर तक हरित प्रौद्योगिकी पर दूसरा अंतर्राष्ट्रीय फोरम आयोजित किया जाएगा। इसमें पर्यावरण प्रौद्योगिकी और संरक्षण प्रथाओं में नवीनतम प्रगति की खोज पर केंद्रित अनेक सत्र होंगे। केन्‍द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने रियाद में भारतीय दूतावास में एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत पौधारोपण किया।

5 भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास बेंटोंग कैंप में शुरू​


cu-20241203090329.jpg


भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति का चौथा संस्करण मलेशिया के पहांग जिले के बेंटोंग कैंप में शुरू हुआ। यह अभ्यास 2 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। 78 कर्मियों वाली भारतीय टुकड़ी का प्रतिनिधित्व महार रेजिमेंट की एक बटालियन कर रही है। रॉयल मलेशियाई रेजिमेंट के द्वारा 123 कर्मियों वाली मलेशियाई टुकड़ी का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है । संयुक्त अभ्यास हरिमाऊ शक्ति एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो भारत और मलेशिया में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। पिछला संस्करण नवंबर 2023 में भारत के मेघालय में उमरोई छावनी में आयोजित किया गया था।

6 एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान​


cu-20241203090719.jpg


छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने पोस्ट में अब अभिनय की दुनिया से संन्यास लेने का ऐलान किया है। हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर वह खासा सुर्खियों में हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को संसद भवन परिसर में स्थित बालयोगी ऑडिटोरियम में गोधरा त्रासदी पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। 2002 के गोधरा कांड पर आधारित यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। उनकी एक्टिंग को हर फिल्म में सराहा जाता रहा है। इससे पहले, उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, जिसमें उन्होंने आईपीएस मनोज शर्मा का किरदार निभाया था, जो आर्थिक और शैक्षिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी अपने सपनों को पूरा करने में जी-जान लगा देते हैं।

7 एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप: भारत पहली बार कर रहा मेजबानी​


cu-20241203090123.jpg


कप्तान दीक्षा कुमारी की अगुआई वाली 25 सदस्यीय टीम बहुप्रतीक्षित 20 वीं एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप (एडब्ल्यूएचसी) 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी, जो मंगलवार को नई दिल्ली में शुरू होगी। भारत पहली बार एडब्ल्यूएचसी की मेजबानी कर रहा है और विश्व हैंडबॉल लीग (डब्ल्यूएचएल) द्वारा प्रस्तुत और एशियाई हैंडबॉल महासंघ द्वारा आयोजित इस आयोजन में एशियाई दिग्गजों के साथ आमने-सामने होगा।

8 पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी खिताब 2024 जीता​


cu-20241203092814.jpg


बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने 1 दिसंबर को सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया। वहीं, महिला युगल जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भी सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब अपने नाम किया। महिला एकल फाइनल मुकाबले में विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 18वें स्थान पर मौजूद पीवी सिंधु ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की 119वें स्थान की खिलाड़ी वू लुओ यू को सीधे गेम में 21-14, 21-16 से शिकस्त दी। इससे पहले उन्होंने 2017 और 2022 में भी यह खिताब जीता था। पुरुष एकल कैटेगरी के फाइनल में भारत के लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को सीधे गेमों में 21-6, 21-7 से हराकर खिताब जीता। त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चीन की बाओ ली जिन और ली कियान की जोड़ी को 21-18, 21-11 से हराकर ये खिताब हासिल किया। वहीं, मिश्रित युगल खिताबी मुकाबले में पेरिस 2024 ओलंपियन तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला को थाईलैंड की डेचापोल पुवारानुक्रोह और सुपिसरा पेवसम्प्रान से 21-18, 14-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा और भारतीय जोड़ी खिताब हासिल करने से चूक गई।
 
Top
AdBlock Detected

We get it, advertisements are annoying!

Sure, ad-blocking software does a great job at blocking ads, but it also blocks useful features of our website. For the best site experience please disable your AdBlocker.

I've Disabled AdBlock