1 विदेश मंत्री डॉ0 एस0 जयशंकर ने 18वें प्रवासी-भारतीय दिवस के लिए वेबसाइट का शुभारंभ किया
विदेशमंत्री सुब्रह्मणयम जयशंकर ने नई दिल्ली में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ 18वें प्रवासी भारतीय दिवस के लिए वेबसाइट का शुभारंभ किया। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन अगले वर्ष 8 से 10 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। डॉ. जयशंकर ने कहा कि जब भारत विभिन्न वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहा है, तो इससे निपटने में प्रवासी भारतीयों की ताकत देश को समर्थन और मजबूत आधार प्रदान कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रवासी भारतीय 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभाते रहेंगे।
2 भारत-रूस के बीच पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम के लिए समझौता हुआ
11 नवंबर को भारत और रूस के बीच एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर एक अहम समझौता हुआ है। भारत सरकार ने रूस से एडवांस पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने का निर्णय लिया है। ये डील भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और रूसी सरकार के नियंत्रण वाली हथियार एक्सपोर्टर कंपनी, रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (ROE) के साथ हुई है। इस समझौते के तहत रूस, भारत को पांत्सिर वैरिएंट के एयर डिफेंस सिस्टम की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करेगा और फिर दोनों मिलकर इसे डेवलप करेंगे। इस डील के तहत भारत का लक्ष्य मेक इन इंडिया इनीशिएटिव के तहत डिफेंस प्रोडक्शन में आत्मनिर्भरता हासिल करना है। पांत्सिर एक वर्सेटाइल मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जिसे आर्मी बेस और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को हवाई हमलों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ऑटोमेटिकली जमीन से हवा में मार करने वाली एंटी मिसाइल और एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम है, जिससे ये प्लेन-हेलीकॉप्टर, एयरक्राफ्ट, ड्रोन सहित सटीक मार करने वाले हथियारों और क्रूज मिसाइलों को भी नष्ट कर सकता है।
3 माइक वाल्ट्ज होंगे अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के कांग्रेसी माइक वाल्ट्ज को अपना नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाने की घोषणा की है। माइक वाल्ट्ज इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं। 50 वर्षीय वाल्ट्ज एक सेवानिवृत्त सेना कर्नल हैं। वह 2019 से अमरीका प्रतिनिधि सभा के सदस्य हैं।
4 एलिक्स डिडिएर फिल्स-एइम ने हैती के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली
एलिक्स डिडिएर फिल्स-एइम ने कैरेबियाई देश हैती के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के अपने भाषण में उन्होंने वर्तमान असुरक्षा के बीच व्यापक तैयारियां और निर्विरोध चुनाव आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्थिति अराजक है, लेकिन कुछ भी असंभव नहीं है। हैती बढ़ती सामूहिक हिंसा के कारण मानवीय और सुरक्षा संबंधी संकटों से जूझ रहा है।
5 पंजाब में आरपीएफ ने बाल तस्करी रोकने और महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए मिशन-नन्हे फरिश्ते और ऑपरेशन-मेरी सहेली चलाया
पंजाब में उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन के अंतर्गत पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के 262 रेलवे स्टेशनों पर जिम्मेदारी निभा रहा आरपीएफ मिशन-नन्हे फरिश्ते और ऑपरेशन-आहट के तहत ट्रेनों में बाल तस्करी रोकने के साथ-साथ ऑपरेशन-मेरी सहेली के तहत अकेली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया-एसओपी का सक्रिय रूप से पालन कर रहा है। हाल ही में, महिला और बाल विकास मंत्रालय ने रेलवे को आश्वासन दिया था कि महिलाओं और बच्चों के लिए रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के उसके प्रयासों में धन की कोई कमी नहीं होगी।
6 ने नई दिल्ली में ‘माँ-मदर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया
विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई दिल्ली में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस की उपस्थिति में ‘माँ–मदर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक केरल के राज्यपाल के अतिरिक्त सचिव डॉ. दवेंद्र कुमार धोडावत द्वारा लिखी गई है।
7 अमेजन ने बेंगलुरु में अपना पहला ‘अमेजन फ्यूचर इंजीनियर मेकरस्पेस’ लॉन्च किया
अमेजन ने 12 नवंबर को बेंगलुरु में अपना पहला ‘अमेजन फ्यूचर इंजीनियर मेकरस्पेस‘ लॉन्च करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य 2025 तक 4,000 से ज्यादा छात्रों को तकनीकी रूप से स्किल्ड बनाना है। ये प्रोग्राम निःशुल्क है। इस इनीशिएटिव का उद्देश्य 5वीं से लेकर 12वीं तक के वंचित छात्रों को लर्निंग प्रशिक्षण देना है। छात्रों कोइनोवेटिव टेक्नोलॉजिकल स्किल्स दी सिखाई जाएंगीं। सभी स्तरों के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग प्रोग्राम उपलब्ध हैं।
8 पाकिस्तानी बॉलर ‘नोमान अली’ और न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर ‘अमेलिया केर’ बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार, 12 नवंबर को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ‘ का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के स्पिनर बॉलर ‘नोमान अली’ को पुरुष वर्ग में, जबकि न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर ‘अमेलिया केर’ को महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन के लिए अक्टूबर महीने का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड मिला है।
9 पंकज आडवाणी को विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज आडवाणी को विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन बनने पर बधाई दी है। 39 वर्षीय आडवाणी ने शनिवार को कतर के दोहा में आईबीएसजी विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के दौरान अपना 28वां विश्व खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड के रॉबर्ट हॉल को हराया। यह जीत खेल में उनकी लगातार सातवीं विश्व खिताब जीत भी है।
10 ग्रैंड मास्टर अरविंद चिथंबरम ने लेवोन एरोनियन को हराकर चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स का खिताब जीता
शतरंज में, ग्रैंड मास्टर अरविंद चिथंबरम ने अमेरिकी ग्रैंड मास्टर लेवोन एरोनियन को कड़े मुकाबले में हराकर चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स का खिताब जीत लिया है। वहीं, चैलेंजर्स टाइटल टूर्नामेंट मुकाबले में ग्रैंड मास्टर वी. प्रणव अपराजित रहते हुए चैलेंजर्स का खिताब अपने नाम किया। मास्टर्स श्रेणी में शीर्ष स्थान के लिए त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। अरविंद ने पहले ब्लिट्ज प्ले-ऑफ में ग्रैंड मास्टर लेवोन एरोनियन को हराया और फिर दूसरे ब्लिट्ज मैच को काले मोहरों से ड्रा कराकर प्रतियोगिता का दूसरा खिताब अपने नाम किया। एमजीडी1 द्वारा आयोजित और तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित, चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2024 के लिए दो श्रेणियों-मास्टर्स और चैलेंजर्स खिताब के लिए मैच खेले गए।